Author Topic: अपील आर्थिक मदद-उत्तराखंड की पहली लोक गायिका ८० वर्षीय कबूतरी देवी बीमार  (Read 23957 times)

Raje Singh Karakoti

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 477
  • Karma: +5/-0
भाई श्री गड़िया जी से आग्रह की श्रीमती कबूतरी देवी जी स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिती के विषय में जानकारी दें !

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
सज्जनों आज मेरी दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका कबूतरी देवी जी की सुपुत्री हेमन्ती जी से बात हुई। उन्होंने बताया कि कबूतरी देवी जी की हालत में कुछ सुधार है। उनके कुछ टेस्ट हुए हैं, टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य की सही जानकारी मिल पायेगी।

यदि आप कबूतरी देवी जी से मिलना चाहते हैं तो निम्नलिखित पते एवं मोबाइल नं० पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एम्स हॉस्पिटल दिल्ली
प्राइवेट वार्ड नंबर : 1017
मिलने का समय : किसी भी समय आप कबूतरी देवी जी से मिल सकते हैं।
मोबाइल नं० - +91-8376047745 [ हेमन्ती देवी जी ]

Ajay Pandey

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 50
  • Karma: +2/-0
एम्स अस्पताल का सादर धन्यवाद जिन्होंने कबूतरी देवी जी को अच्छा उपचार दिया जब पता चला की हालत में कुछ सुधार हुआ है और रिपोर्ट भी ठीक ही आने की प्रत्याशा में हूँ और कबूतरी देवी जी पूर्ण स्वस्थ होंगी ऐसा मेरा मानना है फोरम के सदस्यों को धन्यवाद जो कबूतरी देवी जी के लिए इतना लगे रहे और विनोद सिंह गढ़िया जी ने हमें रिपोर्ट दी कबूतरी देवी जी के बारे में राजे अंकल का भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना सुप्पोर्ट दिया और शुभकामनाएं देते रहे अपने संदेशो के द्वारा सच कहूँ तो मेरा पहाड़ फोरम से जुड़कर जो प्राप्त हुआ है वो किसी और संस्था से नहीं मिला है कबूतरी जी के स्वास्थ्य लाभ की आशा में
आप सब का
अजय पाण्डेय

Raje Singh Karakoti

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 477
  • Karma: +5/-0
जानकारी उपलब्ध कराने के भाई गाड़िया जी का हार्दिक धन्यवाद !
आशा करते हैं सभी रिपोर्टें आ जाने पर बीमारी का तुरंत निदान हो जायेगा और श्रीमती कबूतरी देवी जी पूर्णरूप से स्वस्थ होकर मातृभूमि उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी !!

शुभकामनाओ सहित,

राजे सिंह

Raje Singh Karakoti

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 477
  • Karma: +5/-0
मित्रों आज सुबह मेरी बात श्रीमती कबूतरी देवी जी की सुपुत्री श्रीमती हेमंती देवी जी हुई I
श्रीमती हेमंती देवी जी के कथनानुसार श्रीमती कबूतरी देवी जी की सारी रिपोर्टें आ गयी हैं और बीमारी मुख्य कारण का पता भी लगाया जा चुका है I  डाक्टरों की टीम ने बीमारी के शीघ्र निदान के दवाइया भी प्रारंभ कर दी हैं I  घटनाक्रम की पूरी जानकारी आप श्रीमती हेमंती देवी जी द्वारा फ़ोन नंबर 8376047745 पर भी प्राप्त कर सकते हैं I

धन्यवाद सहित
राजे सिंह
सदस्य, मेरापहाड़ फोरम

C.S.Mehta

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 248
  • Karma: +2/-0
कबूतरी देवी के स्वास्थ्य में सुधार, हल्द्वानी लौटीं


प्रसिद्ध लोकगायिका कबूतरी देवी दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के बाद हल्द्वानी लौट आई हैं.
21 दिन बाद लोक गायिका को जांच कराने के लिए फिर एम्स जाना है. लोकगायिका के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है.
गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराने के बाद लोनिवि विश्राम गृह पहुंचीं कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी मां का 14 दिन तक इलाज चला. इस दौरान उन्हें चिकित्सकों का काफी सहयोग मिला.
इसके साथ ही उन्होंने मेरो पहाड़ कम्यूनिटी और उत्तराखंड एसोसिएशन व नार्थ अमेरिका संस्था का भी सहयोग के लिए आभार जताया है.
उन्होंने बताया कि 21 दिन बाद फिर उनकी मां को एम्स में जांच के लिए जाना है. तब तक उनकी मां बड़ी बहिन मंजू देवी के खटीमा स्थित निवास पर रहेंगी.
इस मौके पर सरोज आनंद जोशी, गुरविंदर सिंह चड्ढा आदि मौजूद थे.





एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Thanks to all who came forward to save life of Kabootri Devi.


कबूतरी देवी के स्वास्थ्य में सुधार, हल्द्वानी लौटीं


प्रसिद्ध लोकगायिका कबूतरी देवी दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के बाद हल्द्वानी लौट आई हैं.
21 दिन बाद लोक गायिका को जांच कराने के लिए फिर एम्स जाना है. लोकगायिका के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है.
गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराने के बाद लोनिवि विश्राम गृह पहुंचीं कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी मां का 14 दिन तक इलाज चला. इस दौरान उन्हें चिकित्सकों का काफी सहयोग मिला.
इसके साथ ही उन्होंने मेरो पहाड़ कम्यूनिटी और उत्तराखंड एसोसिएशन व नार्थ अमेरिका संस्था का भी सहयोग के लिए आभार जताया है.
उन्होंने बताया कि 21 दिन बाद फिर उनकी मां को एम्स में जांच के लिए जाना है. तब तक उनकी मां बड़ी बहिन मंजू देवी के खटीमा स्थित निवास पर रहेंगी.
इस मौके पर सरोज आनंद जोशी, गुरविंदर सिंह चड्ढा आदि मौजूद थे.






 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22