Author Topic: DEEPAK DOBRIYAL ACTOR FROM UTTARAKHAND- दीपक डोबरियाल, अभिनेता उत्तराखंड से  (Read 10172 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dosto,

As you are there are many young talented actor / actress from Uttarakhand are stablishing themselvs in Bollyhood. One of such most talented actor is Deepak Dobriyal who also won the Film Fare Award this y ear. This is indeed a big achivement for Deepak and a good news for all Uttarakhandi. You must have acting skill of Deepak in superhit film called "Omkara".
Career
He started his acting career in 1994 with eminent Theatre director Arvind Gaur.[5] His major plays with Gaur are Tughlaq, Andha Yug, Final Solutions, Desire Under the Elms, Rakt Kalyan (Taledanda), Court Martial, Dario Fo’s Operation Three Star, The Caucasian Chalk Circle, The Good Person of Szechwan, Neil Simon's The Good Doctor and Ashok Lal's Ek Mamooli Aadmi.[6] After six years with Asmita theatre he joined Act One with director Pt. N. K. Sharma.[5] He acted in Aao Saathi Sapna Dekhen, Hamaar Baabuji ki chhattri and Aksar Maine Socha Hai[cit



In this video you can Deepak reeving the filmfare award.

M S Mehta



Deepak Dobriyal actor from Uttarakhand[/b]

Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Re: DEEPAK DOBRIYAL - ACTOR IN BOLLYHOOD FROM UTTARAKHAND (OM KARA) !!!
« Reply #1 on: October 13, 2007, 02:01:41 PM »
Wah Mehta ji good work Deepak bhai ne to pahle hi saal Filmfare jeet liya tha. Unki acting ke charche to poore India main hain.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: DEEPAK DOBRIYAL - ACTOR IN BOLLYHOOD FROM UTTARAKHAND (OM KARA) !!!
« Reply #2 on: October 13, 2007, 02:31:56 PM »

Yes sir.

Indeed it is a big achivement for Deepak. This filmfare award would give him more movtivation even to peform better in his coming movies.


Wah Mehta ji good work Deepak bhai ne to pahle hi saal Filmfare jeet liya tha. Unki acting ke charche to poore India main hain.

Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Re: Award goes to DEEPAK DOBRIYAL
« Reply #3 on: November 30, 2007, 07:20:28 PM »
Wah Rajneesh bhai +1 karma Deepak bhai ki pics ke liye.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Award goes to DEEPAK DOBRIYAL
« Reply #4 on: November 30, 2007, 07:21:12 PM »
Omkara mai to deepak bhai ne kamal hi kar diya.

Thanx Rajneesh bhai for putting these nice and exlusive photos of Deepak bhai.

Rajneesh

  • Moderator
  • Sr. Member
  • *****
  • Posts: 335
  • Karma: +31/-0
Re: Award goes to DEEPAK DOBRIYAL
« Reply #5 on: September 11, 2009, 02:54:39 PM »


Omkara, 1971, Shorya, Delhi 6, Gulaal, Mumbai Cutting, 13B, Maqbool and Blue Umbrella.  Just a few examples of this actor's prowess. This actor is one of the very few actors in Indian Cinema, who actually shows what "acting" is. Amazing talent.


here is the Deepak Dobriyal's Feeling on Uttarakhand



Q- आपके परिवार के बारे में कुछ बताएं?
Ans- मेरा जन्म पौडी गढ़वाल के एक छोटे से गाँव काबरा में हुआ , शुरुआत के 5
साल तक मैं गाँव में ही था. अभी भी याद है गाँव के स्कूल में आधी छुट्टी में दलिया मिलता था, पर गाँव के स्कूल में प्लेट्स नहीं थी, तो हम सब बच्चे भाग भाग के दूर से तिम्ला के पत्ते लाते थे और उनको तिल्ली से सिलकर उनकी प्लेट्स बनाकर दलिया खाते थे. मेरे पिताजी दिल्ली में सरकारी नौकरी में थे .. माँ चाची और दादी घर संभाला करती थी .. और कुछ समय के बाद हम दिल्ली आ गए , मेरा एक छोटा भाई भी है पंकज .

Q- सतपुली उत्तराखंड से जुडी किस तरह की यादें हैं?
Ans - बहुत ही खूब सूरत यादें है, कोटद्वार से हम अपने गाँव की बस लेते थे और हमारा अगला पड़ाव होता था सतपुली, जहां रुक कर हम भाग कर ब्रिज के नीचे बहती नदी में जल्दी से नहा कर
कर वापस बस में बैठ जाते थे.

Q- आप किस तरह से उत्तराखंड से अपना जुडाव महसूस करते है?
मैं गर्मियों की छुट्टियों में हर साल गाँव जाता था , जब सड़क के किनारे औरतों का काफिला गाडी के पास होने का इंतज़ार करती थी तो उन चेहरों में मुझे हमेशा अपनी दादी, चाची , माँ, बुआ, सब के चेहरे उनमे नज़र आते थे ,,और मैं भावुक हो जाता था , गाँव में बरसातों में हम हर साल चावल की फसल बोते समय हम घुटनों तक कीचड में सने होते थे , मेने भी दादी और अपने चाचा के साथः धान उगाया है.
मुझे आज भी याद है हम लोग बचपन में तोरी के सूखे पत्तो बीडी बना कर पीते थे और पकडे जाने पर दादी कनडाली से पिटती थी, जब हम चाचा और दादाजी के साथ खेत में काम करते थे तो दूर गाँव से आती चाची  नज़र आती जो सर पे एक खाने की पोटली लेकर आती थी और हाथ में चाय की एक केतली ,,और उनको देखकर कर हमारी भूख और बड जाती , उस खाने का जो सुख होता था मैं आपको बयान नहीं कर सकता हूँ .

Q- अभिनय में आने का विचार केसे आया?
Ans- १२ के बाद सब दोस्त विचार कर रहे थे की क्या करे तो मुझे लगा मुझे कुछ रचनात्मक करना चाहिए जिसमे मै अपने आप को लोगों तक पंहुचा सकूँ जो कुछ भी योग्यता मेरे अन्दर है वो लोगों को पता लगे और मेरे एक्टिंग के बारे आने का सोच लीया.

Q- दिल्ली से जुडी कुछ बचपन की यादें ?
Ans - बचपन में, मै एक स्कूल भीमनगरी होज-खास के पास था,   मे पढता था, जंहा मै हमेशा 1st ya 2nd  आता था, लेकिन पिताजी ने एक दीन बोला की ये स्कूल ठीक नहीं है और मुझे दुसरे स्कूल मै डाल दिया, मुझे बहुत बुरा लगा कयोंकि ,मेरे सारे खास दोस्त छूट गए , मैं बहुत रोया ,,लेकिन पिताजी से बहुत डर लगता था.

और उसके बाद मेरा पढाई मै मन ही नहीं लगता था ..मुझे लगा की फ़ैल हो जाऊं ,,ताकि मा दुबारा उस स्कूल मै जाकर अपने दोस्तों से मिल सकूँ . लेकिन पिता जी की पिटाई से बहुत डर लागता था. मेरे जीवन मै 19 साल तक सिर्फ पिताजी की हुकूमत चलती रही उनकी मुझसे बहुत बड़ी उम्मीदें थी . .मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी दोस्त थी. मेने १८ साल की उम्र मै पहेली बा अपना निरणे लीया थेएटर करने का उन्हें लगता था की मा अपनी जिन्दगी बर्बाद कर रहा हूँ कोई कंप्यूटर या कोई कोर्स क्यों नहीं कर लेता हूँ.
तब से मेने पढाई सिर्फ नाम के लिए ही की .

Q- लोग जब आपके काम की सरहाना करते है तो केसा लगता है?
Ans-  बहुत ख़ुशी होती है, कयोंकि मै अभिनय मै जो कुछ भी करता हूँ पूरी सचाई और मेहनत के साथ करता हूँ यही कोशिश रहती है की 100% दूँ

Q- कभी सोचा था " ओमकारा" से बेस्ट फिल्म फेयर और और बेस्ट क्रिटिक अवार्ड मिलेगा?
Ans - हा हा, नहीं कभी नहीं सोचा था जब मै अवार्ड लेने गया तो आप मेरे चेहरे से पता लगा सकते है की मै काफी डरा हुआ था.

Q- कभी संघर्ष करना पड़ा, या कभी ऐसा लगा की गलत जगह आ गया हूँ वापस जाकर कुछ और कर लूँगा?
Ans- बचपन से मुझे बोर्डिंग स्कूल मै पड़ने की तमन्ना थी जो मुंबई मै आ कर पूरी हो गई ,,सबसे बड़ा चमत्कार ये की मुझे खाना बनाना आ गया ..और अब मैं कुछ भी बना सकता हूँ वो भी कमाल का स्वादिष्ट. खाना


हाँ मुंबई के संघर्ष के दौर मै एक आध बार ऐसा लगा की शायद गलत शहर मै आ गए ,,ये वो शहर नहीं जिसके सपने हमने देखे थे .. हमने मज़ाक मज़ाक मै ये भी कहां की, हम आये थे बॉम्बे लेकिन पहुँच गए मुंबई ." शायद इसीलिए हमें ढंग का काम नहीं मिल रहा ,.लेकिन 1971 और ओमकारा के बाद कभी ऐसा लगा ही नहीं की लाइफ मै संघर्ष नाम की कोई चीज़ भी थी... भयंकर गर्मी और उमस के बाद बारिश का मज़ा कुछ और ही होता है .जब कुछ काम भी नहीं था तब भी मैं रियल लाइफ मै पेर्फोर्मंसस करता रहता था ,,मैंने इस शहर मै अपनी "ताजगी " और "जोश" को कभी भी फीका नहीं पड़ने दिया मुश्किल से मुश्किल दौर मै भी .

Q- उत्तराखंड की सबसे जादा क्या चीज पसंद है?

Ans- उत्तराखंड के विषय मै जो सबसे ज्यादा पसंद है वहां की सादगी, वहां के लोगों का निश्चल प्यार ,,उनकी शीशे की तरह साफ़ भावना, उनकी छोटी छोटी ज़रूरतें और उनकी छोटी छोटी नाराजगियां, उनका एक दुसरे पे अँधा विश्वास,मैं एक्टिंग मै चाहे कितने भी expression छुपा लूँ लेकिन रियल लाइफ मै जब मेरी दादी कोई बात करते करते रो पड़ती है तो आज भी मैं अपने आंसू नहीं रोक पता हूँ ,,मेरी दादी की आवाज़ मै एक जादू हा i..और कुछ बातें ऐसी हैं जहाँ सोच कभी नहीं पहुँच सकती जहाँ भावनाएं पहुँच जाती है .मुझे उड़द की डाल और चावल और घर के आँगन मै उगी हुई हरी मिर्च बहुत पसंद है ,, नदी मै मछली पकड़ना वंहा का संगीत, और अलग अलग घर का खाना खन्ना बहुत पसंद है ,,पंदेरों मै पानी पीना बहुत पसंद है .बच्चो को स्कूल से आते जाते देखना बहुत पसंद है ,,वहां रहना बहुत पसंद है. शादियों मै खेत मै खाना खाना बहुत पसंद है, सच्चा जीवन वहीँ है ,,यादों वाला जीवन वहीँ है ,,भावनाओं का जीवन वहीँ है ,,वहां की जो भी कमियाँ है वो भी पसंद है ,,वहाँ के जो वरदान हैं वो भी पसंद हैं.

Q- उत्तराखंडी संगीत सुनते हो?
Ans- बीलकुल लगभग आज भी हर रोज़ नरेन्द्र सिंह नेगी जी और गोपाल बाबु गोस्वामी जी को और खास तोंर पर अकेले होता हूँ या लॉन्ग ड्राइव पर जाता हूँ तो सिर्फ पहाडी गाने ही सुनता हूँ. नेगी जी के गाने सुनकर हम बड़े हुए हैं मै उनका बहुत बड़ा फेन हूँ.

Q-  आपको केसा लगता है जब लोग आप को उत्तराखंडी बोलते है?
Ans - मुझे बहुत गर्व होता है की मै देव भूमि से हूँ

जो लोग अभिनय मै आना चाहते है उनके बारे मै आप क्या कहंगे?

Ans- जरुर आये लेकिन पूरी तयारी के साथ खली चमक धमक से प्रभावित हो कर ना ए कयोंकि से सबसे जादा सन्घर्ह भरा रास्ता है, हिम्मत कभी न हरे सच्चे मन से कोशिश करते रहे

कोई GODFATHER?
Arvind Gaur,Piyush Mishra, Vishaal Bhardwwaj,Amrit sagar,Pandit N.k.Sharma,Rakesh om prakash mehra,Anuraag Kashyap,Sammar khan. ये वो नाम हैं जिनकी वजह से मेरी एक्टिंग दुनिया भर के लोगों तक पहुंची है .. मेरा हर निर्देशक चाहे वो थिएटर मै हो या फिल्म्स मै वो मेरा Godfather है.

Q- आने वाली  फिल्म " दायें या बाएं  के बारे मै कुछ बताएं ?

दायें    बाएँ -- मेरी आने वाली फिल्म है जो की  उत्तराखंड  पर आधारित है ,, भाषा  हिंदी  है  लेकिन  कल्चर  और  फील  उत्तराखंड  का  है ,,ये  मेरी  पहली  सोलो  फिल्म  है. इस  फिल्म   की  निर्देशक बेला नेगी  है जो  खुद  नैनीताल  की  हैं ..इसकी  शूटिंग  हमने  अल्मोरा,नैनीताल,चोकुडी, बागेश्वर,और  मुन्शियारी मै  की  है ,,फिल्म  के   जादातर   कैरेक्टर  अल्मोरा  के  ही  हैं ..जिससे   से  फिल्म  मै  एक  सच्चाई  आ  गयी  है ,,बेला  नेगी  फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे   से  हैं ..और  आने  वाले  दिनों  मै  एक  बहुत  बड़ा  नाम  बन्ने  वाली  हैं ,,उनका   निर्देशन काबिले  तारीफ  है ..और  कोई  भी  इस  फिल्म  को  देख  कर  नहीं  कह  सकता  की  ये   उनकी  पहले  फिल्म  है.
ये फिल्म  World Wide  सभी सिनेमाघरो मै जल्द ही आने वाली है


Q- आपको आपके जीवन मै क्या कमिया दिखती है?
Ans - सबसे बड़ी कमी है मेरी माँ, माँ के गुजरने के 1 दिन पहले मैं अपनी शूटिंग में था,,और जैसेही ही पहुंचा माँ ने मुझसे कुछ इशारों में बात की..और ये पहली बार था जब मैंने कुछ अच्छा पैसा कमाया था और मैं माँ के लिए खूब सारी चीज़ें खरीद के गिफ्ट करना चाहता था,,लेकिन थोडी देर हो गयी,,अपनी शर्तों पे चलने के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती हैं..मैं चाहता तो टीवी वगैरह से बहुत साल पहले ही बहुत सारा पैसा कमा चूका होता लेकिन मैंने सिर्फ फिल्म्स को तव्वज्जो दी ...और माँ को खो बैठा.
मुझ में बहुत सारी खामियां हैं . जैसे --मैं स्पोर्ट्स नहीं खेलता ,Cigrette एक बुरी आदत है जो छूट रही,,और भी कई हैं....

Q-कुछ गढ़वाली में अपने चाहने वालो को?
Ans - जो भी काम कन्ना छो मन लागक करो ,,जो भी सोचना छो व्हे माँ और वैथे करनं कदगा फर्क च ये थे कभी न भुलो..  ;D
Interview by Rajneesh Agnihotri
send your vews to Deepak Dobriyal at deepakdobriyalactor@gmail.com


[youtube]
http://www.youtube.com/watch?v=REvndOCkqU0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Deepak Dobriyal Biography
  Deepak Dobriyal may be scrawny and nondescript among the flashy stars of Bollywood but he’s in his element as an actor. Whether in plays or movies, he commands a second look.

Basics on Deepak Dobriyal
Deepak Dobriyal was born on 1st September 1975 in Kabra in Uttarkhand, India. He studied in Delhi. He is married to Lara Bhalla.     

After acting in a good number of plays he got small but crucial parts in many critical hits like Omkara and Maqbool.

Theater
In 1994, he started working in theater directed by the likes of Arvind Gaur, Girish Karnad, Pandit N.K.Sharma and Mahesh Dattani.

His plays include Karnad’s Tughlaq, Dattani’s Final Solutions and Aao Saathi Sapna Dekhen.

Deepak Dobriyal’s Movies
Dobriyal’s first part in a movie was in 1971, a movie about prisoners of war, which starred Manoj Bajpai.

Vishal Bhardwaj’s Maqbool (2003) saw him as Thapa and then he was seen in a children’s movie The Blue Umbrella (2005). He was seen as Rajoh in Omkara, which was an adaptation of Shakespeare’s Othello.

He was part of Midnight Lost & Found (2007) which won the Jury Award for Best Short Film at the Los Angeles Indian Film Festival. He played a chemist shop owner who reads Batman comics.

He acted in Shaurya (2008) as Captain Javed Khan and in Rakeysh Omprakash Mehra’s Delhi 6 (2009), as Mamdu who owns a jalebi shop. The year 2009 will also see him playing roles in Vikram K Kumar’s 13B, Mumbai Cutting with eleven segments directed by various directors and Anurag Kashyap’s Gulaal.

(source http://www.chakpak.com/)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Deepak Dobriyal's New Film Not A Lovey Story

Not A Love Story - Bollywood Film Review - Deepak Dobriyal, Mahie Gill

Not A Love Story - Bollywood Film Review - Deepak Dobriyal, Mahie Gill. Ram Gopal Varma's Not A Love Story is a story of an aspiring actress Anusha Chawla who leaves her family, her boyfriend Robin and her hometown Chandigarh to pursue her dreams in Mumbai city. Even after having a good story at hand, the movie fails to have an impact. It stars Mahie Gill and Deepak Dobriyal in the lead. Check out the review to know the full story

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 353
  • Karma: +2/-0

Deepak Bhai is very talented Actor.

He act in Tannu Weds Mannu was superab.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Arbaaz Khan: Deepak Dobriyal has an important role in ‘Dabangg 2’
« Reply #9 on: December 29, 2012, 11:45:05 PM »
  Arbaaz Khan: Deepak Dobriyal has an important role in ‘Dabangg 2’
The Not A Love Story actor has bagged a plum role in the sequel of the blockbuster Salman Khan-starrer There has been a lot of buzz about the return of Salman Khan as Robinhood Pandey even before the film has gone on the floors. The film has already been in news for Abhinav Kashyap’s walk out, Arbaaz Khan deciding to don the director’s hat, Sonu Sood’s exit from the sequel and Prakash Raj replacing him. The latest news is that actor Deepak Dobriyal, who was last seen in Ram Gopal Varma’s Not A Love Story has been signed on to play an important role in Dabangg 2. Confirming the news, director Arbaaz Khan said, “Yes, he has an important role in the sequel, but that’s all I can reveal now.” Talking about his role in the film, an excited Dobriyal said, “Though I cannot talk much about the film now, I can say it is an important role. Dabangg 2 is different from the first version and I am very excited about working with Salman Khan.” When we asked him if he would be beefing up for the role, he said, “I am cast in films because of my performance, not physique.” We think it will be great to see Dobriyal in a film that’s set in a similar milieu to Omkara, where he outshone Saif Ali Khan despite having a comparatively smaller part.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22