Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

Kalimath Temple, Rudraprayag Uttarakhand-कालीमठ मंदिर, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

<< < (2/4) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

This is the news about the Mahayagya Held in Kali Mandir during Mar 2011

This Yagya held after every 12 yrs.

====

गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग), निज प्रतिनिधि : ऊखीमठ प्रखंड सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में कालीमाई की देवरा यात्रा के पश्चात क्षेत्र की खुशहाली एवं विश्व कल्याण के लिए विशाल अयुत महायज्ञ में प्रतिदिन एक हजार से अधिक आहुतियां दी जा रही हैं। 12 को जल यात्रा व 13 मार्च को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। यज्ञ में देश-विदेश के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड के सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में लगभग 22 वर्षो बाद हो रहे अयुत्त महायज्ञ पंचगाई क्षेत्र कालीमठ, बेडूला, ब्यूंखी-कुणजेठी, जग्गी बगवान, कविल्ठा व श्री बद्री केदार मंदिर समिति के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। इस महायज्ञ में पंचगाई के ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी मात्रा में घी, जौ, तिल, लकड़ी, चावल, आटा, हवन समेत कई सामग्री दान में दी जा रही है। इस महायज्ञ में पित्रों यज्ञ पुरुष, अग्नि देवता, महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, नवग्रह व काल भैंरव सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिदिन विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। प्राचीन यज्ञ कुंड के समीप स्थित सरस्वती मंदिर में मां भगवती की उत्सव डोली त्रिवेणी स्नान के बाद यज्ञ में बैठती है। यज्ञ को संपन्न करने में देवशाल के आचार्यो, ह्यूण के ब्रह्माओं, कविल्ठा के पुजारियों, कोठेडा, अन्द्रवाडी, कुणजेठी, रढ़वा, कोटमा, खोनू, दिलमी आदि स्थानों के लगभग 51 पंडितों की ओर से वेद मंत्रोंच्चारण के साथ प्रतिदिन एक हजार से अधिक आहुतियां देकर यज्ञ संपन्न करवाया जा रहा है। जो क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि व विश्व कल्याण के लिए बहुत लाभदायक हैं।

मान्यता है कि देवरा यात्रा के बाद होने वाले इस महा अयुत्त यज्ञ में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ तन, मन व धन से भाग लेकर, पवित्र काली तीर्थ में दान पुण्य करता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। इस अवसर पर देवरा यात्रा व यज्ञ अध्यक्ष सोबन सिंह राणा ने बताया कि यज्ञ में 12 को विशाल जल यात्रा, 13 को पूर्णाहुति तथा 14 मार्च को विशाल ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर यज्ञ में पंचगाई के हक हकूकधारी, ग्रामीण तथा श्री बद्री केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी यज्ञ में प्रतिभाग कर रहें है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Kalimath (कालीमठ) is one of the divine places and "shaktipith" (शक्तिपीठ) situated on the side of river Saraswati in the beautiful valley of Himalayas surrounded by snow covered peaks of Kedarnath close to Ukhimath and Guptakashi in Rudraprayag District of Uttarakhand the 27th state of Republic of India. The village of Kalimath is about 6,000 feet above sea level. This is the divine place & shakti peeth where “Mata Kali” killed the demon "Raktbeej" and had gone under the earth. The temple of Goddess Kali located here is visited by a large number of devotees round the year, especially during the “Navratras”. The most interesting thing about the temple is that it does not have any idol there. Puja of “Shree Yantra”(श्रीयन्त्र) is performed here. Only for one day in the whole year the divine goddess is taken out and Puja is performed in the midnight when only the chief priest is present.
This area of the Himalayas is said to be one of the most spiritually vibrant areas for meditation. Kalimath is among the most powerful, having the energy of shakti, as well as an ancient history of saints and their meditations there. This is only the place where goddess Maata Kali is located along with her sisters Mata Laxmi and Maa Saraswati. The temple is surrounded by ancient, antique & unique architecture temples of Goddess Maha Laxmi, Mata Saraswati, Gauri-Shankar and many antique Shivlings, idols of Nandi, Ganesh etc. The structure & walls of these temples are self explanatory regarding the age of temples. An eternal holy flame always burns in the temple of goddess Maha Laxmi. Bheron Mandir is also located very near. ‘Honorable Guru’ & Member of Parliament Shri “Satpal Ji Maharaj” has set up a small Dharamshala just behind & very close to the temple. Pilgrims can stay there. This place is very beautiful and eye-catching.
The village Kalimath originally & still also known as village ‘Kaviltha’ is a birth place of KALIDAS (कालीदास). Kalidas was blessed here and then he became a famous learned poet of Sanskrit.
The divine rock known as ‘KALI SHILA’ where the foot prints of Goddess Kali is present is located at a high uphill which can be reached by 8 kilometers tracking uphill. An old Saint Bangali Baba and an English lady saint lives there.
मां भगवती की असीमित शक्तिपुंज के रूप में स्थित है कालीशिला और कालीमठ। कालीशिला मां काली का प्रकाट्य स्थल है तो कालीमठ मां के अंतर्ध्यान स्थल के रूप में विख्यात है। कालीशिला करीब आठ हजार फुट की ऊंचाई पर कालीमठ से लगभग 8 किमी खड़ी चढ़ाई पर स्थित है। जबकि, कालीमठ सरस्वती नदी के किनारे स्थित है। विश्वास है कि मां दुर्गा शुंभ-निशुंभ और रक्तबीज का संहार करने के लिए कालीशिला में १२ वर्ष की कन्या के रूप में प्रकट हुई थीं। कालीशिला में देवी-देवताओं के ६४ यंत्र हैं। मान्यता है कि इस स्थान पर शुंभ-निशुंभ दैत्यों से परेशान देवी-देवताओं ने मां भगवती की तपस्या की थी। तब मां प्रकट हुई। असुरों के आतंक के बारे में सुनकर मां का शरीर क्रोध से काला पड़ गया और उन्होंने विकराल रूप धारण कर लिया। मां ने युद्ध में दोनों दैत्यों का संहार कर दिया। मां को इन्हीं ६४ यंत्रों से शक्ति मिली थी।
स्थानीय निवासीओं के अनुसार, यह भी किवदंती है कि माता सती ने पार्वती के रूप में दूसरा जन्म इसी शिलाखंड में लिया था। वहीं, कालीमठ मंदिर के समीप मां ने रक्तबीज का वध किया था। उसका रक्त जमीन पर न पड़े, इसलिए महाकाली ने मुंह फैलाकर उसके रक्त को चाटना शुरू किया। रक्तबीज शिला नदी किनारे आज भी स्थित है। इस शिला पर माता ने उसका सिर रखा था।
कालीमठ मंदिर में एक कुंड है, जो रजत पट / श्रीयंत्र से ढका रहता है। शारदीय नवरात्रों में अष्टमी को इस कुंड को खोला जाता है। मान्यता है कि जब महाकाली शांत नहीं हुईं, तो भगवान शिव मां के चरणों के नीचे लेट गए। जैसे ही महाकाली ने शिव के सीने में पैर रखा वह शांत होकर इसी कुंड में अंतर्ध्यान हो गईं। माना जाता है कि महाकाली इसी कुंड में समाई हुई हैं। कालीमठ में शिव-शक्ति स्थापित हैं। यहां पर महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, गौरी मंदिर और भैरव मंदिर स्थित हैं। यहां अखंड ज्योति निरंतर जल रही है।
There is also a good pilgrimage spot 5–6 km ahead known as Kotimaheshwari and Ruchch Mahadev. To reach this place you will have to go to "kotma" village which is nearly 4–5 km & 1 km further to reach the starting point of the trek to "ruch mahadev". This trek of 2 km is downhill to reach a beautiful confluence point of holy rivers Madhuganga and Saraswati. Very few tourists visit this place due to lack of proper knowledge about this place. There is a temple of Ma Kotimaheshwari and there is a rock which is symbolical of the lord Mahadev right in the middle of the river. You have to go down in the river water and walk on some stones to reach "Ruch Mahadev" linga. It is said that Devi Parvati played there in her childhood and there is a small Jharna (water fall) where she is supposed to bathe.
 Retrieved from (Source.wikipedia.org/wiki/Kalimath)   

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
कालीमठ में महाकाली, श्री महालक्ष्मी और श्री महासरस्वती के तीन भव्य मंदिर है! इन मंदिरों का निर्माण उसी विधान से संपन्न है जैसा की दुर्गासप्तशती के वैकृति रहस्य में बताया है अर्थात बीच में महालक्ष्मी, दक्षिण भाग में महाकाली और वाम भाग में महासरस्वती की पूजा होनी चाहिए ! कालीमठ में इन तीनो शक्तियों के मंदिरों में पूजा होती है ! किन्तु जानकारी के आभाव में यात्रिगन मुख्य रूप में महाकाली मंदिर में ही पूजा अर्चना करते है! माँ काली के विषय में कहा गया है की वे बहार से जिंतनी भयंकर और कठोर है हिरदय से उतनी ही कोमल ! वे अपने उपासको से शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करती है!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
कालीमठ में महाकाली के साथ महालक्ष्मी, महासरस्वती, गौरीशंकर, भैरव नाथ, सिधेश्वर महादेव जी के स्वतंत्र मंदिर है! कालीमठ में देवी महाकाली के मंदिर का आविभार्व कैसे हुवा उसका विवरण मार्कंडेय पुराण में है!पूर्वकाल में शुम्भ और निशुम्भ दो महाप्रकर्मी दैत्य हुए! इन्होने इन्द्र का त्रैलोक्य का राज्य और यज्ञो का भाग छीनकर ये सूर्य, चन्द्र, कुबेर,यम पवन और अग्नि के अधिकारों के अधिपति बन बैठे थे ! देवताओ को स्वर्ग से इन्ह्ने ने निकाल दिया था! जनश्रुतियों  के अनुसार माता ने इन दोनों राक्षसों का इसी स्थान पर वध किया था!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
    Kalimath village(photo byBhushan)

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version