Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

Maanila Devi Mandir Uttarakhand-मानिला उत्तराखंड का एक रमणीक स्थल

<< < (3/13) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
Dhuni

Devbhoomi,Uttarakhand:
Way to manila devi

Devbhoomi,Uttarakhand:
अल्मोड़ा जनपद में चीड़ के वृक्षों से आच्छादित ऊँची पहाड़ी के ढलान पर बसे मानिला गाँव में मानिला (माँ अनिला) के दो मंदिर हैं- मानिला मल्ला और मानिला तल्ला। कत्युरो की पारिवारिक देवी माँ मानिला का मन्दिर रानीखेत से ८५ किमी की दुरी पर स्थित प्राकृतिक सुन्दरता का एक अनमोल खजाना है, यहाँ से हिमालय का प्रातः कालीन दृश्य देखने योग्य होता है, सदर से लेकर रथखाल तक ५ किमी का सफर पहाडी के बीचों बीच से होकर गुजरता है

 जहाँ से आपको शिवालिक हिमालय और वृहद् हिमालय के एक साथ दर्शन होते हैं! मानिला १४ किमी की लम्बाई तक फैला हुआ है तथा ये तल्ला मानिला और मल्ला मानिला में विभाजित है, तल्ला मानिला समुद्र सतह से १५०० मीटर की ऊंचाई पर तथा मल्ला मानिला १९५० मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है,

 मल्ला मानिला मानिला देवी की ही शक्तिपीठ है, यहाँ पर आपको चीड, देवदार और बांज के वृक्ष बहुतायत में मिलेंगे,यहाँ से आपको हिमालय की हाथी मत्था से लेकर पंचचुली तक की पर्वत श्रंखलायें दिखाई देंगी, और त्रिशूल पर्वत का नजारा देखने योग्य होता है,

Devbhoomi,Uttarakhand:

Devbhoomi,Uttarakhand:
मानिला देवी मंदिर

मानिला देवी मंदिर  उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा ज़िले के शल्ट क्षेत्र में स्थित है। यह स्थान रामनगर, उत्तराखंड से लगभग ७० किमी की दुरी पर स्थित है। यहाँ तक बस या निजी वाहन द्वारा पहुंचा जा सकता है। यह इस क्षेत्र का एक प्रसिद्द मंदिर है और हर वर्ष यहाँ दूर-दूर से लोग देवी के दर्शनों के लिए आते हैं। यह मंदिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी मानिला का मंदिर है।

मंदिर दो भागों में बँटा हुआ है जिसे स्थानीय भाषा में मल मानिला (ऊपरी मानिला) और तल मानिला (निचला मानिला) कहते है। प्राचीन मंदिर तो तल मनीला में ही स्थित है लेकिन मल मानिला मंदिर के पीछे की कहानी जो स्थानीय लोगो के बीच बहुत प्रचलित है वो ये है की "एक बार कुछ चोर मानिला देवी की मूर्ति को चुराना चाहते थे।

लेकिन जब वो मूर्ति उठा रहे थे तो उठा न सके और तब वे मूर्ति का एक हाथ ही उखाड़ कर ले गए, लेकिन उस हाथ को भी वे अधिक दूर ना लेजा सके।" और तबसे वही पर माता का एक और मंदिर स्थापित कर दिया गया जिसे आज मल मानिला के नाम से लोग जानते है।


Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version