Author Topic: उत्तराखंड की वैजानिक प्रतिभाये : FAMOUS SCIENTIST FROM UTTARAKHAND ORIGIN !  (Read 21336 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


कुछ और वैज्ञानिक उत्तराखंड मूल के
=========================

१)   डॉक्टर गोविन्द सिह रजवार - हिमालयी वनस्पति एव पर्यावरण विशेषज्ञ

२)  डॉक्टर शंकर लाल शाह - कृषि विज्ञान विज्ञानी एव पर्यावरण विद

३)  प्रोफ़ेसर हरीश चन्द्र पाण्डेय, हिमालयी भूगर्व विज्ञानी

४)  श्री के एस पारेख, पिरूल पेट्रोलियम प्राप्त करने वाले वैज्ञानिक

५)  डॉक्टर गिरीश चन्द्र उप्रेती, प्रतिभावान जैव रसायन शःस्र्ती

६)  डॉक्टर गोविन्द बल्लभ पन्त, जलवायु विज्ञानी

७) डॉक्टर चन्द्र मोहन जोशी, गणितिज्ञ

८) प्रोफ़ेसर चन्द्र शेखर पाण्डेय,  रसायन विज्ञानी

९) प्रोफ़ेसर - दिव्या दर्शन पन्त, वनस्पति विज्ञानी
 
१०) डॉक्टर आर के उप्रेती, विष विज्ञानी एव जैव रसायन शास्त्री

११)  श्री बी, एस रावत  - रसायन शःस्त्री

१२) डॉक्टर आर के परेश जोशी, कृषि विज्ञानी

१३) डॉक्टर आर के कोटनाला, मौलिक विज्ञानी

१४) डॉक्टर लोकमान सिह पालनी - वनस्पति विज्ञानी एव जैव प्रोधियोगिकी

१५) डॉक्टर सत्येश्वर प्रसाद नौटियाल, भूगर्व विज्ञानी

१६) डॉक्टर शंकर लाल शर्मा, प्रयावरण विद

१७) डॉक्टर के पी नैथानी, पेट्रोलियम उत्पाद विकास विशेषज्ञ

१८) डॉक्टर डी के उप्रेती, लईकेन विज्ञानी

१९) डॉक्टर गिरीश चन्द्र मेलकानी, जैव रसायनज्ञ

२०) डॉक्टर  हरीश चन्द्र कांडपाल, विकिरण विज्ञानी 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

The list is very long and we will continously update this. We also expect input from you on the subject.


१) डॉक्टर चन्द्र शेखर नौटियाल,  - सूक्षम जैव विज्ञानिक

२) प्रोफ़ेसर एच सी जोशी  - कृषि वैज्ञानिक

३) डॉक्टर -  माया राम उनियाल - वनोशिधि  एव आयुर्वेद

४) प्रोफ़ेसर यशपाल पांगती - वनस्पति विज्ञानी

५) डॉक्टर रमेश चन्द्र फुलोरिया - पेट्रोलियागिस्ट

६) डॉक्टर जय प्रकाश सेमवाल - पेपर technologist

७) प्रोफ़ेसर बाला दत्त लखचौरा - जेनेटिक इंजीनियरिंग

८) प्रोफ़ेसर आर डी गौर - वनस्पति विज्ञानी

९) डॉक्टर गिरीश पाठक - इन्फोर्मेशन technologist

१०) श्री जी के बहुगुणा ,  मौसम विज्ञानी

११) डॉक्टर - रूप सिह भाकुनी - रबड़ एव टायर तक्नीगीय

१२) डॉक्टर दीक्षा बिष्ट, विज्ञान संपादन,

१३) प्रोफ़ेसर सी एस मथेला, रसायनज्ञ

१४) डॉक्टर के के पन्त - रसायन अभियांत्रिकी

१५) श्री एच एस अस्वल

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Source: http://www.physics.iitm.ac.in/~labs/photophysics/Homage_to_DDPant.htm

Born: 1918, Village : Deorari (Pithoragarh) U.P. (now Uttarakhand)

Died: 2008, June 11 (Haldwani, Uttarakhand).

Academic Qualification

M.Sc. Physics, Benares Hindu University, Varanasi in 1942 (First batch of Spectroscopy student of Prof. R.K. Asundi).
D.Sc. Banaras Hindu University, Varanasi 1949.
Research

Worked with Prof. C.V. Raman at Indian Institute of Science, Bangalore (1942-44) on Photoconductivity of Diamond and the luminescence spectra of Uranyl salts.

Worked at N.R.C., Ottawa with Herzberg, a Nobel Laureate, 1960.
Fulbright Scholar (1960-61) worked in Prof. M. Kasha*s Lab.

Established research laboratory at D.S.B. Degree College (Nainital). The initial work on Uranyl salts had been extensively quoted in *Spectroscopy and Photochemistry of Uranyl Compounds* by B. Belford and B. Rabinowitch (1965). Various aspects of luminescence of Inorganic and Organic molecules dopants, etc. using steady state and a locally fabricated life time measurement device upto micro-second range was studied. Interesting D2O effect was found in lifetime and quantum yield. Energy transfer studies were made in rare earth. The research activities in the lab have been extended to the study on photophysics of structurally and biologically important molecules using steady state and time resolved spectroscopy in nano- and pico-second ranges.
About One hundred forty research papers have been published and twenty students have received Ph.D. degree under him.
Awards, Recognition and Academic roles

Awarded fellowship of Sigma Si, USA 1969.
Awarded fellowship of Indian Academy of Sciences Bangalore.
Received Raman Centenary Award.
Asundi Centenary Award.
Also actively involved in several other educational programmes with UGC, U.P. Govt., Govt. of India, Science Education, NCERT, etc.
Selected for USID programme to study Science Education in USA. Participated in International Conference in Columbus, Ohio, Gordon conferences on Spectroscopy, Raman Centenary, CNR Paris (1976), Himalayan Ecology, etc.
Foggety short time visitor Rockyille (1982 & 84) etc.
 

Employment

Lecturer at Agra College, Agra.
Professor at RBS College, Agra.
Professor at DSB Govt. College, Nainital, Uttaranchal (1952-62).
Principal, DSB Govt. College, Nainital, Uttaranchal (1962-71).
Director of Education, UP 1971-72.
Dean, Faculty of Science, University of Agriculture and Technology, Pantnagar, Uttaranchal (1972-73).
Vice Chancellor, Kumaun University, Nainital (1973-77). Since 1978 Emeritus Professor, Advisor and Principal Investigator of several sciences research projects.


contributions of Prof. D. D. Pant

Dr. D.D. Pant was a rare and judicious mix of a physicist, an educationist and a social activist. He was an institution in himself.

He was a student of Nobel laureate, Sir C.V. Raman and had the rare distinction of doing his post-doctoral with him. Dr. D.D. Pant imbibed a scientific temper from the great C.V. Raman and an insatiable quest for truth for which the great scientist was known. Dr.Pant was his favourite student and he profusely expressed his appreciation for him and wanted him to work in the lab of a Nobel laureate, outside India. Dr. D.D. Pant infused with a spirit of nationalism and Gandhian ideology politely refused the offer and opted for a career in teaching and research in Agra College, Agra at a paltry sum of Rs.100 only. Dr. D.D. Pant sacrificed his career and preferred to popularize Physics in a nation which had been shackled by the alien yoke.

Dr. D.D. Pant did not make a compromise with his ideology of popularizing Physics in India. Untouched by brain drain, he stated in a recent interview that *I have no regrets for sacrificing my career and I don*t gloat over what I sacrificed; but given an opportunity, again I would follow the same path.*

In 1964, he declined the position of Professor and Head of the Physics Department of Rajasthan University because research equipment support was not assured to him. In 1972, he resigned from the coveted position of Director of Education, Uttar Pradesh to become Dean of Science and Humanities at Pantnagar University so as to continue his work as a scientist. In 1973 he accepted the founder Vice Chancellorship of Kumaun University for fulfilling his childhood dream of disseminating education to masses in the hills who could not afford education outside the region owing to economics constraints. His motto was :education for those who are residing in fragmented pockets in geographical isolation. It was a result of his total dedication toward research that the Physics Department of D.S.B. Campus, Kumaun University earned an international repute with the most advanced equipments in the frontier field of Time Resolved Spectroscopy and its identification as a national centre in this field. To him also goes the credit as a Vice Chancellor that he invited Professor K.S. Valdiya and Professor J.S. Singh to join Kumaun University both of whom were awarded FNA (Fellow of National Academy of Science) during his tenure as Vice Chancellor.

For a person of his academic achievements several honours were conferred on him and he got the opportunity to work as a Fulbright Scholar (1960-61) with Nobel Laureate Prof. M. Kasha of USA and in Henzberg*s Lab in Ottawa. He was awarded the Raman Centenary Gold Medal and had the rare distinction of being the first scientist to receive the Professor Asundi Centenary Award.

He had been a great teacher, had supervised the research of 20 Ph.D. students, and published 140 research papers in National and International journals. All the Ph.D. scholars from his school of Photo Physics have blossomed into good teachers and scientists and are working in leading institutions, both in India and abroad.

Dr. D.D. Pant was an avid reader and had a voracious appetite to delve into subjects like Ecology, History, Philosophy, Culture and Literature, etc. His communicative and oratorial skills are impeccable and he had a tremendous capacity to simplify any subject and communicate it to the audience in an extremely popular style. His penchant for reading and his analytical skill laced with outstanding dialogue delivery and language had made him a very popular teacher and a thinker.

Dr. D.D. Pant was a self-made man, with a very humble background. He got his early education in a village school of Pithoragarh district and had to negotiate a distance of 50 km to the road head from his village. This is why he had a deep insight into rural problems of the Himalayan region. The ruggedness of the terrain, its inaccessibility and lop-sided development by the U.P. Govt. in Uttaranchal, his anguish and concern for the region inspired him to institute the Uttarakhand Krantidal and mooted the idea of a separate hill state.

Dr. D. D. Pant became a lifetime legend as founder Vice Chancellor of Kumaun University. The quality which distinguishes Prof. Pant from rest of the Indian scientists is that he combined undertaking research of highest quality with his commitment to social work that is reflected in his widespread popularity among the masses of the rural hills. His awe inspiring popularity had wafted through the masses and made him a source of inspiration not only for students but also for the village folk. It would not be an exaggeration to state that his humane attitude and sensitivity towards societal problems had made him a folk hero in Uttarakhand.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
डा० अजीत चंद कुंवर

जन्म- 24 मार्च, 1949
पैतृक ग्राम- हेड़बाग, बागेश्वर,
विशेष कार्य- नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद तकनीक से आणविक संरचना पर शोध करना
इण्टर-1964 में रा०इ०का० नारायणनगर, पिथौरागढ़।
बी०एस०सी०- 1966 डी०एस०बी०, नैनीताल
एम०एस०सी- 1968  डी०एस०बी०, नैनीताल
पी०एच०डी०- 1973 टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेन्टल रिसर्च, मुंबई।
पोस्ट डाक्टरोल फैलो- 1976-77 यूनिवर्सिटी आफ बासेल, स्विटजरलैंड।

*1983-85 में यूनिवर्सिटी आफ इल्यूनोइस, यू०एस०ए०  में विजिटिंग सांइनटिस्ट रहे।
डा० कुंवर ने नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद तकनीक से आणविक संरचना पर शोध कार्य किया, इस दिशा में उल्लेखनीय शोध कार्य तरलमणिय के उपयोग से संबंधित है। इस कार्य हेतु उन्हें निम्न पुरस्कार मिले-
१- भारतीय राष्ट्रीय विग्यान अकादमी से युवा वैग्यानिक पुरस्कार, 1981,
२- ब्रुकर युवा वैग्यानिक पुरस्कार, 1982 (स्विटजरलैंड)
३- राष्ट्रीय विग्यान अकादमी की फैलोशिप, 1990
सम्प्रति- डिप्टी डायरेक्टर एण्ड हेड एन.एम.आर. ग्रुप, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ कैमिक्ल टेक्नोलाजी, हैदराबाद





एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Nain Singh Rawat
 Pandit Nain Singh Rawat (नैन सिंह रावत) was one of the first of the pundits who explored the Himalayas for the British. He hailed from the Johaar Valley of Kumaon. He mapped the trade route through Nepal to Tibet, determined for the first time the location and altitude of Lhasa, and mapped a large section of the Tsangpo, the major Tibetan river.

 
The pundit (explorer) cartographer Nain Singh Rawat (19th century CE) received a Royal Geographical Society gold medal in 1876.In 1865, with his cousin Mani Singh, Nain Singh left Dehra Dun, the Geometrical Survey of India's northern India headquarters, for Nepal. From there Mani returned to India by way of western Tibet, but Nain went on to Tashilhunpo, where he met the Panchen Lama, and Lhasa, where he met the Dalai Lama. During his stay in Lhasa, his true identity was discovered by two Kashmiri Muslim merchants residing at Lhasa, but not only did they not report him to the authorities, they lent him a small sum of money against the pledge of his watch[1][2]. Nain Singh returned to India by way of Mansarowar Lake in western Tibet.

On a second voyage, in 1867, Singh explored western Tibet and visited the legendary Thok-Jalung gold mines. He noticed that the workers only dug for gold near the surface, because they believed digging deeper was a crime against the Earth and would deprive it of its fertility.[1][3].

In 1873-75, he traveled from Leh in Kashmir to Lhasa, by a route more northerly than the one along the Tsangpo that he had taken on his first journey[1][4].



In recognition of his prodigious feats of exploration, regarding which Colonel Henry Yule commented that "his explorations have added a larger amount of important knowledge to the map of Asia than any other living man", Nain Singh was presented with an inscribed gold chronometer by the Royal Geographic Society (RGS) in 1868. This was followed by the award of the Victoria or Patron's Medal of the RGS in 1877. The Society of Geographers of Paris also awarded Nain Singh an inscribed watch. The Government of India bestowed two villages as a land-grant to him[5].


http://en.wikipedia.org/wiki/Nain_Singh_Rawat

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Krishna Singh


Krishna Singh (also known as Kishen Singh) was the brother of Nain Singh, and like him an important pundit.

Singh's last and greatest voyage commenced in 1878. He followed the northern trade route from Lhasa to Xinjiang and China. He followed the route all the way to Dunhuang, and on his way back explored the eastern Tibet border region. At one point the caravan leader wanted the caravan to go by horse to cross a bandit-ridden area faster. Krishna, unable to count his steps during this period, measured the distance (230 miles) by counting his horse's steps instead.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
चन्द्र शेखर लोहुमी
1904-1984

अल्मोड़ा जिले के सतराली गांव में १९०४ में जन्मे चन्द्र शेखर लोहुमी जी ने मात्र हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी, इन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा से वह कर दिखाया, जो साधन संपन्न वैग्यानिकों के लिये एक चुनौती बन गया।
    लोहुमी जी ने १९३२ में प्रथम श्रेणी में मिडिल की परीक्षा पास की और उसके बाद अध्यापन को अपना पेशा बनाया। लोहुमी जी ने पढ़ाई की एक सुगम विधि भी तैयार की और उसी विधि से छात्रों को पढ़ाने लगे। इससे प्रभावित होकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री (१९३२) कमलापति त्रिपाठी जी ने इन्हें ५०० रु० का अनुदान दिया और १९६४ में इन्हें राष्ट्रपति के हाथों इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला।
     १९६७ में इन्होंने लेन्टाना (कुरी घास) को नष्ट करने वाले कीट की खोज कर तहलका मचा दिया। १९७८ में जैव विग्यान चयनिका के अंक १ में इन्होंने लिखा था कि "१८०७ में कुछ पुष्प प्रेमी अंग्रेज अपने साथ मैक्सिको से एक फूलों की झाड़ी साथ लाये थे। इसके कुछ पौधे नैनीताल और हल्द्वानी के पास कंकर वाली कोठी में लगाये गये थे। शनैः-शनैः यह झाड़ी पूरे भाबर क्षेत्र और पहाड़ों में भी फैल गई। आज तो स्थिति यह है कि लेन्टाना उत्तराखण्ड के घाटी इलाकों में भी फैल गया है। हजारों एकड़ जमीन इस घास के प्रभाव में आने के कारण कृ्षि विहीन हो गई है" लेन्टाना बग के कीट को खोजने के लिये मास्टर जी ने ४ साल तक अथक प्रयास किया, इसके लिये उन्होंने २४ किस्म के अनाज, ६ फूलों, १८ फलों, २३ तरकारियों, २४ झाड़ियों, ३७ वन वृक्षों और २५ जलीय पौधों पर परीक्षण किया। इनके इस शोध को विश्व भर के सभी कीट विग्यानियों और वनस्पति शाष्त्रियों ने एकमत से स्वीकार किया। इस जैवकीय परीक्षण के लिए आई०सी०ए०आर० (इण्डियन काउन्सिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च) ने इन्हें १५००० का किदवई पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने ५००० और पंतनगर वि०वि० ने १८००० का नकद पारितोषिक दिया। पन्तनगर वि०वि० ने पांच साल तल १०० रुपये की मासिक सहायता भी दी और कुमाऊं वि०वि० ने भी १००० का पारितोषिक दिया।
       लेन्टाना को जैविक ढंग से नष्ट करने की जानकारी देने के लिये इन्हें लखनऊ और दिल्ली से टी०वी० और रेडियो पर वार्ता के लिये बुलाया गया। पन्तनगर, कुमाऊ, जे एन यू, पूसा इंस्टीट्यूट, विवेकानन्द अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने भी इन्हें परीक्षण से प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी लेने के लिये आमंत्रित किया।१९७४ में बेसिक शिक्षा परिषद ने इन्हें परिषद का सदस्य मनोनीत किया। १९७६ में जिलाधिकारी नैनीताल और अल्मोड़ा ने इनका नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिये नामित किया, लेकिन यथासमय संस्तुति न पहुंचने के कारण वह इस पुरस्कार से वंचित रह गये।
      लोहुमी जी ने सुर और लोनिया व ईटवा (ईट-पत्थर) पर १९७५ से अन्वेषण कार्य प्रारम्भ किया, इस विषय पर आपका विस्तृत लेख ८ अक्टूबर, १९७८ के साप्ताहित हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुआ। मक्के की डंठल की राख पर आपने २ साल तक शोध किया, उस पर योजना भेजी, योजना विग्यान और प्रोद्योगिकी विभाग, उ०प्र० से स्वीकृत हो गई, यह योजना अभी पंतनगर वि०वि० में चलाई जा रही है। ११ अगस्त, १९७६ को सप्रू हाउस, दिल्ली में भारतवर्ष के वैग्यानिकों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में "जैवकीय विधि से नियंत्रण तथा विग्यान कैसे लिखा जाय" विषय पर इन्होंने वैग्यानिकों के सामने अपने विचार रखे। सभी ने इनकी मुक्त कंठ से सराहना की। तिपतिया घास और तुन की लकड़ी पर भी इनके प्रयोग सफल रहे। मधुमक्खी पालन पर भी आपने अन्वेषण किया।
     लेन्टाना बग पर आपने एक पुस्तक लिखी है, जो इण्डियन काउन्सिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च, दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक देश और विदेश की भाषाओं में भी प्रकाशित हुई है। लोहुमी जी जैसे विग्यान और अंग्रेजी से अनभिग्य व्यक्ति ने वह कर दिखाया, जो साधन संपन्न वैग्यानिक नहीं कर सके।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
प्रोफेसर केनेथ एस. सजवाण
=======================

उत्तराखंड के प्रो.सजवाण को अमेरिका का राष्ट्रपति सम्मानJul 21, 01:46 am

देहरादून। उत्तराखंडी मूल के प्रोफेसर केनेथ एस. सजवाण को हाल में अमेरिका का यानी प्रेजिडेंशियल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा एवं कार्य के लिए दिया गया है। इसके तहत 10 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। व्हाइट हाउस ने प्रो. सजवाण के साथ ही 100 अमेरिकियों को यह अवार्ड देने की घोषणा की है।

अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रानीखेत में जन्मे प्रो. केनेथ एस. सजवाण अमेरिका के जार्जिया प्रांत के सवान्नाह स्थित सवान्नाह विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व निदेशक हैं। प्रो. सजवाण ने पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से कृषि एवं पशुपालन में विज्ञान स्नातक की उपाधि लेने के बाद दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एग्रोनोमी में एमएससी किया। आईआईटी खड़गपुर से पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में पीएचडी के बाद वह अमेरिका चले गए। प्रो. सजवाण ने वहां आर्मस्ट्रांग अटलांटिक स्टेट यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में एमएससी किया और कोलेरैडो स्टेट यूनिवर्सिटी से मृदा रसायन व पर्यावरण गुणवत्ता विषय में पीएचडी की है।


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dr Ashok KUmar Pant   (Pithorgarh)
=============-=

डा. पंत सर्वश्रेष्ठ राज्य समन्वयक घोषित

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डा.अशोक कुमार पंत को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य समन्वयक घोषित किया गया है। उन्हें गुजरात में बाल विज्ञान के राष्ट्रीय आयोजन में यह पुरस्कार दिया गया।

डा. पंत को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एनसीएसटीसी नेटवर्क की संयुक्त समिति ने देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य समन्वयक पुरस्कार के लिए चुना। गौरतलब है कि डा.पंत वर्ष 1996 से बाल विज्ञान कांग्रेस से जुड़े हैं। उत्तराखण्ड में विज्ञान संचार के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। 31 दिसम्बर को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। डा.पंत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उत्तराखण्ड के समस्त जिला समन्वयकों, शिक्षकों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग को दिया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6073998.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
घिंगरी गांव के डा. सजवान अमेरिका में सम्मानित

पुरस्कृत 22 लोगों में डा. सजवान अकेले भारतीय रानीखेत: रानीखेत के निकटवर्ती देवलीखेत इलाके के गांव घिंगरी निवासी डा. केएस सजवान को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अमेरिका में सम्मानित किया गया है। पुरस्कृत होने वाले शिक्षा जगत के 22 शिक्षकों की सूची में शामिल डा. सजवान एक मात्र भारतीय हैं। डा. सजवान अमेरिका के जार्जिया की सवाना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक विज्ञान एवं गणित विभाग के प्रोफेसर हैं। पर्यावरण के विद्वान शोधकर्ताओं में माने जाने वाले डा. सजवान के अब तक 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अमेरिका में विश्व शिक्षा जगत से 22 शिक्षकों को चयनित किया गया। जिनमें डा. सजवान अकेले भारतीय हैं। उन्हें यह पुरस्कार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया। जिसमें पुरस्कार स्वरूप 10 हजार डालर की राशि प्रदान की गई है। डा. सजवान ग्राम घिंगरी देवलीखेत के स्व. धन सिंह सजवान के ज्येष्ठ पुत्र हैं, और उनके छोटे भाई जीएस सजवान वर्तमान में एसएसबी में कार्यरत हैं। डा. सजवान के परम मित्रों में शामिल शोध एवं प्रसार केन्द्र चौबटिया के प्रशासनिक अधिकारी बीएस रौतेला ने बताया कि डा. सजवान की प्रारंभिक शिक्षा देवलीखेत इंटर कालेज में हुई, और रानीखेत मिशन इंटर कालेज से इंटर की शिक्षा पाने के बाद उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी (एजी) व जेएन कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश से एमएससी (एजी)की उच्च शिक्षा पाई। इसके उपरांत उनकी नियुक्ति केन्द्रीय धान अनुसंधान केन्द्र कटक उड़ीसा में वैज्ञानिक के पद पर हुई। उन्होंने अमेरिका से पीएचडी की मानद उपाधि ली और अमेरिका में ही सेवा शुरू कर दी। जहां उन्होंने कई उच्च पदों पर कार्य किया है। श्री रौतेला ने बताया कि डा. सजवान विश्व बैंक में सलाहकार के पद पर कार्य करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय वैज्ञानिक रहे हैं। उन्होंने बताया कि डा. सजवान को अपने मातृ भूमि से लगाव है तथा समय-समय पर पारिवारिक कार्यक्रमों में आते रहते हैं।

Courtesy : http://pahar1.blogspot.com/

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22