Author Topic: Choodakarm Sanskaar,उत्तराखंडी चूडाकर्म संस्कार की पूजा की तस्वीरें  (Read 24204 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं -उत्तराखंडी की संसकिरती और संस्कारों  के बारे में,चूडाकर्म संस्कार भी एक ऐसा संस्कार जो की बालक की आधी शादी  के बराबर माना जाता है चूडाकर्म संस्कार -   शिशु के जन्म के पहले तीसरे य पांचवें वर्ष चूडाकर्म संस्कार करने का  प्रचलन  उत्तराखंड के पहाड़ी गाँवों में आज भी वही रीत्ति और रिवाज से माने  जता हैं ,जैसे की पहले मनाया जाता था !

रात्री को बालक के बालों पर पंचदेवी  के रूप में पीले कपडे में पैसे और सुपारी की पांच पोटलियाँ बाँधी जाती हैं  !  प्रात सीधी विधान से पुरोहित द्वारा पूजन इत्यादि के बाद बाल उतरवाए जाते  हैं,दुल्हे के सामान बालक का हल्दिहाथ किया जाता है,बान दिए जाते हैं  !

चौकी स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनाये जाते हैं,तथा आरती उतारी जाती है  !लड़के का मामा पीले वस्त्र तथ चांदी की हंसुली और हाथों के कंगन उपहार  देता है,गाँव के लोगों तथा रिश्तेदारों के द्वारा भी वस्त्र तथा पैसे  उपहार में दिए जाते हैं !

उत्तरे गए बाल बहुत पवित्र माने जाते हैं उन्हें  गंगा में किसी नदी में प्रवाहित किया गाता है ! लेकिन गांवों इन बालों को  किसी पवित्र जगह पर ,जैसे किसी दलदल वाले खेत,(गढ़वाली में )इसे सेमला कहा  जाता है में डुबाये जाते हैं !














Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
चूद्कर्मा संस्कार पूजा की तैयारी आकर रहे हैं पुरोहित जी और बालक के माता पिता










 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22