Author Topic: Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से  (Read 44054 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Unmukt Official page in facebook.

http://www.facebook.com/Unmuktchandofficial



Unmukt Chand Official celebrates scoring a half century during the ICC U19 Cricket World Cup 2012 match between India and Zimbabwe at Tony Ireland Stadium!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
                                                        टाउन्सविले. मैन ऑफ द मैच बाबा अपराजित के ऑलराउंड परफॉर्मेंस और हरमीत सिंह की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली। सोमवार को क्वार्टर फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा कर (देखें तस्‍वीरें) भारतीयों को ईद का बेहतरीन तोहफा (ईदी) दे दिया।
 
अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। कीवी टीम ने क्वार्टरफाइनल में वेस्ट इंडीज को 3 विकेट से हराया।
 
इस हैरतंगेज मुकाबले में अपराजित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पाकिस्तान द्वारा दिए 137 रन के टार्गेट को टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवा कर 48 ओवरों में हासिल किया। हरमीत सिंह 13 और संदीप शर्मा 2 रन बना कर नाबाद रहे।

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Re: Unmukt Chand - U-19 का जलवा
« Reply #42 on: August 23, 2012, 04:16:59 AM »
UNDER 19 W.C. SEMI FINAL
U-19 IND Vs U-19 NEWZEALAND

CURRENT POSITION
12:32 PMन्यू जीलैंड का 8वां विकेट भी गिर गया है। संदीप शर्मा ने उन्हें पविलियन भेजा है। अब 16 बॉल, 37 रन, 2 विकेट।


12:29 PMफ्लेचर ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। न्यू जीलैंड की जीत की उम्मीद पर फ्लेचर पर कायम है। न्यू जीलैंड को 23 बॉल में 41 रन चाहिए। जबकि उसके 7 विकेट गिर चुके हैं। यंग इंडिया को फ्लेचर का विकेट चाहिए। कम ऑन टीम इंडिया!
12:25 PMन्यू जीलैंड का 7वां विकेट गिर गया है। न्यू जीलैंड को 25 बॉल में 46 रन चाहिए। भारत जीत की तरफ बढ़ता दिख रहा है।


12:21 PMभारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल से बस चार विकेट दूर है। न्यू जीलैंड को 29 बॉल में 47 रन चाहिए। जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार है। भारत की राह में फ्लेचर रोड़ा बने हुए हैं। वह 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।


12:15 PMभारत ने न्यू जीलैंड का छठा विकेट गिरा दिया है। न्यू जीलैंड को जीत के लिए 36 बॉल में 53 रन चाहिए। उसके पास अब 4 विकेट बाकी हैं।


12:03 PMभारत ने 40 ओवर में 129 रन पर न्यू जीलैंड के 5 विकेट आउट कर चुका है।
12:02 PMन्यू ज़ीलैंड को 210 रन का टारगेट देने वाली यंग इंडिया की टीम के बोलरों की शानदार बोलिंग
12:01 PMअंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू ज़ीलैंड और यंग इंडिया के बीच क्या गजब का मैच चल रहा है।


हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Re: Unmukt Chand - U 19 का जलवा
« Reply #43 on: August 23, 2012, 04:19:46 AM »
12:41 PMNZ का 9वां विकेट गिरा
12:41 PMन्यू ज़ीलैंड को एक ओवर में 18 रन की जरूरत

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
U-19 वर्ल्ड कपः भारत-न्यू ज़ीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला
12:47 PMभारत अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा
12:44 PMन्यू ज़ीलैंड को 10 रन से हराया यंग इंडिया ने

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
Re: Unmukt Chand - U 19 का जलवा
« Reply #45 on: August 23, 2012, 04:27:02 AM »
अब एतवार 26 तारीख को फाइनल होगा आस्ट्रेलिया से.
छुट्टी का दिन है सुबह 5बजे से ही टीभी पर बैठ जाना रे भाई लोगो बच्चों का उत्साह बढाने के लिये.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Best Wishes from Merapahd Community to Unmukt Chand & Team India
« Reply #46 on: August 23, 2012, 04:38:18 AM »
Good wishes brother Unmukt chand ...Best wishes for Final. i am sure Cup is ours.... All the best.



हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
वाडेकर को लाइफटाइम, उन्मुक्त बेस्ट जूनियर 

6अजित वाडेकर और उन्मुक्त चंदभाषा | Aug 23, 2012, 07.27PM ISTमुंबई।। पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर को क्रिकेट में अपने योगदान के लिए गुरुवार को कैस्ट्रॉल लाइफटाइम, जबकि वर्तमान में भारत अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को साल 2011 का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर चुना गया। आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार ये पुरस्कार 29 अगस्त को बेंगलुरु में दिए किए जाएंगे।

वाडेकर की अगुवाई में भारत ने 1971 में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा वह कोच, मैनेजर और राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहे।

उन्मुक्त को उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2011 के लिए कैस्ट्राल जूनियर क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया। उन्मुक्त की अगुवाई में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रही है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Wish u All the best unmuktchand  for tommarrow match

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
 
अंडर-19 विश्वकप : न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में height=308

  नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम को नौ रन से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उन्हें पहले सेमी-फाइनल की विजेता मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से रविवार को खिताब के लिए भिड़ना होगा।


 गुरुवार को टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के बेहद सावधान अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 209 रन बनाए।


 प्रशांत के अतिरिक्त टीम इंडिया की ओर से मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए बाबा अपराजित ने 44, कप्तान उन्मुक्त चंद ने 31, तथा हनुमा विहारी ने 22 रनों का योगदान दिया, जबकि न्यूज़ीलैंड की तरफ से बेन होर्ने तीन विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उनके अलावा मैथ्यू क्विन ने दो, तथा जैकब डफी, एड नटाल, कॉनर नेनेन्स और ईश सोढी ने एक-एक विकेट चटकाया।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22