Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

Unmukt Chand Crickter from Uttarakhand-उन्मुक्त चंद क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड से

<< < (15/16) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उन्मुक्त चंद को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून।। उत्तराखंड सरकार ने भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए 11 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने का फैसला किया है। उन्मुक्त उत्तराखंड से संबंध रखते हैं। गुरुवार को यहां यह घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि वह अपने कौशल में सुधार कर सकें।


http://navbharattimes.indiatimes.com

विनोद सिंह गढ़िया:
उन्मुक्त का सीएम ने किया सम्मान

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक समारोह में उन्मुक्त को 11 लाख का चेक और शॉल भेंट किया। उनके पिता भरत चंद को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के इस बेटे पर पूरे राज्य को गर्व है।
उन्मुक्त की कप्तानी में भारतीय टीम ने गत वर्ष वर्ल्ड कप जीता था। दिल्ली में रह रहे उन्मुक्त मूल रूप कुमाऊं के निवासी हैं। भारतीय टीम के जीतते ही राज्य सरकार ने उन्मुक्त को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी। लेकिन, रणजी सत्र में व्यस्तता के चलते उन्हें अब यहां आने का मौका मिला। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने उन्मुक्त को चेक दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्मुक्त को हरसंभव सहयोग करेगी। ब्यूरो
बताया कि रायपुर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा।

एसोसिएशन टकराव छोड़ें : उन्मुक्त

उन्मुक्त का कहना है कि क्रिकेट के विकास को राज्य की सभी क्रिकेट एसोसिएशनों को टकराव छोड़ एक हो जाना चाहिए, तभी बीसीसीआई से मान्यता मिलेगी और खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। पत्रकार वार्ता में चंद ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने खेल से उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। बताया कि इस रणजी सत्र में उनका खेल अच्छा रहा है। आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

साभार- अमर उजाला

विनोद सिंह गढ़िया:


देहरादून में गुरूवार दिनांक 03 जनवरी 2013 को क्रिकेटर उन्मुक्त चन्द को 11 लाख रूपये का चेक भेंट कर सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा। साथ में हैं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल व सुरेन्द्र राकेश।

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
very good initiative by Uttarakhand Government. I have met Unmukt and he is a rising star with deep rooted Uttarakhandi culture in the family.

CA. Saroj A. Joshi:
बधाई उन्मुक्त (लवी) .....आखिर UK Govt. जागी तो सही !

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version