Author Topic: उत्तराखण्ड के पर्यावरण मित्र-environment friends of Uttarakhand  (Read 15035 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
विश्वेश्वर दत्त सकलानी VISHVESHWAR DUTT SAKLANI

1924  में पुजार गांव, सकलाना पट्टी, टिहरी में जन्मे श्री विश्वेश्वर दत्त सकलानी जी अनन्य प्रकृति प्रेमी, वृक्ष मित्र, पर्यावरण संरक्षक, स्वाधीनता संग्राम सेनानी के साथ ही टिहरी जनक्रान्ति के अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी जी के छोटे भाई हैं। 19 नवम्बर, 1986 को तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी जी ने इन्हें "इन्दिरा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र पुरस्कार" से सम्मानित किया।
        सकलानी जी की ४५ सालों की मेहनत आज पुजार गांव के पहाड़ में लगभग १०० हैक्टेयर के जंगलों में दिखाई देती है, जिसमें बांज, बुरांश और देवदार के पेड़ लहलहा रहे हैं। यह क्षेत्र अंग्रेजों के आने से पहले यों ही हरा-भरा था लेकिन विकास के नाम पर काटे गये जंगलॊं में यह जंगल विकास की भेंट चढ़ गया था। यही सकलानी जी की आंखों में हमेशा खटका करता था। उन्होंने एक संकल्प के रुप में इसे लिया और पेड़ लगाना शुरु किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका साथ नहीं दिया और सरकारी तंत्र ने भी इन्हें अदालत और कारागार तक घसीटा। लेकिन अदालत में सकलानी जी ने तर्क दिया कि वृक्ष काटना जुर्म होता है, वृक्ष पैदा करना नहीं। उनका सपना है कि प्रत्येक आदमी पेड़ों को अपने जीवन के तुल्य माने और उनकी रक्षा करे, मानव समाज को उनका संदेश है कि जीवन के तीन महत्वपूर्ण मौकों जन्म, विवाह और मृत्यु पर उसकी याद में एक पेड़ जरुर लगाया जाय।

खीमसिंह रावत

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 801
  • Karma: +11/-0
Temple Man of Pithoragarh

Deb Lal Sah, a 70-year-old retired assistant professor, decided to take up the Herculean task of renovating temples in his hometown area. His work now speaks for itself. Biswajeet Banerjee takes a look at the tasks that this septuagenarian has performed, especially in the 115-year-old Chandika Temple

When the management of well known Chandika Devi Temple, situated in the midst of a forest in Pithoragarh, was planning expansion and renovation of the temple they were looking for an architect who could understand the nuances of temple construction and could make it environment friendly. A 77 year old retired professor, weighing around 50 kg, volunteered his services. The management was circumspect because the job meant a regular supervision of construction work of the temple, situated almost 12 km from Pithoragarh and one has to walk almost 5 km through forest to reach the site.

“We were initially not sure whether this 70-plus man would be able to do the job. We did not doubt his calibre but had doubts whether his frail body would be able to take the regular strain of coming to the temple site from Pithoragarh,” Retd Subedar Hoshiyar Singh, President, Chandrika Devi Temple Committee said.

“Now, we can proudly say our decision was right. Without his help and guidance we could not have given sheen to the majestic grandeur of this temple. What it is today, it is due to this old man of Pithoragrah,” the Retd Subedar said.

This 77-year-old man is Deb Lal Sah who trudges through the forest twice a week to reach the hill top for supervision of Chandika Temple. This temple, almost 115 years old, is a ‘Dev Sthal’ for the people of that region, particularly that of village Madkhadai. People from nearby villages come on auspicious occasion to pay obeisance and even offer animal sacrifice after fulfillment of their wishes. The popularity of the temple forced the management to provide facilities for Hindu devotees around the temple. The land was donated by the Gram Sabha.

Sah designed and provided not only a makeshift kitchen but also a large hall where religious discourses and even village marriages could take place. The hall is still under construction and is expected to be completed by next year.

Subedar Deewan Singh, member of the Mandir Committee, said it is the zeal of this septuagenarian that has given a new dimension to this temple in the midst of the forest. “How many people would prefer to travel almost 12 km, including 5 km of trek, to reach this temple every week to monitor the progress of construction?,” he said philosophically.

In the hilly terrain of Pithoragarh where people are simple and God-fearing, temples are present almost everywhere. But majority of these temples are in a dilapidated state or are not in congruence with environmental and nature’s needs. Here Dev Lal Sah comes handy, who not only designs the temples giving them a pristine look but also provides serenity to the surroundings.

This zeal of Sah has made him earn the title of ‘Mandir wale Sahji,’ while some call him “Temple Man of Pithoragarh”. The shy Sah says modestly: “I do not know whether I am Temple man of Pithoragarh or not but my workplace is like a temple for me.”

Sah, who retired as an Assistant Professor from Lucknow College of Architecture in 1992, had an option to live a comfortable retired life in metro cities and earn money by offering consultation to big builders. That was the time when real estate business was booming. Many builders approached him to work as a consultant for them, but he preferred to lead a secluded life.

“I was born in Pithoragarh so I decided to work in my birth place. I know there is no money in this place, but I was not yearning for it either. My wife and I prefer to lead a simple life and my pension takes care of all my expenses. So I decided that my architectural knowledge should help in restoring the temples of this region,” Sah said in his very soft voice with special stress on temples and architecture.

With this philanthropic zeal he decided to offer his services free of cost. But his services come with a rider — he would not like any interference from anyone on his project.

Different temple trusts or Mandir committees agree to his condition. Hari Bhai, the main trustee of the Kamakhya temple, built at the top of a hill above army base camp in Pithoragarh said temples of the region have found a new meaning by getting personal attention from Sah sahib. “Every brick of Kamakhya temple and every arch has a trademark of Sahji’s brilliance,” he said.

Sah has so far reconstructed over half a dozen temples in Pithoragarh and has renovated a score of others. What made him popular was his expertise to construct temples at low cost. “One does not need huge finances to start the construction of a temple if Sah is your architect. He can start building a temple with the smallest of amount and adds portions as and when finances are made available,” Subedar Hoshiyar Singh, president of Chandika Mandir Committee said.

The Pioneer FORAY | Sunday, July 19, 2009
http://www.dailypioneer.com/189993/Temple-Man-of-Pithoragarh.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Mr. Narendra Singh Rautela is presently serving in GIC, Tharu, U.S.Nagar as Assistant Teacher (Science / Maths) and also holding a position of Block Science Coordinator in Khatima Block. Before joining Government service, he has been an active member of Lok Chetna Manch and engaged in environmental conservation activities. He still took keen interest in environmental conservation and remained actively involved in various Government driven environment conservation programmes. He is a trained Environment teacher. He has received training on Eco-Club from Government of India and, since 2002 he is serving as a Eco-Club I/C in the school. He has successfully organized the National Environment awareness programmes in Kausani and Khatima in 1999-2000, 2003-04 and 2004-05.

He was selected as an In-charge of U-Probe Weather Observatory under the Department of Science and Technology, Government of India and Education Directorate, Uttarakhand. Later on he received training on Weather Observatory from Indian Institute of Technology, New Delhi from 05.09.2005 to 17.09.2005. Since then he is he is collecting and studying climate and weather data with the help of students and trying to see the changes taking place and to address their answer.

He presented a research paper on “ Environmental Awareness in different social groups” in IVth National Teacher Science Congress, organized by Department of Science & Technology, Governemnt of India from 25th & 27th November,2007 in Dehradun.

He has been nominated as a best science techer by Science & Technology council for his tremendous efforts in Science and environment. Education Director, Government of Uttarakhand has also given him Certificate of honour.



Mr. Rautela holding Masters in Economics and Social Science, a degree in education and a Diploma I Environment from Indira Gandhi open University, New Delhi. Currently he is pursuing a course on Disaster management from IGNOU. He has also attended many training programmes and workshops



ns_rautella@rediffmail.com

अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड मिला भारत के नरेन्द्र सिहं रौतेला को.....

       अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड के लिए टुन्जा इको जनरेषन ने यूनाईटेड नेषन इन्वायरमैन्ट प्रोग्राम व संमसैग इंजीनियरिग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले लेागों के लिए पूरे विष्व से नांमाकन माॅंगंे जिसमें विष्व के कई देषों से हजारों की संख्या में नामांकन प्राप्त हुए ,भारत से भी कई नामांकन गये । अन्त में अवार्ड कमेटी ने पॅाचवे चरण में आठ लोगों का फईनलिस्ट घेाशित किया गया जिसमें से तीन लोगो से अवार्ड दिया जाना था अन्तिम चरण में आठ लोगों के कार्यो का विवरण फेसबुक पर डाला गया जिसमें वोटिगं के माध्यम से चयन किया जाना था । विष्व के लोगो ने भारत से प्रतिभाग कर रहे थारू राजकीय इण्टर कालेज के षिक्षक, ईको क्लव प्रभारी व एअर विगं एन0सी0सी0 आफिसर नरेन्द्र सिहं रौतेला के कार्य को सवाधिक पसंद किया गया ,दूसरे स्थान पर यू0ए0ई0के अंजूम हसन व तीसरे स्थान पर आस्टेलिया के लुईसफरनान्डो पेरियरा बिस्पो को पसंद किया गया । श्री नरेन्द्र सिहं रौतेला को अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड से सम्मानित करके अवार्ड प्रदान किया जाएगा । इससे पहले भी उनके उत्कृश्ट कार्यो के लिए उन्हे राज्य स्तर पर उत्तराखण्ड सरकार की ओर से 2008 का षैलेश मटियानी राज्य षैक्षिक पुरस्कार मिल चुका है ,2009 मे अन्तराश्ट्रीय संस्था लीड इंडिया द्वारा क्लाईमेट चैज लीडर की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है, 2009 में हिमालयी राज्येंा में मुख्य मंत्री सम्मेलन पीटरहाफ षिमला में भी प्रतिभाग करने का अवष्र प्रदान हुआ विज्ञान एव पर्यावारण के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्येा के लिए उन्हे कई राज्य व राश्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुके है । नेषनल टीचर्स  सांईस कॅाग्रेस में वे 2005 से लगातार उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व राश्ट्रीय  स्तर पर करते आ रहे है । श्री रौतेला के नेतृत्व में विद्यालय,ब्लाक व जिले के छात्र राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके है ।श्री रौतेला एक षिक्षक के साथ साथ विद्यालय एअर विगं एन सी सी आफिसर,जिला समन्वयक राश्ट्रीय बाल विज्ञान काॅग्रेस,जिला सचिव भारत ज्ञान विज्ञान समिति उत्तराखण्ड का दायित्व भी बढी वखूवी से निभा रहे है । श्री रौतेला के पिता श्री पूरन सिहं रौतेला भारतीय सेना के पूर्व जूनियर कमीषन अधिकारी है व उनकी पत्नी श्रीमती पूनम रौतेला भी अध्यापिका है । इस अवार्ड के लिए श्री रौतेला के भूतपूर्व छात्र धमेन्द्र कापड़ी ने उनका नांमांकन किया ।
श्री रौतेला की इस उपलब्धि पर अपर षिक्षा निदेषक माध्यमिक श्रीमती सुशमा सिहं, मुख्य षिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी ,जिला षिक्षा अधिकरी डा0पी0एन0 सिहं ,खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री डी0एस0राजपूत,प्रधानाचार्य श्री सुदर्षन चन्द्र वर्मा ,टिवंकल दत्ता,अंजू भटट,राजेष छावड़ा,एअर एन सी सी कमान अधिकारी विगं  कमाण्डर रतनेष सिहं,विनय पाण्डेय,नरेष पाण्डेय,मनोज गुणवन्त,अरबिन्द चैधरी,कैलाष जोषी ,सुरेन्द्र कौर,डा0सुनीता रतुरी,राधिका भण्डारी,बी एस महेता,जी डी पाठक,एन एस बिश्ट,नीरज कुमार,उदय किरौला,डा0 महेन्द्र पाण्डेय,पूरन बिश्ट,डा0 सी0एस0 जोषी,नीमा कन्याल,प्रदीप महेता,यू पी सिहं व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी ।

प्रेषकः  प्रधानाचार्य,
      थारू राजकीय इण्टर कालेज,खटीमा
      जनपद-ऊधम सिहं नगर, 262308
      उत्तराखण्ड ।

सेवा में,
      निदेषक माध्यमिक षिक्षा
      ननूरखेडा तपोवन रोड
      देहरादून, उत्तराखण्ड ।     

पत्रांकः         /विविध/2014-15    दिनांक 22/01/2015
विशयः थारू राजकीय इण्टर कालेज,खटीमा जनपद-ऊधम सिहं नगर उत्तराखण्ड के षिक्षक श्री नरेन्द्र सिहं रौतेला को           
       अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड के संबंध में । 
महोदय,
      आपके अवगत कराते हुए हर्श हो रहा है कि थारू राजकीय इण्टर कालेज ,खटीमा उधम सिहं नगर में कार्यरत षिक्षक श्री नरेन्द्र सिहं रौतेला को अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड के लिए टुन्जा इको जनरेषन ने यूनाईटेड नेषन इन्वायरमैन्ट प्रोग्राम व संमसैग इंजीनियरिग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले लेागों के लिए पूरे विष्व से नांमाकन माॅंगंे जिसमें विष्व के कई देषों से हजारों की संख्या में नामांकन प्राप्त हुए ,भारत से भी कई नामांकन गये । अन्त में अवार्ड कमेटी ने पॅाचवे चरण में आठ लोगों का फईनलिस्ट घेाशित किया गया जिसमें से तीन लोगो से अवार्ड दिया जाना था अन्तिम चरण में आठ लोगों के कार्यो का विवरण फेसबुक पर डाला गया जिसमें वोटिगं के माध्यम से तीन लोगों का चयन किया जाना था । विष्व के लोगो ने भारत से नामित  थारू राजकीय इण्टर कालेज के षिक्षक, ईको क्लव प्रभारी व एअर विगं एन0सी0सी0 आफिसर नरेन्द्र सिहं रौतेला के कार्य को सवाधिक पसंद किया गया ,दूसरे स्थान पर यू0ए0ई0के अंजूम हसन व तीसरे स्थान पर आस्टेलिया के लुईसफरनान्डो पेरियरा बिस्पो को पसंद किया गया । श्री नरेन्द्र सिहं रौतेला को अन्तराश्ट्रीय स्तर पर 2014 हिडन इको हीरो अवार्ड से सम्मानित करके अवार्ड प्रदान किया जाएगा । इससे पहले भी उनके उत्कृश्ट कार्यो के लिए उन्हे राज्य स्तर पर 2008 का षैलेश मटियानी राज्य षैक्षिक पुरस्कार मिल चुका है ,2009 मे अन्तराश्ट्रीय संस्था लीड  द्वारा उन्हें क्लाईमेट चैज लीडर की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है, 2009 में हिमालयी राज्येंा में मुख्य मंत्री सम्मेलन पीटरहाफ षिमला में भी प्रतिभाग करने का अवष्र प्रदान हुआ विज्ञान एव पर्यावारण के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्येा के लिए उन्हे कई राज्य व राश्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुके है । नेषनल टीचर्स  सांईस कॅाग्रेस में वे 2005 से लगातार उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व राश्ट्रीय  स्तर पर करते आ रहे है । श्री रौतेला के नेतृत्व में विद्यालय,ब्लाक व जिले के छात्र राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर  प्रति वर्श प्रतिभाग करते है ।श्री रौतेला एक षिक्षक के साथ साथ विद्यालय एअर विगं एन सी सी आफिसर,जिला समन्वयक राश्ट्रीय बाल विज्ञान काॅग्रेस,जिला सचिव भारत ज्ञान विज्ञान समिति उत्तराखण्ड का दायित्व भी बढी वखूवी से निभा रहे है ।
   कृपया सूचना से अवगत होने का कश्ट करें ।         
                                                    सादर सहित।
                                                                                भवदीय,

                                                                 (सुदर्शन चन्द्र वर्मा)
                                                                                 प्रधानाचार्य,
                                                                           राजकीय इण्टर कालेज,खटीमा
                                                                      जनपद-ऊधम सिहं नगर,  उत्तराखण्ड
पृ0 स0                  /विविध/2014-15    दिनांक 22/01/2015
प्रतिलिपि निम्न अधिकारीयों को सादर सूचनार्थ एवं आवष्यक काय्रवाही हेतु ।
1.   अपर षिक्षा निदेषक माध्यमिक ,कुमायूॅ मएडल नैनीताल ं।
2.   मुख्य षिक्षा अधिकारी, उधम सिहं नगर ।
3.   जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक उधम सिहं नगर ।
4.   खण्ड षिक्षा अधिकारी ,खटीमा ।



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Shri Jagat Singh ‘JANGLI’




Shri Jagat Singh ‘JANGLI’ is prominent environmentalist of Uttarakhand. He is a great advocate of mixed forests and received a great success in increasing forest cover. He developed a technique of Forest-agriculture without harming forest trees, which has helped not only in livelihood generation but also in ground water recharge. In addition to this he is also engaged in cultivation of rare-endangered medicinal plants like Saussurea costus (Kuth), Picrorhiza kurrooa (Kutki), Potentilla spp. (Bajradanti), Dactylorrhiza hatagirea (Salampanja) etc.

He has actively contributed towards protection of forests. Further, he has successfully transplanted high Himalayan plants in mid Himalayan belts. He has replicated mixed Forest model in various other places too and thus, enhanced people’s participation in the region.

Presently he is associated with HNB Garhwal University, Srinagar for developing a mixed forest model for the wasteland available in the university.

Shri Singh has been awarded with more than 35 times for his contributions to different environment related activities. Some important awards include ‘Gauradevi, Uttarakhand Gaurav, Him Gaurav, Green Award, and Priyadarshini Indira Gandhi Brikshamitra award 2000’.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Narendra Singh Rautela. Environmentalist..has been given.

"SALISH MATIYANI STATE EDUCATIONAL AWARD 2008" From Chief Minister of Uttarakhand on 12 Nov.2009 at Dehradun.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Uttarahkand CM Dr Nishank Giving Award to Mr Narendra Singh Rautela.





एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Chamoli’s unsung green soldier acts locally, grows own forest
==================================================
By Rakesh Agrawal | March 20, 2011 2:15 AM EDT

SANKOT (Chamoli, Uttarakhand, India): Like many of his countrymen, 87-year-old Narain Singh Negi too has a large, extended family. But even by the standards of Indian extended families, the size of Negi’s family is colossally huge. When one adds up all the children, grandchildren and great-grandchildren, it numbers more than half a million. That’s half a million plants.



Spread over 27 hectares at the edge of his native Sankot village in Chamoli district, Uttarakhand, Negi’s forest has a variety of trees and plants, among them rhododendrons, deodar, peach, pears, apricot and walnut. It also has more than 14 wildlife species.

Sankot is some 75 kilometers from the town of Karnaprayag in central Uttarakhand. The forest is a great source of biomass for the villagers, providing them with fruits, herbs and fuel wood, as well as fodder for cattle, without having to walk long distances. “Villagers need trees like banj (oak), and buransh (rhododendrons) for their biomass needs,” says Negi. “Their need for fodder, fruits and fuel wood are met by the forest.”


“This is a boon for us women and has greatly reduced our workload,” a villager, Hasuli Devi, agrees.

Negi served as the “sarpanch,” or head of the Sankot van panchayat — village forest committee — from 1968 to 1970. Van panchayats, created eight decades ago to manage forests that lie nearby villages, are unique to Uttarakhand. Some 12,000 community forests administer as much as 14 percent of the state’s forests.

Millions in Chamoli — the largest district in the state, with an area of more than 7,600 square kilometers — and Uttarakhand depend on forest resources for their livelihood. In fact, forest resources and tourism are the state’s leading source of income.

A 2007 study estimated that the annual contribution of Uttarakhand’s forest, based on the services they provide, may be as much as $2.4 billion (Rs. 10,700 crore). The study was conducted by two nonprofits, the London-based Leadership for Environment and Development and the Central Himalayan Environment Association, located in Nainital, Uttarakhand.

That Negi has led his forestation efforts in a state where quality forestland is dwindling at an alarming rate makes his campaign even more worthy.

Uttarakhand is one of the greener states of India, with more than 64 per cent of its area covered with forests, according to the state Forest Department. However, the exact extent of forest cover is a lot less — just a little over 41 per cent, the rest being degraded land, where forest was cleared for wood and agriculture. Mostly, even the so-called “forestland” is scarcely covered, as divulged by satellite images. Dense forests with canopy cover exceeding 60 percent is actually less than 15 five percent.

For some in Uttarakhand, the success of the octogenarian’s four-decade-old green movement with relatively limited personal resources — Negi estimates having spent at least Rs 15 lakh ($33,300) thus far — serves to highlight the failure of the state’s forest authorities.

“The Forest Department has an army of workers and officials who are supposed to grow forests on the extensive forestlands the department possesses,” says Bauni Devi, a former head of the nearby Urgam van panchayat. “But what they have done is to merely raise sparse monoculture forests — mostly pine in the hills and eucalyptus in the plains — in the 60-plus years after independence.

“It is a huge slap on the face of the policymakers and those wildlife lovers who propagate that people and wildlife cannot exist together,” says Rukmani Devi, 54, another villager supporting Negi in his crusade. “Animals like deer, monkey, bear and porcupine flourish in this forest that has been sustained by human efforts,” she adds.
Negi’s forest has been in the making for 45 years.

As in the case of many hugely successful citizen-projects, the inspiration for this one was also a local calamity. “In 1965, a massive landslide almost destroyed my village entirely and that prompted me to action,” he says. “I was contemplating a permanent solution so that such disasters did not recur,” he adds. The idea of growing a forest in and around the village germinated following detailed discussions with fellow villagers.

However, it was a tussle with some villagers and the then Chamoli district authorities, during his tenure as the van panchayat head, that really ignited his passion for the forest.
When a few villagers encroached upon Sankot van panchayat’s land during the time when he was serving as its head, Negi offered them cultivable land in return for releasing the usurped land. “I offered 6 nalis (about 0.12 hectare) of cultivable land but the villagers did not budge,” he recalls. Then, he lodged a case against them with the sub-divisional office at Karnaprayag.

“I also requested the sub-divisional magistrate to hand over the 27 hectares of land for the village panchayat to me so that I can raise a forest,” he says. But the official questioned his motive and doubted his integrity. “That day, I took the oath of Bharat Ma (“Mother India”) and promised that I’ll raise a forest,” he recalls.
What ensued was a one-man forestation mission.

First he built a stone wall around the area where he envisaged the forest. Then, he prepared a nursery of ringal (dwarf bamboo), walnuts, surai (cypress), among other plants. His initial nursery had 20,000 plants—all bought from the Forest Department for Rs. 2 a sapling.

Monikers followed. He was dubbed “sanaki” or eccentric by many. But in time, erstwhile skeptics turned into ardent admirers.

While raising his plant family, he often could not pay adequate attention to his biological family. The twice-married Negi has three daughters from his first wife, who died five years ago, and a son from the second wife, Laxmi Devi. The son, Nandan Singh Negi, works as a junior clerk with the Forest Department.

For his friends and supporters, Negi’s forest is a testament of one man’s ability to make a difference. That he has achieved this feat without any government or institutional support makes it all the more commendable.

However, so far the only recognition he has got so far for his silent, green revolution is the Gaura Devi Samman, an award commemorating the legendary Chipko leader Gaura Devi, which made him richer by Rs. 5,000.

His only other medal of achievement remains the Commemorative Shield, given to him by the Indian Army for taking part in World War II.

A true soldier protecting and nurturing the environment, Negi was a freedom fighter as he had worked as a soldier in the Azad Hind Fauj of Netaji Subhash Chandra Bose during World War II.

Not surprisingly, there is a nationalist and patriotic fervor to his forest project as well, with each of its eight divisions named after Indian national leaders Bose, Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Dr. Bhimrao Ambedhkar, Indira Gandhi, Gaura Devi, Veer Chandra Garhwali, Govind Ballabh Pant. A temple has also been dedicated to them, where daily pooja (worship) of these nationalist idols is conducted.

Negi, who’s aware of the significance and usefulness of his enterprise to the community, believes local initiatives like his are key to food security and campaign against climate change.

“It’ll keep the climate undisturbed and give us pristine air, plus good food and fruits to eat,” he says exhorting villagers to raise own forests. “Look, how much the temperature has risen today and look at the scanty snowfall. Only a good forest cover can save us from the jalvayu sankat (climatic crisis).” (Global India Newswire)

(Laxman Singh Negi in Joshimath contributed to this story.)

Read more: http://www.ibtimes.com/articles/124656/20110320/india-green-chamoli-uttarakhand-deforestation-environment-agitation-nandan-singh-negi-negi-s-forest.htm#ixzz1HDDMxqPw

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हैं राधा बहन


जमना लाल बजाज सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित गांधी शांति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेविका और पर्यावरणविद राधा बहन पिछले कई सालों से हिमालय में पर्यावरण संरक्षण केसाथ ही महिलाओं केउत्थान के लिए काम कर रही हैं। 1999 में उन्हें भारत सरकार ने प्रियदर्शनी पर्यावरण पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।
राधा बहन का जन्म 1933 में अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत धुरका गांव में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई और बाद में उन्होंने रामगढ़ (नैनीताल) से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की। वह गांधी जी के विचारों से काफी प्रभावित रहीं और आजीवन अविवाहित रहकर समाज के लिए काम करने की ठान ली। 1951 में वह लक्ष्मी आश्रम कौसानी से जुड़ गईं। उन्होंने उस दौर में महिलाओं को शिक्षित करने के लिए बुनियादी काम किया। दूर गांवों में उन्होंने बालवाड़ियां चलाकर शिक्षा की अलख जगाई। 1952 में राधा बहन भू-दान आंदोलन से जुड़ गई और उन्होंने लंबी पदयात्राएं की। बाद में वह चिपको आंदोलन में सक्रिय हो गईं। 1975 में सरला बहन के 75वें जन्म दिन पर उन्होंने उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ तक 75 दिन की पदयात्रा की। उत्तराखंड में शराब बंदी आंदोलन में भी उन्होंने सक्रियता से काम किया। महिलाओं और बच्चों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें 1992 में जमना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1999 में भारत सरकार का प्रियदर्शनी पर्यावरण पुरस्कार मिला। इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। राधा बहन गांधी शांति प्रतिष्ठान की भी अध्यक्ष हैं। यह संस्थान कई प्रदेशों में काम करता है। वर्तमान में वह नदी बचाओ आंदोलन में सक्रिय हैं।

साभार : अमर उजाला

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
कुंवरी देवी ने बंजर भूमि में लहलहा दिए वन

पर्यावरण के क्षेत्र में दशोली प्रखंड के सिलवाणी गांव की 62 वर्षीय कुंवरी देवी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने अकेले दम पर मिश्रित वन तैयार कर डाला। तीस वर्ष की उम्र से ही उन्होंने पर्यावरण, साक्षरता और मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने की अलख जगा रखी है। आज वह तमाम महिलाओं की प्रेरणास्रोत हैं। महिला मंगल दलों के सहयोग से गांवों में गोष्ठियों का आयोजन कर वह महिलाओं को जीवन जीने का पाठ पढ़ा रही हैं। सही मायने में वह पर्वतराज हिमालय की बेटी हैं।
कुंवरी देवी ने गांव की बंजर भूमि पर विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पौधों का रोपण कर मिश्रित वन तैयार कर डाला। इस वन में बड़ी इलायची से लेकर वट वृक्ष तक पनपा दिया है। मिश्रित वन में बांज, रिंगाल, तिमला, खेंणा, चीड़, खड़ीक, तुन के साथ ही केला, आम, नासपाती, माल्टा आदि की पौधें विद्यमान हैं। उन्होंने गांव की भूमि को बालखिला नदी के कटाव से रोकने के लिए वृहद सुरक्षा दीवार का निर्माण कराकर वहां वृक्षारोपण कराया। कुंवरी देवी से विभिन्न गांवों के महिला मंगल दल की महिलाएं महिने में गोष्ठी कर उनसे जरूरी टिप्स लेती हैं।

वर्ष 1982 में कुंवरी देवी ने सेलवानी गांव के ऊपरी हिस्से में खाली भूमि पर वृहद वृक्षारोपण कर मिश्रित वन का श्रीगणेश किया। वर्ष 1992 में संपूर्ण चमोली जनपद में साक्षरता अभियान चलाकर उन्होंने लोगों को साक्षरता के लिए प्रेरित किया। जनपद के कई गांवों में महिला मंगल दलों के शिविर लगाकर उन्हें जल, जंगल और पर्यावरण को बचाने के लिए उत्प्रेरित किया। महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या रोकने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया। अलग उत्तराखंड राज्य के आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। रामपुर तिराहे पर महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की वह भुक्तभोगी भी हैं। यही नहीं 1982 में पपड़ियाणा गांव से वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत की तो 1993 में उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया। 1995 में मानवाधिकार आयोग की सदस्य बनीं, 1996 में जिला रेडक्रास की सदस्य रहते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

साभार : अमर उजाला

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 पहाड़ के माथे पर पानी से तिलक    काकेश कुमार     वन विभाग और विज्ञान दोनों का दावा था कि इतनी ऊंचाई पर हरियाली की बात सोचना ही अवैज्ञानिक किस्म की सोच है. कुछ वनस्पतियां यहां जरूर उग सकती हैं लेकिन जंगल जैसी बातें इतनी ऊंचाई पर संभव नहीं है. लेकिन जंगली ने वह कर दिखाया जो पूरा सरकारी महकमा मिलकर नहीं कर सका. और जो किया उसका प्रसाद आज अकेले जगत सिंह को नहीं मिल रहा है. हरियाली और संपन्नता का प्रसाद समाज के हर हिस्से तक पहुंच रहा है निशुल्क और साधिकार.
 
 जगत सिंह ने गढ़वाल में इतने पेड़ लगाये कि लोगों ने आदर से उन्हें जंगली का संबोधन दे दिया. जगत सिंह चौधरी ‘जंगली’ नें साबित किया है कि यदि कोई व्यक्ति अपने मन में ठान ले तो वह बहुत से तथाकथित वैज्ञानिक बातों को भी झुठला सकता है. उत्तराखण्ड के गढ़वाल इलाके में रूद्रप्रयाग जिले के एक छोटे से गांव कोटमल्ला में रहने वाले जगत सिंह चौधरी अब अपने उपनाम ‘जंगली’ के नाम से ही ज्यादा जाने जाते हैं. जगत सिंह चौधरी का जन्म 6 अप्रैल 1954 को कोटमल्ला में हुआ था. तब यह गांव चमोली जिले के अंतर्गत आता था.अब यह रुद्रप्रयाग जिले में है. जंगली के परदादा साधु सिंह और दादा शेर सिंह प्रकृति प्रेमी थे.उनके दादा शेर सिंह अपने जमाने में जंगलों के प्रति अपने लगाव के लिये प्रसिद्ध थे जिसके लिये ब्रिटिश सरकार ने ‘वाकसिद्धि’ की उपाधि दी और पांच रुपये मासिक की पेंशन भी मुहैया करवायी.
 सन 1967 में जंगली सेना में भर्ती हो गये.शादी हुई,बच्चे हुए और जगत सिंह का जीवन भी आम लोगों की तरह चलने लगा. उनके जीवन में परिवर्तन आया 1974 में जब उनके पिता बहादुर सिंह की मृत्यु हुई.मरते समय उनके पिता ने उनसे कहा कि वह अपनी बंजर पड़ी जमीन को किसी ना किसी तरह से प्रयोग में लायें. उस जमीन में तब कुछ भी नहीं उगता था और उस इलाके में पानी की बहुत कमी थी.जगत सिंह ने पहले उस इलाके में प्राकृतिक वनस्पति उगायी ताकि किसी तरह पानी को रोका जा सके और भूमि के क्षरण को कम किया जा सके. जगत सिंह हर साल अपनी सालाना छुट्टी में अपनी जमीन में लगे रहते. उनकी मेहनत के परिणाम धीरे धीरे आने लगे. सन 1980 में जगत सिंह ने फौज की नौकरी छोड़ दी और वहां से मिले अधिकतर पैसे को उन्होने अपनी जमीन में लगा दिया. उनकी मेहनत का ही परिणाम था उस इलाके में एक भरा-पूरा जंग़ल बन गया,पानी के सोते फूट गये और उबड़-खाबड़ जमीन जिसे कोई देखता भी नहीं था, उसे एक जीवन्त जंगल बनाकर वह स्वयं जंगली बन गये.
  इस जंगल को बनाने में जंगली ने जहां काफी मेहनत की वहीं उन्होने लीक से हटकर चलते हुए पुरानी मान्यताओं और तथाकथित वैज्ञानिक सोच को भी चुनौती दी. 4500 फुट की उंचाई में स्थित इस इलाके में माना जाता था कि यहां केवल कुछ ही वनस्पतियां उगायी जा सकती हैं. यहां तक कि वन विभाग का भी यही मानना था कि कुछ प्रजातियों को छोड़ इस इलाके में कुछ भी नहीं उगाया जा सकता.वन विभाग मानता है कि जहां चीड़ का जंगल हो वहां दूसरी किसी प्रजाति का फलना-फूलना संभव नहीं है.जगत सिंह ने मिश्रित वन की अवधारणा को जन्म दिया. उनका मानना है कि कि जंगल में सब कुछ उगाया जाना चाहिये जिससे चारे के लिये घास मिले, खाने के लिये फल मिलें, दवाइयों के लिये जड़ी बूटियां मिलें, नगदी कृषि फसलें अदरख, हल्दी, चाय पैदा हों और इमारतों के लिए तथा जलाने के लिये लकड़ी भी मिले. यह सब उन्होने अपने जंगल में,बिना कोई किताब पढ़े,बिना किसी प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन के, सिर्फ अपनी मेहनत के बल पर कर भी दिखाया. उनके जंगल में आज बांज, चीड़, देवदार, बांस, सुरई, आंगू, तुन, खड़िक, अशोक, कपूर, भीमल, तिमिल, शीशम, काफल आदि एक साथ पैदा होते हैं. 56 से भी अधिक प्रजातियों के वृक्षों को उन्होने अपने जंगल में उगा कर दिखा दिया कि कभी कभी केवल किताबी ज्ञान व्यवहारिक ज्ञान के आगे बौना सिद्ध हो जाता है. उन्होने अपने जंगल में कई जड़ी बूटी जैसे कौतुकी, बेलादोन्ना, बज्रदंती आदि भी उगायी हैं. जबकि माना जाता है इस ऊंचाई में जड़ी बूटियों का पनपना नामुमकिन है.
 ज़गत सिंह चौधरी कहते है हम सब को सही मायने में ‘जंगली’ शब्द की परिभाषा को बदलना होगा. जंगली होने का अर्थ असभ्य होना या पिछ्ड़ा हुआ होना नहीं है वरन जंगली होने का अर्थ है जंगल से जुड़ना. यदि हमको इस पृथ्वी पर मानव अस्तित्व को बचाना है तो हम सब को जंगलों की ओर लौटना होगा,जंगली बनना होगा. ‘जंगली’ के जंगल का परिणाम है कि उस इलाके में पानी के दो स्रोत फूट निकले हैं जिससे उस गांव के लोगों की पानी की समस्या कम हो गयी है.अपनी मिश्रित वन की अवधारणा स्पष्ट करते हुए ज़ंगली कहते हैं कि एक जंगल में सभी तरह के पेड़ होने चाहिये जैसे वो पेड़ जो जमीन को नमी प्रदान करते हैं जैसे बांज, काफल, अयार, बुरांस-ये जमीन की नमी को बरकरार रखते हैं और इनकी पत्तियां झड़ने पर खाद के रूप में वृक्षों को पोषित करती हैं. इसी तरह से फलों के वृक्ष होने चाहिये जो अपने जीवन काल में फल प्रदान करें और बाद में उनकी लकड़ी इमारतों के काम भी आ सके. इसी तरह से सबसे महत्वपूर्ण है कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये चौड़ी पत्तियों वाले वृक्ष भी जंगल में हों. ओद्योगिक इकाइयों के लिये आप को कुछ वृक्ष लगाने चाहिये जैसे रामबांस , बांस , रिंगाल , केन आदि. उसी तरह से आपको चारे के लिये घास और लताओं को भी जंगल में लगाना चाहिये. ‘जंगली’ जैवीय विविधता के पक्षधर हैं.
 पर्यावरण की बात करने वाले आज अधिकांश लोग वह हैं जिन्होने पर्यावरण को नजदीक से देखा भी नहीं है. आज आवश्यक है कि हम बड़ी बड़ी बातें करने के स्थान पर अपनी मेहनत लगन और दृढ़ संकल्प से वह कर दिखायें जो जगत सिंह ने किया है. आवश्यकता इस बात की भी है कि जगत सिंह जंगली की अवधारणा का विस्तार हो और पहाड़ और पर्यावरण को चलाने की योजनायें केवल कागजों में ही ना बने बल्कि उन को अमलीजामा भी पहनाया जाये. जो ‘जंगली’ ने कर दिखाया है उस मॉडल को उत्तराखंड और देश के अन्य क्षेत्रों में भी फैलाया जाय ताकि आने वाली पीढियां जंगल को केवल किताबों में ही ना देखें बल्कि उसे वास्तव में महसूस भी कर सके.
    समसामयिक मुद्दों पर लिखनेवाले काकेश कुमार पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और सक्रिय हिन्दी ब्लागर हैं. आप उन्हें सीधे kakeshkumar@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
 
 नोट:यह लेख विस्फोंट वेब साईट से लिया गया हे जो नीचे दी गई लिंक पर पढ़ा जा सकता हैं।
 http://www.visfot.com/real_hero/jangali_garhwal.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22