Uttarakhand Updates > Celebrity Online - व्यक्ति विशेष से सीधी बात !
Live Chat with Promising Cricketer Unmukt Chand on 21 Jan 2011 at 11 am
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उन्मुक्त चंद को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है
नई दिल्ली। टीम इंडिया के अंडर-19 कप्तान अंकित बावने को बीसीसीआई ने उम्र की झूठी जानकारी देने के कारण कप्तानी से हटा दिया है। यही नहीं, उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि अब वे विशाखापटनम में होने वाली सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
उन्मुक्त चंद को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उनके रिकॉर्ड में महाराष्ट्र के खिलाड़ी अंकित बावने की जन्मतिथि और पासपोर्ट में अंकित जन्मतिथि में अंतर पाया गया है। इस कारण उन्हें टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
टीम से बाहर हो जाने के कारण अब वे ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को कप्तानी सौंपी गई है। उन्मुक्त दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके हैं। झारखंड के बल्लेबाज कुमार देवब्रत को उपकप्तान बनाया गया है।
http://www.bhaskar.com/article/SPO-india-u19-captain-dropped-from-team-2448179.html?HFC-6=
हेम पन्त:
उन्मुक्त को ढेरों बधाइयां... हमें पूरा विश्वास है कि उन्मुक्त विश्वकप जीतकर लायेगा...
Devbhoomi,Uttarakhand:
लगे रहो उनमुक्त चंद एक हम आपको टीम इंडिया का कप्तान बनना देखेगें,देवभूमि उत्तराखंड के सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद आपके साथ है !
विनोद सिंह गढ़िया:
कप्तान उन्मुक्त चंद की अगुवाई में भारत ने अनुशासित प्रदर्शन के दम पर कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को पांच रन से हराकर अंडर-19 चतुष्कोणीय वनडे टूर्नामेंट जीत लिया।
इस जीत पर मेरा पहाड़ फोरम कप्तान उन्मुक्त चंद को बधाई देता है और भविष्य में भी इसी प्रकार की जीत की उम्मीद करता है।
हेम पन्त:
Navigation
[0] Message Index
[*] Previous page
Go to full version