Uttarakhand > Personalities of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की महान/प्रसिद्ध विभूतियां

UTTARAKHANDI STAR IN BOLLYHOOD - उत्तराखंडी फ़िल्मी सितारे बालीहुड में

<< < (12/13) > >>

uspant:

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
  'सिंह साहेब द ग्रेट'  पर उत्साहित उर्वशीकोटद्वार: कोटद्वार की बाला उर्वशी रौतेला बालीवुड में आसमान छूने को तैयार है। आगामी 22 नवंबर को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंह साहेब दि ग्रेट' प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म को लेकर उत्साहित उर्वशी का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए 'गदर-2' से कम नहीं है।
 दीपावली पर्व पर कोटद्वार पहुंची 'सिंह साहेब दि ग्रेट' से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली उर्वशी रौतेला अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। नजीबाबाद रोड स्थित हंस कल्चरल सेंटर में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सनी देओल जैसे सुपर स्टार के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उर्वशी ने बताया कि वह सनी देओल की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने बताया कि सनी काफी मददगार व सरल व्यवहार के हैं। उन्होंने शूटिंग के दौरान प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि माता पिता के सहयोग से ही उन्हें कामयाबी हासिल हुई है। अभिभावकों को बच्चों पर अपना फैसला थोपना नहीं चाहिए। इस मौके पर हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट, उर्वशी की माता मीरा रौतेला आदि मौजूद रहे।
 रोमांस व एक्शन से भरपूर है फिल्म
 'सिंह साहेब दि ग्रेट' के बारे में बताते हुए उर्वशी ने कहा कि फिल्म रोमांस व एक्शन से भरपूर है। फिल्म को लेकर वह काफी रोमांचित भी हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म यह फिल्म 'गदर' जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी है। अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में मिनी नाम की पंजाबी लड़की का रोल निभाया है। रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन काम में काफी मजा आया।
 दीपावली नहीं मनाएंगी उर्वशी
 उर्वशी रौतेला ने कहा कि वह दीपावली नहीं मनाएंगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम व राज्य के अन्य क्षेत्रों में आई भीषण आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि होगी। साथ ही लोगों से कम से कम पटाखे जला पर्यावरण को दूषित होने से बचाने की अपील की है।



(dainik jagran)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
देहरादून की गलियों से निकलकर उत्तराखंड की एक और बेटी बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने में जुटी है।

चमक बिखेरने के लिए तैयार
देविशी खंडूड़ी के लिखे तीन गाने इन दिनों जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म ‘परांठे वाली गली’ में धूम मचा रहे हैं। खंडूड़ी का हुनर गाने लिखने तक ही सीमित नहीं है, वह दो बड़े बैनरों की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री भी नए साल में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं।

मूलत: टिहरी के साणों गांव निवासी देविशी की शिक्षा दीक्षा देहरादून में हुई। श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल कालिदास रोड और फिर बिंदाल से स्कूली शिक्षा के बाद देविशी ने डीएवी कॉलेज से वर्ष 2005 में ग्रेजुएट किया।

इसके बाद वह मुंबई चली गईं। देविशी चार दक्षिण भारतीय फिल्में, एक अंग्रेजी फिल्म के अलावा प्रसिद्ध अभिनेता देव आनंद की आखिरी फिल्म चार्जशीट में जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों संग काम कर चुकी हैं।

खुद देविशी ने गाया गाना
इन दिनों देविशी के तीन गाने निर्देशक सचिन गुप्ता की जनवरी में आने वाली फिल्म परांठे वाली गली में धूम मचा रहे हैं। फिल्म का टाइटल गीत ‘परांठे वाली गली’ और ‘तेरे बिन हो न सकेगा गुजारा’ केके ने जबकि ‘म्हारे घाघरे विच गोटा चढ्या’ को खुद देविशी ने गाया है।

देविशी ने बताया कि अगले साल वह ‘द ट्रेन’ फेम हसनैन हैदराबादवाला की फिल्म ‘सूर्या’ में लीड रोल में नजर आएंगी। यह एक्शन और रोमांस फिल्म है।

इसके अलावा ‘फूल और कांटे फेम’ इकबाल दुर्रानी की फिल्म ‘मेरी जिद, मेरा जुनून’ में भी वह लीड रोल में हैं, उनके अपोजिट इकबाल के बेटे मशाल दुर्रानी होंगे।

‘किस मी’ एलबम की तैयारी
देविशी ने बताया कि एक्टिंग के साथ ही वह अपनी नई एलबम ‘किस मी’ की तैयारी कर रही हैं। यह सैंडो म्यूजिक के साथ सामने आएगी। इस एलबम में देविशी ने न केवल गीत लिखे हैं बल्कि कई गीत खुद गाए भी हैं। उन्होंने बताया कि एलबम की वीडियो पारिवारिक होगी, इसमें कोई अश्लीलता नहीं होगी।

source amar ujala

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Kunal Pant, Actor from uttarakhand.

Sadda Adda Actor Kunal Pant's Interview - playing character of Kabir Asthana

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
अच्छी खबर - तमाम मुश्किलो और अभावो के बाबजूद पहाड़ की प्रतिभाये उभर रही है, चाहे कला हो, विज्ञान हो या खेल हो

भूतों के गैंग में नजर आएंगे पिथौरागढ़ के जितेंद्र - कुमाऊंनी फिल्मों से हुई शुरुआत

मूलत: पिथौरागढ़ निवासी जितेंद्र ने बताया कि उनके पिता जीवन सिंह बोहरा कुमाऊंनी गायक और मां जानकी बोहरा गीतकार हैं।

जितेंद्र की शुरुआत भी कुमाऊंनी फिल्मों से हुई। कुमाऊं में उनका वीडियो, मूवी प्रोडक्शन हाउस है। वह कई कुमाऊंनी फिल्में बना चुके हैं।

गैंग्स ऑफ घोस्ट में निगेटिव भूमिका में

टीवी पर कई सीरियलों में काम कर चुके कुमाऊं के जितेंद्र बोहरा ने अब बालीवुड में कदम रख दिया है।शरमन जोशी के लीड रोल वाली फिल्म गैंग्स ऑफ घोस्ट में वह निगेटिव भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। अनुपम खेर और माही गिल प्रमुख भूमिका में
जितेंद्र ने फोन पर अमर उजाला को बताया कि एक लड़की को गुंडों से बचाते हुए शरमन जोशी की हत्या हो जाती है। शरमन को मारने वाले गुंडों में एक वह होंगे।

बाद की फिल्म में शरमन भूत की भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक कर रहे हैं। अनुपम खेर, राजपाल यादव और माही गिल की इसमें प्रमुख भूमिकाएं हैं।

ये कर चुके हैं कई सीरियल्स
एक हजारों में मेरी बहना है, सीआईडी, शपथ, सावधान इंडिया, जय-जय बजरंग बली, बडी प्रोजेक्ट, क्राइम पेट्रोल में भी जितेंद्र काम कर चुके हैं।

ये चल रहे टीवी पर सीरियल
जीटीवी पर- और प्यार हो गया
सोनी पर- जी ले जरा

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version