Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

Hari Mohan Singh Aithani, Limca Book Record Holder-हरिमोहन ऐठानी

(1/4) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
[justify]Dosto,

We are sharing here information about very talent Mr Hari Mohan Singh Aithani who has created many records in creating mathematical riddles in shortest time. His name has been entered in Limca Book of record. Mr Aaithani hails from Kapkot (Aithan) area of District Bageshwar. He is trying to set record "Guinness book of World records. Mr Aithani can be contacted to this Number 09457422677.

Best wishes to Mr Aithani from www.Merapahadforum.com



1260 घंटे में 48000 से अधिक जादुई पहेलियाँ लिखने वाले कपकोट जिला बागेश्वर के श्री हरिमोहन ऐठानी जिन्हें पहेली लिखने का जूनून ऐसा सर चढ़ा की आज सफलता आज उनके कदम चूम रही है I

इन्होने 25 फरवरी 2009 से 21अप्रेल 2009 के बीच बाय हैण्ड करीब 450 चार्ट पेपरों में 48000 मैजिक स्क्वायर्स बनाएं हैं जो छोटे और बड़े हैं I 2014 में लिम्का बुक ने इनका आविष्कार स्वीकार किया जो 2015 में रिकोर्ड बना I अब इनकी तमन्ना गिनीज बुक ऑफ़ रिकोर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की है I पर प्रोत्साहन ना मिल पाने की वजह से परेशानी इनके आगे आढे आ रही है I पिछले कुछ दिनों पहले इनके आर्टिकल दैनिक अखबारों में भी छप चुके हैं पर लगता है समाज में ऐसी हस्तियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है I

हरिमोहन जी का कहना है वह इस कार्य से इतने से खुश नहीं हैं, वह आगे भी गणित के क्षेत्र में शोध कर युवाओं का ध्यान गणित की ओर मोडेंगे I उनका मानना है की आज के यूवाओ का रुझान गणित की ओर कम हो रहा है, जबकि गणित एक सरल विषय बन सकता है I उनका कहना है वे गणित के ऐसे सूत्र तैयार करने में सक्षम हैं जो कम से कम समय में सवालों को हल करने में मददगार हों , क्योकि किसी भी प्रतियोगिता में हमारे पास कम समय होता है उनके सरल सूत्रों से सवाल तो आसान बनेगे ही साथ ही हमें समय भी मिल सकेगा I

उनके इस कार्य के लिए सरकार या विश्वविध्यालय प्रोत्साहन दे तो वह मैजिक स्क्वायर सहित गणित से जुडी सरल प्रक्रिया आम जन तक पहुचा सकेंगे I

समाज में रह रही ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं में जागृत करने के लिए “अपना उत्तराखंड” का यह एक छोटा सा प्रयास है I
कृपया पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें हो सकता है आपका एक शेयर इनके कुछ काम आ सके! (amar ujala)

M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
बागेश्वर के हरिमोहन का नाम लिम्का बुक में दर्ज

बागेश्वर: 1260 घंटे में 48 हजार जादुई पहेलियां लिखने वाले कपकोट के हरिमोहन ऐठानी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। पहेलियां लिखने का जुनून उनके सिर ऐसा चढ़ा कि आज सफलता उनके कदम चूम रही है। अब 39 वर्षीय ऐठानी की तमन्ना गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की है।नगर पंचायत कपकोट के ऐठाण वार्ड निवासी हरिमोहन का जिंदगी में कुछ अलग करने का लक्ष्य बचपन से ही रहा है। यह लक्ष्य जुनून में तब बदला जब ‘अमर उजाला’ में बच्चों के ज्ञानवर्द्धन के लिए छपने वाली पहेलियां उनके मन मे रच-बस गईं। 2009 में उन्होंने पहेलियों बनाकर सफलता प्राप्त करने की ठानी। इंटर कालेज असों में पीटीए शिक्षक के रूप में तैनात ऐठानी का कहना है बीते माह 16 सितंबर को उन्हें डाक से लिम्का बुक आफ रिकार्ड का प्रमाणपत्र मिला है और अब गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जुट गए हैं। http://www.dainikuttarakhand.com/kumaon-news/hari-om-of-bageshwar-gets-his-name-in-the-limca-book-of-records

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version