Tourism in Uttarakhand > Photos & Videos of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की तस्वीरें एवं वीडियो

TARA KUND- A hidden jewel

<< < (2/2)

Devbhoomi,Uttarakhand:
ताराकुंड महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा

पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल)। ताराकुंड महोत्सव के दूसरे दिन पर्वतीय रंगमंच के कलाकारों व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तिरपालीसैंण की छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बांधा। मुख्य अतिथि थलीसैंण ब्लाक प्रमुख मंजू रावत ने कोटेश्वर महादेव में धर्मशाला, मंच व यात्रीशेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

ताराकुंड विकास एवं पर्यावरण समिति के तत्वावधान में हो रहे ताराकुंड महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख थलीसैंण मंजू रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बडे़थ लक्ष्मी रौथाण ने उत्सव में रचनात्मक कार्यो के लिए एक लाख व जिला पंचायत सदस्य नौड़ी कौशल्या भट्ट ने मंच निर्माण के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

 दूसरे दिन हुए रंगारंग कार्यक्रमों में पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति परम के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। लोक नृत्य व लोकगीतों पर देर तक दर्शक थिरकते रहे। ..दैणा हुंयां खोली का गणेश से शुरू हुए कार्यक्रम में ..उन्ड न बोला, ..घास काटी लो, ..पौड़ी का बजार कमला आदि लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।

इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तिरपालीसैंण की छात्राओं ने पर्यावरण व स्वरचित गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए। परम की ओर से योगम्बर पोली, नरेन्द्र धीमान, चंद्ररेखा, रमन रावत, सुनील रावत, गौरव गैरोला, नवीन, गुंजन आदि कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।

इस मौके पर ताराकुंड विकास समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने सभी अतिथियों व कलाकारों का आभार जताया। कार्यक्रम में समिति के आशाराम पंत, बख्तावर सिंह, कुंवर सिंह, विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, बालकृष्ण चमोली आदि उपस्थित थे।

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version