Author Topic: भक्ति की अनूठी छटा- कांवड़ यात्रा, हरिद्वार Kanwar Yatra, Haridwar  (Read 30152 times)


हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Har ki Pauri (Haridwar) during Kanwar Mela..


Photo - BBC

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Kanwar yatra: A man’s domain no more

DEHRADUN, 20 JULY: It’s no longer a man’s domain. The Kanwar yatra is not just confined to men. Recently, a large number of women have taken to it in large numbers and the number is increasing every year. The Kanwar Mela, (see file photo) which began this week, has a sizeable turnout of women Kanwarias.

Kanwar Mela of Hardwar, one of the biggest religious congregations of north India, is fast becoming popular among womenfolk, too. Earlier, the mela was strictly confined to men who congregated to Hardwar from all corners of the country, particularly the northern states of Uttar Pradesh, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Delhi and Rajasthan, to collect the holy water of Ganges. With passing time women are actively participating in the mela.

The mela commences every year with the advent of the Hindu month of Sawan (monsoon) in which about 75 lakh people participate. Kanwarias (those who carry Kanwar) come to the holy city of Hardwar, collect Ganga water and return home traversing barefoot with the Kanwars having Gangajal on their shoulders. This Gangajal is offered to Lord Shiva on the occasion of Shivratri.
Earlier, Kanwar yatra was considered a long and tedious one which could be taken up by menfolk only. With changing times, however, women have proved their menfolk wrong by participating in it.
“People opt to go on the Kanwar Yatra either for the prosperity of their family or with some wish,” says Mrs Anjali Sisodia, a Kanwaria from Delhi. “If a man can think of the prosperity and happiness of his family, why can't a woman,” she asked, adding she is on the yatra to accompany her husband Mr Ajay Sisodia.

Many women flock to the yatra to pray for the well-being of their family or with some wish. Young and unmarried girls, too, come to fetch Kanwar to Hardwar with a wish to marry a suitable boy.
Sapna is on the yatra this year to thank Lord Shiva for showering blessings on her which, she feels, resulted in her marriage. She had come to fetch Kanwar from Meerut last year with a group of women praying for her marriage. She is again on her way to Hardwar for the mela: this time to thank the deity.  Women march along male Kanwarias matching up with their steps on the Kanwar trail.
Occasionally, they walk in groups, while others accompany their husbands but there are some who walk alone as well. They are given full patronage by other Kanwarias. This, perhaps, could be one of the many reasons why women are coming out in large numbers to participate in the yatra.

SOURCE - www.thestatesman.net


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कांवड़ यात्रा को प्रशासन ने मांगा जनसहयोगरुड़की: जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने कांवड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने को जनसहयोग मांगा है। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लें, जो अच्छे काम कर सकते हैं। उन्हें पेयजल, चिकित्सा सुविधा बढ़ाने का काम भी सौंपा जाए। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने कांवड़ पटरी पर जल्द से जल्द व्यवस्था पूरी कराने को कहा है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान उपयोग में आने वाले अन्य मार्ग भी पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार जाने वाले सभी मार्गो के सड़क के दोनों ओर के कच्चे हिस्से को समतल बनाने के लिए कहा है।

कांवड़ पटरी पर कहीं भी झाड झंकाड़ न रहे। इसके लिए सिंचाई विभाग को सख्त हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व की कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए।
खुफिया विभाग ने फैलाया जाल
रुड़की: कांवड़ यात्रा को खुफिया विभाग ने पूरे क्षेत्र में अपना जाल फैला दिया है। गांव तक सूचना तंत्र खड़ा कर दिया है। विशेषकर कांवड़ पटरी के समीप के क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है।





Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
श्रावण मास की नीलकंठ यात्रा चार जुलाई से विधिवत प्रारंभ हो जाएगी। जिसके लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियों को फाइनल टच दे दिया है। पूरी कांवड़ यात्रा का संचालन बाइपास मार्ग पर फोकस किया गया है।


मेले की तैयारी को लेकर कोतवाली में आयोजित स्थानीय व्यापारिक, परिवहन व अन्य संस्थाओं की बैठक में उप जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधी विभागों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर दिया है। स्थानीय लोगों को व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

 विवाद की स्थिति में व्यापारियों को संयम बरतने की सलाह दी है। पुलिस अधीक्षक देहात गिरीश चंद्र ध्यानी ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था हो गई है। व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से सभी जगह दिशा निर्देशक बैनर व होर्डिग लगाए जाएंगे। कांवड़ियों के बीच पुलिस के सिपाही कांवड़ियों के वेश में मौजूद रहेंगे।

 पुलिस उपाधीक्षक व नोडल अधिकारी टीडी बैला ने कहा कि इस वर्ष भी स्थानीय संगठनों व जनता के सहयोग से हम बेहतर व्यवस्था देने में सफल होंगे। विशेष रूप से परिवहन संस्थाओं को ज्यादा सहयोग देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांवड़ की भीड़ में स्थानीय जनता परेशान न हो, इसलिए तिपहिया वाहनों की संस्थाएं अभी से वाहनों को रिजर्व कर दें। जिसकी सूची पुलिस को उपलब्ध कराई जाए।

पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि पार्किंग स्थलों सहित पालिका क्षेत्र में सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव आदि व्यवस्थाएं पालिका करेगी। बैठक में संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने व्यापारियों और तिपहिया वाहनों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने की बात कही। जिस पर तय हुआ कि पुलिस रविवार से अभियान चलाएगी।

बैठक में कोतवाल अर्जुन सिंह रावत, कांग्रेस के अध्यक्ष विनय सारस्वत, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनीता ममंगाई, व्यापारिक संगठनों से जुड़े राजकुमार अग्रवाल, सुभाष कोहली, जयदत्त शर्मा, श्रवण जैन, परिवहन संस्थाओं से जुड़े विजयपाल धनै, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत आदि उपस्थित थे।



Dainik Jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कांवडि़यों की शहर में नो-एंट्री को चार बैरियर
==========================


देहरादून: शहर में कांवडि़यों के प्रवेश पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बीते रोज मसूरी में कांवडि़यों के आगमन से परेशान पुलिस अफसरों ने रणनीति बना फिलहाल चार बैरियर स्थापित कर दिए हैं। इन बैरियर से आगे कांवडि़यों की नो-एंट्री रहेगी। बैरियर मसूरी हाईवे पर कुठालगेट, मसूरी बाइपास पर आईटी पार्क के समीप, हरिद्वार हाइवे पर जोगीवाला व सहारनपुर हाइवे पर आशारोड़ी में लगाए गए हैं। इन बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

कांवड़ सीजन की शुरुआत के साथ ही देहरादून पुलिस तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है। दरअसल, गत वर्षो में देहरादून शहर और मसूरी में कांवड़ियों द्वारा हुड़दंग, छेड़छाड़, पर्यटकों से मारपीट व बदसलूकी की घटनाएं होती रही हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए इस बार पहले ही पुलिस सतर्क हो गई है। कांवड़ियों का प्रवेश देहरादून व मसूरी शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसएसपी नीरू गर्ग ने बताया कि कांवड़िये हरिद्वार व ऋषिकेश जाने के लिए शहर के बाहरी मार्गो से निकलेंगे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_9435890.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1


रुड़की: कांवड़ यात्रियों की सेवा में कई सामाजिक संगठन रात दिन मेहनत कर रहे हैं। कोई भोजन करा रहा है तो कोई दूध, फल वितरित कर रहा है। कोई मेडिकल सुविधा दे रहा है तो किसी ने कांवड़ियों के लिए विश्राम स्थल तक की व्यवस्था की है।

भारत विकास परिषद समर्पण शाखा मंगलौर की ओर से सिविल लाइंस में कांवड़ियों के लिए दूध एवं फलों का वितरण किया गया। होटल विशाल की ओर से भी कांवड़ियों के लिए फल वितरण किया गया। इस मौके पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा, डॉ. विक्रम सिंह, मनोज कुमार, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।


साबरी खिदमत ए खल्क चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिल्ली रोड पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मनोहर लाल शर्मा एवं कुलदीप तोमर ने किया। राष्ट्रीय लोकदल युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी की ओर से गुरुकुल नारसन में कांवड़ सेवा शिविर आयोजित किया गया।

 गुरु कृपा आध्यात्मिक चेतना संस्थान की ओर से भी कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। एकता वेलफेयर सोसायटी की ओर से भी मकलपुर चुंगी के समीप एक कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।



Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22