Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

Ekta Bisht 1st Women Cricket Player from Uttarakhnd in Indian Team - एकता बिष्ट

<< < (3/4) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

अल्मोड़ा जैसे छोटे शहर इस मुकाम तक पहुचना बहुत बड़ी कामयाबी है.. बहुत-२ बधाई.. एकता को..... आगे के करियर के लिए शुभकामनाये!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


Ekta Bisht (2nd in photo) after taking wicket against Austlia.

Devbhoomi,Uttarakhand:
एकता ने बड़ौदा में जलवा बिखेरा
==================================


अल्मोड़ा: नगर की उदीयमान महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने बड़ौदा में हुई चैलेंजर ट्राफी प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें उत्तरप्रदेश महिला क्रिकेट का कप्तान बनाया गया। एकता के प्रशिक्षक लियाकत अली ने बताया कि एकता बिष्ट ने झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में मैच खेला। जिसमें उन्होंने 9 ओवरों में 21 रन देकर व दो विकेट लेकर फाइनल मैच जीता।

एकता की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धवन, प्रशिक्षक लियाकत अली, कुंदन बिष्ट, तारा बिष्ट, बहन श्वेता बिष्ट, विनीत बिष्ट, ललित लटवाल, बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, कमलेश तिवारी, जगदीश वर्मा, संजय वर्मा टैनी, राजेंद्र बोरा, संजय कांबली, सुशील साह, राजू तिवारी, दीप सिंह डांगी, तनुजा बिष्ट, श्वेता वर्मा, गिरीश मल्होत्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Source Dainik jagran

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
वेस्टइंडीज को उंगलियों में नचाएगी उत्तराखंड की बेटीअल्मोड़ा। बचपन का शौक कैरियर बन जाएगा इसे तो एकता ने भी नहीं सोचा था। हां, एक सपना था कि वह देश के लिए खेले और इसके लिए उसने जिद, जुनून और लगन से मेहनत की। परिणाम यह रहा कि वह देश की महिला क्रिकेट टीम में बतौर लेग स्पिनर खेल रही है। जुलाई 2011 में इंग्लैंड में आयोजित चार देशों की एक दिवसीय प्रतियोगिता में उसने देश का प्रतिनिधित्व किया। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण उसका चयन फिर भारतीय टीम में किया गया है। इस बार वह वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। वह वर्तमान में यूपी की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।
 <blockquote>अल्मोड़ा की एकता बिष्ट वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल</blockquote> निम्न मध्यम वर्ग परिवार की अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले की रहने वाली एकता बिष्ट की पढ़ाई अल्मोड़ा के साधारण स्कूलों में हुई। बचपन में घर के पास हुक्का-क्लब के आंगन में साथियों के साथ शौकिया क्रिकेट खेला करती थी। वर्ष 2002 में उसने प्रैक्टिस के लिए अल्मोड़ा के छोटे से स्टेडियम में जाना शुरू किया। उसकी प्रतिभा को पहचानकर अल्मोड़ा स्टेडियम में क्रिकेट कोच लियाकत अली ने उसे लेफ्ट आर्म स्पिन की प्रैक्टिस करानी शुरू की। एकता ग्रेजुएट की पढ़ाई के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में चुन ली गई। उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम नहीं बन पाने के कारण वह यूपी की टीम से खेलने लगी।
वर्ष 2005 में एकता का चयन भारतीय जूनियर टीम के कैंप के लिए हुआ लेकिन चोट के कारण उसे लौटना पड़ा। नवंबर 2009 में उसने यूपी की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ आठ ओवर में बगैर कोई रन दिए तीन विकेट लिए। जुलाई 2011 में वह भारतीय टीम में शामिल कर ली गई। जुलाई में इंग्लैंड में हुई चार देशों की एक दिवसीय प्रतियोगिता में एकता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच में वह मैच ऑफ द वूमैन चुनी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद एकता को वर्ष 2011 में यूपी की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया।
चेन्नई में हुई इंटर जोनल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकता ने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए तीन मैचों में कुल 74 रन देकर 13 विकेट हासिल किए। एकता का चयन अब आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में हुआ है। आजकल वह बंगलूरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण ले रही है। एकता लेग स्पिनर तो है ही साथ ही बेहतरीन क्षेत्र रक्षक के रूप में उसकी पहचान है। (अमर उजाला से साभार)

Rajen:
BEST WISHES TO EKTA BISHT AND INDIAN WOMEN'S CRICKET TEAM.
तुम्ही तो हो देश की आशा.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version