Uttarakhand > Music of Uttarakhand - उत्तराखण्ड का लोक संगीत

Pandav Nritya: Mythological Dance - पांडव नृत्य उत्तराखंड का पौराणिक नृत्य

<< < (13/14) > >>

Gourav Pandey:

Gourav Pandey:

Gourav Pandey:

Devbhoomi,Uttarakhand:
गांव की सुख समृद्धि के लिए विकासखंड थौलधार के ग्राम पंचायत धरवालगांव में ग्रामीणों ने मिलकर पंचायती हरियाली (जौ बोने) डालने के साथ ही पांडव नृत्य का आयोजन किया। यह आयोजन पिछले कई वर्षो से होता आ रहा है। इसमें गांव के सभी लोग भारी संख्या में हिस्सा लेते हैं।

मंगलवार को कार्यक्रम के आठवें दिन पांडवों के पात्र धनुष-बाण के साथ ढोल की थाप पर नाचे। प्रत्येक तीन साल बाद डाली जाने वाली इस हरियाली के अवसर पर पंचायती मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना की जाती है व प्रत्येक रात को ग्रामीण एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ों के साथ देवताओं के पश्वा को नचाते हैं। लोग देवता के दर्शन कर मनौतियां मांगते हैं व गांव की सुख-समृद्धि की मनोकामना करते हैं। आठ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सबसे अहम दिन आखिरी दिन से पहले वाला दिन होता है। जो कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। गांव में पूरी रात लोग पांडव नृत्य करते हैं और काली मां की पूजा-अर्चना करते हैं। प्रधान प्रभा बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए यह आयोजन किया जाता है।


Gainik Jagran

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
जागरण प्रतिनिधि, रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत दरमोला में पांडव नृत्य शुरू होने की अनूठी परम्परा है। प्रति वर्ष कार्तिक मास की देव उठावनी एकादशी पर्व पर देव निशाणों के गंगा स्नान के साथ पांडव नृत्य का शुभारंभ होता है। इन तथ्यों का स्कन्द पुराण एवं केदारखंड में विस्तार से वर्णन मिलता है।
 गढ़वाल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक वर्ष नवंबर माह से लेकर फरवरी माह तक पांडव नृत्य का आगाज होता है। केदारघाटी का दरमोला एकमात्र ऐसा गांव है, जहां सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष एकादशी पर्व (इस वर्ष 13 नंवबर की पूर्व संध्या) पर स्थानीय ग्रामीण देव निशाणो के साथ मंदाकिनी व अलकनंदा के तट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इसके बाद रात्रि जागरण एवं देव निशाणों की चार पहर की पूजा-अर्चना की जाती है। एकादशी पर्व पर सुबह पांच भगवान बद्रीविशाल, लक्ष्मीनारायण, शंकरनाथ, नागराजा, देवी, हित, ब्रहमडुंगी, भैरवनाथ समेत कई नेजा-निशाण एवं स्थानीय लोग यहां स्नान करते हैं। संगम तट पर पूजा-अर्चना एवं हवन के बाद ही देव निशाण अपने गतंव्य के लिए प्रस्थान करते हैं। पांडव खली में देव निशाणों को स्थापित कर इसी दिन से ही पांडव नृत्य का शुभारंभ किया जाता है। इस दौरान नृत्य करने से पूर्व हमेशा मुख्य रूप से पुजारी की ओर से पाडवों के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की अनूठी परंपरा है, जो सदियों से चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्ग जाने से पहले भगवान कृष्ण के आदेश पर पाडव अपने अस्त्र-शस्त्र यहीं छोड़ कर मोक्ष के लिए स्वर्गारोहणी की ओर चल दिए थे, इसी लिए यहां के लोग पांडवों के अस्त्रों के साथ नृत्य करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान नारायण एवं तुलसी का विवाह हुआ था, क्योंकि इस भगवान विष्णु चार महीनों की निद्रा से जागते हैं।
 --------------
केदारघाटी के दरमोला गांव में प्रतिवर्ष पांडव नृत्य का आगाज आस्था एवं श्रद्धा के साथ किया जाता है। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version