उन्मुक्त भाई मेरा पहाड़ फोरम में आपका स्वागत है और हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.. हमें पूरी आशा हा आप न सिर्फ उत्तराखंड का बल्कि पुरे भारत का परचम विश्व भर में फहराएंगे येही हम सभी की कामना है..
माफ़ी चाहूँगा आज मै इस वार्तालाप किसी ब्याक्तिगत कारणों से भाग नहीं ले पाउँगा .. इसके लिए क्षमा चाहता हूँ.. क्यों की मुझे अपने पिताजी को हॉस्पिटल, दिखाना है ..पर हमारा सहयोग और शुभकामनाये आप के साथ हमेशा है..