Author Topic: Live Chat With Prakash Pant(Tourism Minister) On 18th Feb 2009 At 11:00 AM  (Read 33269 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Pant JI

One of the long outstanding issues of Uttarakhand is shifting of capital when is govt going to shift the capital since the commission for this has already submitted the report.

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
आदरणीय पन्त जी नमस्कार,

पन्त नगर में काफी उद्योग लग चुके हैं और लगाने वाले हैं.  यहाँ पर उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात होती तो है किंतु हकीकत में ज्यादातर उद्यमी अपने श्रमिकों को बाहर से ही ला रहे हैं. क्या आपकी सरकार इन उद्यमियों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार में उचित आरक्षण देने के बारे में कोई जोर दे रही हैं ? 

राजेन
पिथोरागढ़

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
महाराज पन्त ज्यू, पैलाग,
        सबहें पैल्ली तो तुमोर स्वागत छु, कि अपना भौते बिजी कार्यक्रम में भटी टैम निकाली बेर तुम नान्तिनों की बात सुनणा लिजी आछा।
प्रश्न  यो छू महाराज-

 पहाड़ बटी पलायन जारी छू, पर्यटन उद्योग भटी स्वरोजगार/रोजगार दी बेर येके बहुत हद तक रोकी जा सकिछ, लेकिन येको सही रिजल्ट आज तक नी आयो, जैके काम चांई, उस काम नै मिलनो, ये में सरकारे स कै न कै करन पड़ोल। सरकारे से यस पोलिसी बनुन चांई, जै मे फजीं मस्टर रोल नै बणू, सरकारी धनों को अपव्यय नी हो और प्रवासी मजदूर भटी काम नै कराई जौ। नीति यस बनाई जौ, जै में आम आदिम की, स्थानीय आदिम की सीद्धी सहभागिता हो।
     मैले बाट मिन कतुक यसा पर्यटक सूचना केन्द्र देखी, जैमे तालु लटक रई, लाखों रुपायां को यो हाथ्थी सिर्फ दिखिना का शो-पीस बण बेर रै गईं, यस नै हुन चांई.....।

प्रदेश में ४४ पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित हैं और इन्हें स्थानीय बेरोजगारों को ५०० रु० प्रतिमाह किराये पर देने की सरकार की योजना है, इस हेतु हमने ३ बार विग्यापन निकाल दिया है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत गांव के स्थानीय बेरोजगार को १०० दिन का रोजगार दिया जाना है। इसके अलावा प्रदेश में स्थापित विभिन्न फैक्ट्री में अभी तक १.५१ लाख स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जा चुका है।

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
Name : Lalit Mohan Pandey
Dist : Pithoragarh
Pant Ji Namaskar, Sir I have two questions

Question1) Sir I have heard that one Artificial Lake is also proposed near "Mahadev Dhara (Hudeti Village, GUC Pithoragarh)", Is it a true news? If yes, what are the tentative dates for commencement of work and completion of work.

Suggestion2) This is regarding how can we increase number of tourist in our Pahad - Sir switzerland is know as one of the most beautiful place in the earth. I have seen switzerland believe me our pahad is more beautiful, the only difference is they have decorated their hills, they have better transport system finally they have better ways of marketing there tourist places. Sir being you a knowledgeable person minister of tourism, can we expect that our government will also take some steps towards having better connectivity between our tourist places, a better transport system for tourists, a better way of marking our places.

Thanks for your time.

महादेव धारा के पास झील का निर्माण प्रस्तावित है तथा हवाई और रोड कनेक्टिविटी के लिये सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है।

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
एक प्रशन और है !

१०) अभी हाल ही मे घोषित पर्वतीय औद्योगिक नीति मे क्या पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा प्राप्त है ! अगर पर्यटन अयोद्योगिक नीति मे नही शामिल है तो सरकार पर्यटन के जरिये किस तरह से राजस्व प्राप्त करेगी ! और पर्वतीय क्षेत्रों मे पर्यटन के लिए यदि कोई बाहरी व्यक्ति ५ स्टार होटल , ३ स्टार होटल या इस तरह का कोई भी पर्यटन सम्बन्धी कारोबार शुरू करना चाहता है तो वह किस तरह से भूमि अधिग्रहण करेगा , और किन शर्तों पर करेगा ! और उसको सरकार द्वारा किस तरह  करों मैं  छूट दी जायेगी ?

जी हां, पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है और इस उद्योग को वहीं सभी सुविधायें प्राप्त होंगी जो एक उद्योग को प्राप्त हो रही हैं।
होटल आदि बनाने के लिये भू-उपयोग परिवर्तन में छूट दी जायेगी, पर्वतीय जिलों हेतु यह औद्योगिक पैकेज बनाया गया है।

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
Pant ji Namaskar again two question..........

१- आप नियोजन मंत्री भी हैं, तो क्या उत्तराखण्ड में हो रहे वर्तमान नियोजन की स्थिति से आप संतुष्ट हैं तथा प्रदेश में और बेहतर नियोजन के लिये आप क्या कदम उठाने जा रहे हैं?

२- आपके पास पुनर्गठन विभाग् का भी दायित्व है, उ० प्र० के पास पड़ी हमारी संपत्ति का अंतिम आवंटन कब तक हो जायेगा? विशेष रुप से सिंचाई विभाग की जो संपत्तियां उ०प्र० से आवंटित होनी हैं, उनके शीघ्र आवंटन के लिये सरकार क्या कदम उठा रही है

नियोजन के लिये मुख्य बिन्दु निम्न हैं-
राज्य की आवश्यकता के अनुसार विकेन्द्रीकृत विकास की अवधारणा तथा जिला सरकार की स्थापना
२-ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिकतम धनराशि का व्यय
अन्तिम व्यक्ति तक व्यक्तिगत लाभ की योजनायें, मकान, पेंशन आदि पहुंचाना।

शीघ्र ही परिसम्पत्तियों का आवंटन होगा और सिंचाई विभाग की परिसम्पत्तियों के संबंध में हम मा० उच्चतम न्यायालय के समक्ष गये हैं।

pankajbhatt88

  • Newbie
  • *
  • Posts: 3
  • Karma: +0/-0
Name: pankaj bhatt
VIllage: Mangal
District:Pithoragarh

Namaste pant ji,

MEin ek engineering student hoon, filhaal bangalore mein rahta hun..
Kuch mahine pahale mein koshyari ji, rawat ji aur khanduri ji se bhi mila tha..

Mera bas ek sawaal hain...
Humein kab pithoragarh jane mein suvidha milegi??
Aaj bhi wahi purani buses hain.. Humein delhi se 20 ghante tak unmein baithana
padta hain...
Par, buses ki halaat bahut hi kharab hai...
Kya us disha mein kuch ho sakta hain?
Aur, aapke liye ek sujhao dena chahunga..
Pithoragarh ke jo log bahar hain aur acchi naukari kar rahein hain, unko apne saath lijiye aur pithoragarh ke vikas ki disha mein karya kariye..

aapke jawaboon ke intzaar mein...



प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
Pant ji, Namaste my name is Beena Negi and belongs to Pauri Garhwal….

Mantriji, Every year tourists leave behind tons of human waste. filth, trash in beautiful mountains and rivers of Uttarakhad, specially in pilgrim sector. Pilgrims start defiling our holy rivers at source. Our own people are not far behind. Take any place in Uttarakhand which is located close to river…… river banks have become open toilets... people remorselessly dump trash and filth into rivers/mountains....

So my first question is does your govt. has any plans to make Uttarakhand a clean state ?

Second question is that.. is there any plan to develop Tehri dam lake as tourist destination?








बीना जी, विगत वर्ष हमने २५० टन सालिट वेस्ट चारधाम से एकत्र कर  disposal किया है, इस हेतु जन सहभागिता व जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

टिहरी झील के विकास के लिये टिहरी झील विकास प्राधिकरण बनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सभी विकास कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
Mantree jee Namaskar.

Please tell us that what is the stand of your government in the matter of capital shifting to Gair Sain?

H S Mehra
Haldwani

इस हेतु आयोग की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो गई है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है।

प्रकाश पंत

  • Newbie
  • *
  • Posts: 31
  • Karma: +2/-0
पन्त जी नमस्कार
(१) लोहाघाट मे कोलिढेक गावं मे झील प्रस्तावित थी वो कब शुरू होगी, होगी भी या नही या सिर्फ़ समाचार पत्रों मे ही पड़ते रहेंगे.

(२) पन्त जी राज्य के लिये संघर्ष पहाड़ वालो ने किया क्या पहाड़ पर रोजगार होगा या नही या फिर पहले की तरह लोगो को रोजी - रोटी के लिये पहाड़ छोड़ना ही होगा.

कोलिढेक झील की मंजूरी दी जा चुकी है।

स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिये रोजगार गारंटी योजना चलाई जा रही है, जिसमें स्थानीय बेरोजगार को १०० दिन का गारन्टेड रोजगार दिया जायेगा।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22