Author Topic: Gorikund,Famus Kund in Uttarakhand- गौरीकुंड,एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल  (Read 20910 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ की डोली मंगलवार को फाटा से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गौरीकुंड पहुंच गई है। बुधवार की सुबह डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी।

सोमवार को फाटा में रात्रि विश्राम के बाद बाबा केदार की डोली फाटा से गौरीकुंड के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ ही राजकीय इंटर कालेज फाटा व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों के बम भोले, जय भोले के धार्मिक नारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

 यहां से रवाना होने के पश्चात केदारेश्वर भगवान की डोली बड़ासू, बदलपुर, रामपुर, सीतापुर व सोनप्रयाग में भक्तों को दर्शन देते हुए रात्रि विश्राम के लिए गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंची। यहां पर भी डोली का मंदिर पुजारियों एवं स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।

 सैकडों लोगों ने बाबा भोले का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बुधवार की सुबह डोली गौरीमाई मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए केदारनाथ पहुंचेगी। इसके पश्चात गुरुवार को भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी बागेश्वर लिंग के साथ ही मंदिर समिति के कर्मचारी व सैकड़ों तीर्थयात्री मौजूद थे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
मणिमहेश यात्रा इस बार और भी सुगम हो सकेगी। यात्रियों के हवाई सफर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, पहीं वहीं पहली बार मणिमहेश यात्रा में दो हेलीकाप्टर सेवाएं प्रदान करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार निजी कंपनियों के माध्यम से हेलीकाप्टर की व्यवस्था करती रही है, ताकि हर व्यक्ति इस पवित्र यात्रा का लाभ उठा सके।

सरकार ने प्रतिवर्ष बढ़ती यात्रियों की संख्या के चलते इस साल एक की जगह दो हेलीकाप्टर की व्यवस्था कर दी है।
बीते वर्ष यह सेवा एसपी कालिया एंड कालिया कंपनी को दी गई थी।

 इस साल शिवा हेली सर्विस ने प्रदेश सरकार से यात्रा के लिए करार किया है। शिवा हेली सर्विस के दो हेलीकाप्टर भरमौर से गोरीकुंड तक यात्रियों को लाने व ले जाने का कार्य करेंगे। कंपनी के प्रबंधक राजेश कालिया ने बताया कि 25 अगस्त से 20 सितंबर तक यह हेलीकाप्टर यात्रियों की सेवा में रहेंगे।

 भरमौर स्थित कंपनी के प्रतिनिधि कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

गौर हो कि हेलीकाप्टर सेवा के माध्यम से आपात सेवा का भी लाभ यात्रियों को मिलता रहा है। कई बार गंभीर रूप से बीमार या घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में हेलीकाप्टर की मदद ली गई है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22