केशर सिंह जी,
आपने मुझे सुबह-सुबह दुविधा में डाल दिया, आपके इस अतुलनीय कार्य की सराहना मैं कैसे करुं,फोरम में अच्छे कार्यों को एप्रीसियेट करने के लिये कर्मा की ही व्यवस्था है, सो आपको +५ कर्मा।
उत्तराखण्ड के ग्रामीण परिवेश को जिस जीवन्तता के साथ आपने चित्रो के माध्यम से परिभाषित किया, वह अतुलनीय है। भविष्य में भी आपसे और सराहनीय कार्यों की अपेक्षा रहेगी।