Author Topic: Garjiya Devi and Sati Ansuiya Devi temple Uttarakhand,देवी मंदिर उत्तराखंड  (Read 34674 times)


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
सीटीएच1,4,आस्था की लहर पर श्रद्धा की डुबकियां



जाका, रामनगर: कार्तिक पूर्णिमा के श्रद्धा पर्व पर बुधवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में आस्था की डुबकी लगाई। प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्य से पहुंचे आस्थावानों ने मां गर्जिया धाम में पूजा-अर्चना कर उनसे मन्नतें मांगीं।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए कोसी नदी के मध्य स्थित मां गर्जिया धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मेले का शुभारंभ मंगलवार सायं ही हो गया था। कोसी नदी में मध्य रात्रि से श्रद्धालुओं ने स्नान व मां गर्जिया मंदिर में पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी थी, जो देर सायं तक चलती रही। मंदिर समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने बताया कि इस बार तकरीबन एक लाख श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में स्नान के साथ मां गर्जिया का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मेला समिति ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीएम एसएस जंगपांगी, कोतवाल विजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी, आइआरबी, महिला पुलिस के साथ गोताखोर भी मुस्तैद रहे। मेले पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई। मनमोहन जोशी, मनमोहन अग्रवाल, केसी पंत, मुकुल जोशी, डॉ. नवीन जोशी, जगमोहन बिष्ट, मतवर नेगी, भजनानंद पांडे, कुबेर सिंह अधिकारी, हंसादत्त पलडि़या आदि ने व्यवस्था संभाली।

श्रद्धालुओं की तादाद घटी
रामनगर: गत वर्ष श्रद्धालुओं की तादाद करीब पौने दो लाख दर्ज की गई थी। इसमें इस बार गिरावट आई। आयोजक इसको काशीपुर में हाल में हुए दंगे के बाद उपजे माहौल से जोड़ रहे हैं।
मुख्य मंदिर में फिर नहीं लगा कैमरा
रामनगर: मंदिर समिति ने मेला परिसर की निगरानी के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ मुख्य मूर्ति के पास एक कैमरे लगाने का प्रयास किया, मगर पुजारी ने इसका जबरदस्त विरोध कर कैमरा नहीं लगने दिया।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22