Author Topic: BinsarMahadev mandir Paudi Uttarakhand,बिनसर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड  (Read 18289 times)

MANOJ BANGARI RAWAT

  • Newbie
  • *
  • Posts: 42
  • Karma: +1/-0
दिनांक : १६ -११-२०१३
==============
जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड थलीसैंण के दूधातोली के जंगलों के बीच स्थित बिंसर महादेव मंदिर में शनिवार को आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुदर्शी मेले में गढ़-कुमांऊ से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। पवित्र मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु संतान प्राप्ति के साथ ही अन्य कामनाओं के लिए रात्रि जागरण कर मनौती मांगेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर ही ऊंचाई पर स्थित देवदार के जंगलों के बीच रमणीक स्थान पर स्थित बिंसर महादेव के मंदिर में हर वर्ष बैकुंठ चर्तुदशी के पावन पर्व पर धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार भी शनिवार सांय से इस पवित्र मंदिर में पौड़ी जनपद से ही नहीं बल्कि चमोली जनपद के गैरसैंण, माईथान के साथ ही कुमांऊ से लगे रामनगर आदि क्षेत्रों के श्रद्धालु पीठसैंण से 11 किमी की पैदल दूरी तय कर मंदिर पहुंचने लगे हैं। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए मंदिर समिति ने भी सभी तैयारियां कर ली हैं। यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मान्यता है कि इस पवित्र में जो भी श्रद्धालु मनौती मांगता है वह खाली हाथ नहीं जाता। मनौती पूर्ण होने पर दोबारा मंदिर मे पूजा-अर्चना करने पहुंचता है। स्थानीय निवासी दिनेश कंडारी, महिपाल पटवाल, रोहित चौधरी ने बताया कि धार्मिक आयोजन में गढ़-कुमांऊ से श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया है। इधर पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22