Author Topic: अपील आर्थिक मदद-उत्तराखंड की पहली लोक गायिका ८० वर्षीय कबूतरी देवी बीमार  (Read 24060 times)

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
आज कबूतरी देवी का अल्ट्रासाउंड कराने के साथ ही पेट से निकाले गये सेल्स को टेस्ट के लिये भेजा गया है, दो-चार दिन में रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि आखिर कौनसी बीमारी है जो उन्हें परेशान किये हुए है............

चन्द्रशेखर करगेती

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
गीत सबने सुने, गुहार कोई नहीं सुनता

भाबर जन जाया बालम... गीत से सत्तर-अस्सी के दशक में खासी लोकप्रिय हुईं सुप्रसिद्ध कुमांऊनी लोक गायिका कबूतरी देवी की विडंबना तो देखिए आज वह खुद भाबर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सबको अपनी सुरीली आवाज से कायल बनाने वाली कबूतरी आज खुद ही सुनने में असमर्थ है। उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते पूरा शरीर में सूजन आ गई है। उनके लोक गीतों के प्रति एक जमाने में लोगों में खूब दीवानगी रही, लेकिन आज उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है। उपचार कराने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। सरकार की ओर से पिछले दिनों दी गई पचास हजार की राशि भी उनके इलाज के लिए नाकाफी साबित हुई है। उन्हें अब भी इलाज के लिए मदद की दरकार है।

कुमाऊं की तीजन बाई के नाम से मशहूर कबूतरी (69 वर्ष ) ऋतु गायन परंपरा की प्रतीक हैं। ये परंपरा केवल कुमाऊं में ही दिखती है। उनके साथ का ऐसा कोई नाम नहीं जिसने पहाड़ के दर्द को इतने सुरमयी तरीके से अपने गीतों में गुंथा हो। ये हुनर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था और उनके पति दीवानी राम इसे दुनिया के सामने लाए। कबूतरी का मायका चंपावत में है। पिथौरागढ़ जिले के क्वीतड़, सौनपट्टी में उनकी ससुराल है। शादी के बाद उनकी आवाज सुनने पर दीवानी राम कबूतरी को लखनऊ ले गए। आकाशवाणी लखनऊ में ही उन्होंने अपना पहला गीत गाया। इसके बाद नजीबाबाद, आल इंडिया रेडियो रामपुर और मुंबई में भी कबूतरी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

कबूतरी ने जो गया है उसे जीया भी है। इसलिए तो 28 साल पहले पति की मौत के बाद भी उन्होंने पहाड़ नहीं छोड़ा। जबकि तमाम कैसेट कंपनियों से उन्हें गाने के लिए कई ऑफर मिले। भले ही ये दौर उनका मुफलिसी में गुजरा लेकिन कबूतरी ने अपना गांव नहीं छोड़ा। पति की मौत के करीब 15 साल बाद भी उन्होंने गीत गाए तो केवल सांस्कृतिक मंचों पर पैसे के लिए नहीं। पिछले एक सप्ताह से कबूतरी देवी फिर अस्वस्थ चल रही हैं। छोटी बेटी हेमंती देवी ने उन्हें यहां रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा एवं उनके सहयोगी सोमवार को कबूतरी देवी को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उनके फेफड़ों की जांच कराई गई। चिकित्सकों के मुताबिक कबूतरी देवी का इलाज चल रहा है और जल्द ठीक हो जाएंगी। कानों में मशीन लगवाई जाएगी, ताकि वे सुन सकें।

स्रोत - अमर उजाला


विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
कबूतरी की हालत नाजुक, दिल्ली रेफर

एक फेफड़े ने काम करना बंद किया

हल्द्वानी। कुमाऊंनी लोक गायिका कबूतरी देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके एक फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया है। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया है। आर्थिक तंगी के चलते कबूतरी देवी का उपचार सही से नहीं हो पा रहा है।
कबूतरी देवी (69) पत्नी दीवानी राम कुमाऊंनी लोक गायकों की कड़ी की आखिरी कलाकार हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रही कबूतरी की शासन-प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। फेफड़ों का इंफेक्शन होने के कारण उनकी बेटी हेमंती देवी ने 28 मई को कबूतरी को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इंफेक्शन से कबूतरी देवी के शरीर में सूजन है और कानों से सुनाई देना भी बंद हो चुका है।
कबूतरी देवी के फेफड़ों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उपचार करने वाले चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
चिकित्सकों के मुताबिक एक फेफड़े में पस भर चुका है और उसने काम करना बंद कर दिया है। लिहाजा, उन्हें दिल्ली के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बेटी हेमंती देवी के मुताबिक उसका परिवार बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। सरकार ने इलाज के लिए कुछ मदद दी थी, जो खर्च हो चुकी है। हेमंती देवी के मुताबिक दिल्ली उसके लिए अनजान है।
दिल्ली जाने के लिए न तो खर्चा है और ना ही किसी का साथ। हेमंती बताती हैं कि जब उसकी मां की अपने ही कुमाऊं (हल्द्वानी) में उपेक्षा हो रही है तो पराये शहर (दिल्ली) में उसे पूछने और इलाज करवाने वाला कौन है।


Ajay Pandey

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 50
  • Karma: +2/-0
dekhiye mera pahad forum ke pramukh shri mahi singh mehta ji se kabutri devi ki madad ki apeksha karta hoon iss babat unhe hi kuch karna chahiye jahan tak beti ka kehna hai ki dilli anjaan hai to forum ka jo sadasya dilli mein rehta ho to use unki beti ke saath aana chahiye mein mehta ji se ye nahi kehna chahta ki abhi hi kuch karein yeh keh raha hoon ki gaon se aane ke baad kabutari devi ki madad karein jinhone itni badi sanstha mera pahad banayi hai unhe hi iski madad karni chahiye
dhanyawaad

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
कबूतरी देवी की हालत नाजुक
« Reply #35 on: June 12, 2012, 02:17:43 AM »
कबूतरी देवी की हालत नाजुक

हल्द्वानी। उत्तराखंड की तीजन बाई के नाम से मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी की हालत अभी नाजुक बनी है। सोमवार को नैनीताल की विधायक सरिता आर्या समेत हल्द्वानी के समाजसेवियों ने अस्पताल पहुंचकर कबूतरी देवी का हाल जाना। कबूतरी देवी को दिल्ली स्थित हायर सेंटर रेफर कराने की मांग को लेकर हल्द्वानी के समाजसेवियों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर कबूतरी देवी को उत्तराखंड सरकार के हेलीकाप्टर से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराने की मांग की गई।
कबूतरी देवी पिछले 15 दिनों से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती है। कबूतरी देवी के एक फेफड़े में पस भर चुका है। डाक्टरों ने कबूतरी देवी का थोरोसिकस्कोपी और रयूमैटोयड ट्रीटमेंट की सलाह दी है। से सुविधाएं एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में हैं। इंडिया अगेनस्ट करप्शन के सदस्यों ने आठ जून को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कबूतरी देवी की आर्थिक मदद करने एवं उन्हें हेलीकाप्टर से दिल्ली भेजने की मांग की थी। स्वास्थ्य मंत्री, सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक सुबोध उनियाल से भी इस संबंध में मदद की गुहार लगाई थी। डा. प्रभात उप्रेती, एसके शाह, चंद्रशेखर करगेती, सुमन आनंद, गुरविंदर सिंह चड्डा, प्रशांत अग्रवाल ने कबूतरी देवी की मदद के लिए आम लोगों को आगे आने का आह्वान किया है।


CA. Saroj A. Joshi

  • Newbie
  • *
  • Posts: 40
  • Karma: +3/-0
जितना हल्द्वानी मई मै उनका इलाज हो सकता था हो गया ! अब थेरोसिस्ट जोकि हल्द्वानी मै नहीं है ,,जिसके लिए आगे दिल्ली की प्लानिंग हो रही है ..आज सी एम् आयेगे  देखने उनकी लड़की से उनकी बात हुई है उन्होंने सकारात्मक  आश्वासन दिया है ..बहरहाल ये वक़्त ही तय करेगा की क्या आगे कितना कारगर होगा ये ..बाकी दिल्ली के मित्र तैयार रहे ! 

Ajay Pandey

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 50
  • Karma: +2/-0
नमस्कार
यह अच्छा प्रयास है मेरा पहाड़ फोरम का जो कबूतरी देवी जी के हाल चाल हम सभी सदस्यों को दे रहा है जो फोरम के सदस्य दिल्ली में हैं वह कबूतरी देवी जी को मदद दें उनकी बेटी की भी मदद करें में छोटा हूँ और में अस्पताल तक नहीं आ सकता मेरा फोरम के सदस्यों से अनुरोध है की सभी सदस्य दिल्ली में तैयार रहे केवल में नहीं रह पाऊंगा क्योंकि में छोटा हूँ और दूर दूर आना जाना नहीं कर सकता सब सदस्यों को कबूतरी जी की मदद करनी चाहिए में कबूतरी जी के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ हाल चाल की खबर देंगे
धन्यवाद

CA. Saroj A. Joshi

  • Newbie
  • *
  • Posts: 40
  • Karma: +3/-0
मै ,काग्रेती जी ,चड्डा जी रोज़ कबूतरी देवी जी से मिलते हैं ..जो भी updates  है वो प्रतक्ष हैं ! ( एक सदस्य का शंका समाधान )

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
मुख्यमन्त्री श्री विजय बहुगुणा ने अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में लोकगायिका श्रीमती कबूतरी देवी का हाल चाल जाना l



अपनी मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कबूतरी देवी और उनकी पुत्री श्रीमती हेमंती देवी को यह आश्वासन दिया है कि उनके इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी, उन्होंने अपने मातहतो को निर्देशित भी किया की हर प्रकार से उनकी सहायता की जाये.......

यह सब आप सभी मित्रों के सहयोग से संभव हो पाया है, कबूतरी देवी को हल्द्वानी आने में प्रेरित करने में "मेरा पहाड़ संस्था" के श्री Hem Pant एवं श्री Mahi Singh Mehta जी का विशेष प्रोत्साहन रहा है, यह उनके ही संपर्कों का परिणाम था कि कबूतरी देवी बीमार है यह समाचार मुझ तक पहुँच पाया l

कबूतरी देवी के शंकर अस्पताल में भर्ती होने से लेकर आज तक जिन मित्रों ने मुझे एवं हेमंती देवी को जो मानसिक संबल प्रदान किया उनमें मित्र श्री Saroj A. Joshi एवं श्री Gurvinder Singh Chadha जी ,श्री Brijesh Khanna जी ,भाई प्रशांत अग्रवाल, श्री जीवन सिंह रावत , आदरणीय गुरूजी श्री Prabhat Upreti , डॉक्टर आशुतोष पन्त जी का विशेष सहयोग मिला l

कबूतरी देवी की गुहार को शासन प्रशासन तक पहुँचाने का जो महती कार्य हमारे पत्रकार भाईयों ने समय-समय अपनी लेखनी के माध्यम किया उसे भी भुलाया नहीं जा सकता जिसमें प्रमुख रूप से लेखक मंच के श्री Anurag Sharma जी, हिन्दुस्तान के श्री Mohan Bhatt जी, अमर उजाला के श्री पाठक जी, दैनिक जागरण के श्री Ganesh Joshi जी , श्री Deep Bisht Baba , उताराचंल दीप के श्री Manoj Gupta जी, Etv के श्री पंकज जी , सहारा समय के श्री Vipin Chandra जी, Network 10 ने जो महती भूमिका निभाई उसे नजर अंदाज नहीं किया ज सकता l

मैं आभारी हूँ अपने उन प्रवासी मित्रों का जिन्होंने अभावों में जूझती कबूतरी देवी की उस समय मदद की जब उनके पास खटीमा से हल्द्वानी आने को भी किराये तक की धनराशि नहीं थी इस सम्बन्ध में मेरा जिनसे संपर्क हो पाया उनमें श्री Anand Patwal जी,श्री Sudarshan Rawat जी, श्री Kummy Ghildiyal जी , श्री Amit Pandey जी, श्री Shailesh Upreti जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता l मैं विशेष उल्लेख करना चाहूँगा श्री Umesh Kumar जी का जिन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए ५००००/- की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाई l नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी एवं तल्लीताल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री मारुती शाह जी का भी योगदान अनुकरणीय रहा है l

मैं उन सभी जाने अनजाने मित्रों का भी तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ जिनका उल्लेख करना मैं भूल रहा हूँ और उन्होंने निस्वार्थ हो, इस महती कार्य में अपना हर संभव योगदांन दिया l

उम्मीद करता हूँ कि श्रीमति कबूतरी देवी को चिकित्सकों द्वारा शीघ्र उच्च स्वास्थ संस्थान को रेफर किया जायेगा, और वे स्वास्थ लाभ कर एक बार पुन: अपनी मधुर स्वर के साथ हमें मंच से गाते हुए दिखाई देंगी l


 रिपोर्ट : श्री चन्द्रशेखर करगेती

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22