Author Topic: Mahakumbh-2010, Haridwar : महाकुम्भ-२०१०, हरिद्वार  (Read 108535 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
250 कमांडो के हवाले होगी सुरक्षा



हरिद्वार। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मेला प्रशासन कोई छेद नहीं रहने देना चाहता है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हर दिन महाकुंभ की सुरक्षा और कड़ी की जा रही है। महाकुंभ मेला पुलिस सुरक्षा में कोई छेद नहीं चाहती है। इसलिए 100 कमांडो के सुरक्षा कवच को और मजबूत करने को 150 और कमांडो को बुलाया जा रहा है। यह कमांडो इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस के होंगे, जो जल्द ही महाकुंभ की सरहद पर मुस्तैद नजर आएंगे।

महाकुंभ पर दुनिया की नजर है। सांस्कृतिक और धार्मिक रंग में अगले चार महीनों तक रंगने वाले शहर में हर तबका समान नजर आएगा। दुनिया के सबसे बड़े मेले में कोई अनहोनी न हो इसके लिए मेला प्रशासन हर संभव व्यवस्था बना रहा है। उत्ताराखंड के जाबांजों के अलावा यूपी, पंजाब, हिमाचल से भी बड़ी तादाद में फोर्स मंगाई गई है।

 उत्ताराखंड में स्नान पर्व पर आतंकी खतरा है। इसलिए सुरक्षा को धार देने को कमांडो की तैनाती की गई है। पहले फेज में महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन ने 100 कमांडो को बुलाकर सुरक्षा को चाक-चौबंद माना था, लेकिन जैसे-जैसे चौदह जनवरी का स्नान पर्व सहित अन्य स्नान पर्व नजदीक आ रहा है पुलिस अपने इंतजामों को दोबारा से खंगाल लेना चाहती है।

इसी कड़ी में मेला पुलिस ने आईटीबीपी के आला अधिकारियों से वार्ता कर विशेष प्रशिक्षित, जिसमें आतंकवादी और माओवादी खतरों से निपटने में सक्षम जाबांज हैं की मांग की है। आईटीबीपी की ओर से महाकुंभ के इस मेले में आयोजन में उत्ताराखंड को पूरा सहयोग का वादा किया है। विशेष प्रशिक्षित आईटीबीपी के यह कमांडो जल्द ही महाकुंभ में तैनात हो जाएंगे। मेला डीआईजी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि चूंकि महाकुंभ का पहला स्नान पर्व चौदह जनवरी को है।

 इसलिए सुरक्षा सहित सभी मानकों पर सिरे से विचार किया है। सुरक्षा वैसे तो पर्याप्त है, लेकिन कहीं कोई छेद नहीं रहे इसलिए 150 और कमांडो की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान पेश्वाईयां, शाही स्नान, हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख जगहों पर कमांडो की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह से महाकुंभ में 250 कमांडो की तैनाती होगी, जो हर खतरे से लोहा लेने में सक्षम होंगे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
श्रद्धालुओं को करना पड़ेगा लम्बा सफर

शाकुंभरी देवी-हरिद्वार मार्ग का निर्माण न होने से श्रद्धालुओं को अब लम्बा सफर करना पड़ेगा।

हरिद्वार व शाकुंभरी देवी के बीच की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। यूपी व उत्तराखंड सरकार ने इस मार्ग को पक्का करने की योजना बनाई थी, जिसमें बिहारीगढ़- रोशनाबाद तक उत्तराखंड सरकार को सड़क का निर्माण कराना था, जबकि बिहारीगढ़ से शाकुंभरी देवी तक सड़क का निर्माण यूपी सरकार को करना था।

 यह मार्ग तो काफी कुछ पक्का हो गया है, लेकिन बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग कई जगह पर अधूरा पड़ा है, जिस कारण महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के वाहन इस मार्ग से आ-जा नहीं सकेंगे। उन्हें इस बार भी पहले की तरह महाकुंभ का स्नान करने के बाद शाकुंभरी देवी जाने के लिए वापस रुड़की आना होगा।

यदि हरिद्वार से वाया लक्सर शाकुंभरी देवी तक की दूरी देखी जाय तो सवा सौ किलोमीटर से ऊपर का सफर बैठ रहा है। यदि बिहारीगढ़ मोटर मार्ग का निर्माण हो गया होता तो श्रद्धालुओं को महाकुंभ का स्नान करने के बाद मात्र 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6095458.html

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Media around the world is putting a close eye

News from leading Newspaper of New Zealand

Source : http://www.nzherald.co.nz/religion-and-beliefs/news/article.cfm?c_id=301&objectid=10619931

Ganges braced for 60 million bathing pilgrims
 
Security personnel keep guard around the temple complex region near the river Ganges at Haridwar. Photo / APAs millions of Hindus prepare to descend on the holy city of Haridwar, the authorities have urged people to avoid dirtying the Ganges - India's most sacred river yet one of its most heavily polluted.

When the three-month-long Kumbh Mela festival begins tomorrow in the northern Indian city, 2.5 million people could take a ritual bath in the river on the first day alone.

Many more - perhaps as many as 60 million - will follow in the weeks ahead.

Yet for all its importance to the Hindu faith, those overseeing the festival - held in four different locations over a period of 12 years - are aware of the very damaging effect so many people could have on the river that is considered a living Goddess.

Yesterday, the government of Uttarakhand state took out full-page advertisements in national news papers listing a code of conduct for pilgrims.

Chief among the rules is not to use detergents or soaps when bathing in the river, and not to bring polythene and plastic.

"Observe the sanctity of the holy sites," it adds. Along with several other sacred rivers, the state of the Ganges is one of India's greatest environmental embarrassments.

A combination of billions of litres of raw sewage being pumped into the river along with the waste from industry have transformed the 1,500-mile waterway into one of the world's most heavily polluted.

Just last month, the World Bank announced it was to give India US$1bn to help it clean up the river, which provides a lifeline to at least 400 million people who either live beside it or depend on it to irrigate their crops.

"There is an increasing pressure from population at these festivals," said Lalit Pande, director of the Uttarakhand Environmental Education Centre.

"But most of the problems with the pollution comes from sewage that is discharged."

- THE INDEPENDENT

By Andrew Buncombe

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
महाकुंभ: मकर संक्रांति पर आ सकते हैं पांच लाख श्रद्धालु

चौदह जनवरी को महाकुंभ के पहले स्नान पर श्रद्धालुओं का आंकड़ा दस लाख की संख्या को पार नहीं कर पाएगा। यह अनुमान मेला प्रशासन और मेला पुलिस की ओर से जुटाए गए आंकड़ों से लगाया जा रहा है। मकर संक्रांति पर दो से तीन लाख श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करने का रिकार्ड रहा है। पंद्रह जनवरी को सूर्यग्रहण का स्नान भी है, इसलिए यह तादाद कुछ बढ़ सकती है। इतना जरूर है कि इस बार गुजरात से श्रद्धालुओं की आमद पूर्व के मुकाबले अधिक हो सकती है। हालांकि मेला प्रशासन इस दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के ही आने का अनुमान लगा रहा है।

महाकुंभ का पहला स्नान चौदह जनवरी को है। मेला प्रशासन और मेला पुलिस श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करने में पिछले कई दिनों से जुटी हुई है। चूंकि महाकुंभ में मकर संक्रांति स्नान पर्व है और अगले ही दिन यानि पन्द्रह जनवरी को मौनी अमावस्या और सूर्यग्रहण का स्नान भी है, ऐसे में पहले मेला प्रशासन का आकलन था कि दस लाख से अधिक श्रद्धालु तीर्थनगरी में आ सकते हैं। लेकिन जब मेला प्रशासन और मेला पुलिस ने तीर्थनगरी के होटल, धर्मशालाओं और आश्रमों की चौदह और पन्द्रह जनवरी की बुकिंग की जानकारी ली तो उन्हें सही स्थिति का पता चला। रेलवे की बुकिंग में भी चौदह और पन्द्रह जनवरी को ट्रेनों में बहुत भीड़ नहीं है।

 रेलवे ने भी यही सोच कर बारह जनवरी से तीन ट्रेनों को हरिद्वार के लिए संचालित करने का मन बनाया था। दूसरी बात यह कि यदि शनिवार और रविवार का दिन मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या का होता तो श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी संभव थी। गौर करने वाली बात यह कि मकर संक्रांति पर हर वर्ष दो से तीन लाख के करीब श्रद्धालु स्नान करने के लिए तीर्थनगरी पहुंचते हैं। यह बात मेला प्रशासन की महाकुंभ की साइट भी स्वीकार करती है। हां,

 विभिन्न सूत्रों से मेला पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इस बार के मकर संक्रांति और सूर्यग्रहण के स्नान पर गुजरात से श्रद्धालु अच्छी तादाद में आ रहे हैं। इसके अलावा कुमाऊं, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब और नेपाल सेकाफी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद होगी। इस प्रकार पहले स्नान पर तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। चूंकि अगले दिन सूर्यग्रहण है, इसलिए स्थानीय लोगों की वजह से स्नानार्थियों की संख्या कुछ बढ़ने की उम्मीद है।

 हालांकि मेला प्रशासन और मेला पुलिस प्रशासन का दावा है कि वे दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की कार्ययोजना के तहत कार्य कर रहे हैं। मेला डीआईजी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि जो जानकारी जुटाई गई है, उसके हिसाब से पहले स्नान पर पांच लाख श्रद्धालुओं के आगमन की बात सामने आ रही है। वैसे श्रद्धालु चाहे जितने भी आएं, उनके लिए तैयारी पूरी है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Sea of humanity gathers for start of Maha Kumbh
« Reply #54 on: January 13, 2010, 05:03:21 PM »
Sea of humanity gathers for start of Maha Kumbh

Hardwar, Jan 13 (IANS) An estimated five million people have thronged the Hindu holy city of Hardwar for a dip in the holy Ganga Thursday that will herald the Maha Kumbh, a religious fair that has few parallel but which has a sharp message this year - protection of the environment.

By the time the mega festival ends April 28, officials say it would draw at least 60 million men, women and children from the length and breadth of India and abroad, a sharp climb from the nearly 10 million who came here during the last Maha Kumbh in 1988.

“Setting up the Kumbh Mela is like erecting a city within a city,” Alok Sharma, one of the senior Uttarakhand officials overseeing the arrangements in a 130-sq km area, told IANS.

The tents that house most of the sadhus and other devotees are already spilling well beyond Hardwar, one of the most important spots where Hindus worship the sacred Ganga.

The tents extend upriver towards Rishikesh and also towards Uttarakhand capital Dehradun, over 50 km away.

The banks of the holy river from Rishikesh to Hardwar at the foothills of the Himalayas — dotted with shrines and spiritual retreats — have been a medley of colours since last week.

The most important bathing dates, according to Rajesh Kumar, a fair official, are Jan 14 (Makara Sankranti), Feb 12 (Mahashivratri), March 15 (Somvati Amavasya) and April 14 (Mesh Sankranti and Baisakhi).

The government of Uttarakhand has divided the fair into 10 zones and 32 sectors. Thirty-four police stations and 42 makeshift posts have been set up on the premises of the fair and 36 temporary fire stations are ready to control blazes. A central control room with modern communication systems has begun monitoring crowd movement and a state-of-the-art info-tech facility is helping the media make its dispatches.

Ash-smeared naked Naga sadhus — devotees of Lord Shiva — will lead the procession to the main bathing spot Thursday, decked in wreaths of marigolds. They carry staves, tridents, swords and saffron flags.

For many sadhus who have renounced the world and live in the mountains, the Kumbh Mela is one of the few occasions when they meet lay people. The mela started centuries ago as a theological discussion among various Hindu sects.

This year the Naga sadhus are campaigning for the environment. At a recent press conference in Kolkata, the head of a Naga sect, Soham Baba, lamented that the pristine lakes and water bodies in the Himalayas and across the world are disappearing.

“Sadhus who go up the higher reaches of the Himalayas to meditate know how bad the situation is,” Soham Baba said. “The Kumbh mela will be an ideal place to protest,” he added.

The pollution of the Ganga will be a major issue at the fair this year — where almost all the spiritual sects and the administration have pledged to protect the river.

The Uttarakhand administration has divided the Kumbh Mela region encompassing Hardwar, Rishikesh and Derhadun into 31 health sectors, each equipped with a hospital to prevent any outbreak of swine flu.

The Kumbh Mela is celebrated every three years in four locations across India — Allahabad, Nashik, Hardwar and Ujjain. In each location, it is Maha Kumbh every 12 years. Astrologers say the fair coincides with the entry of Jupiter in Aquarius and the Sun in Aries.

The last Maha Kumbh in Hardwar was held in 1998. It was attended by an estimated 10 million devotees. According to the tourism ministry, 60 million people attended the Maha Kumbh in Allahabad in 2001.

The Kumbh Mela dates back to the Vedic age, when yogis started celebrating river festivals to pay homage to the land in which they lived. Hindu mythology says four drops of amrit (nectar) fell from the kumbh (pot) at the four places when Lord Vishnu’s vahan (vehicle) Garuda was escaping with it to the heavens so that the demons could not get hold of the nectar.

(Madhusree Chatterjee can be contacted at madhu.c@ians.in)

http://www.thaindian.com/newsportal/enviornment/sea-of-humanity-gathers-for-start-of-maha-kumbh_100302958.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
MHAKUMBH MELA DARIDWAR 2010


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
[youtube]http://www.youtube.com/watch?v=sulww1vHvbk


हरिद्वार। कुंभ मेले के स्नान पर्वो का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। 14 जनवरी को पहले स्नान के बाद 15 जनवरी मौनी अमावस्या और सूर्यग्रहण पर दूसरा कुंभ स्नान किया जाएगा।

एक जनवरी से शुरू हुए कुंभ मेला अवधि में 20 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व पर कुंभ मेले का तीसरा स्नान सम्पन्न होगा। 30 जनवरी माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ का चौथ स्नान किया जाएगा।

जनवरी माह में पड़ने वाले चारों स्नानों पर अपेक्षाकृत भीड़ कम करने के बावजूद कुंभ के लिए निर्धारित ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। 30 जनवरी को कई अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापना और शाही प्रवेश के चलते श्रद्धालुओं को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। 12 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रथम शाही स्नान होगा। 15 मार्च को सोमवती अमावस्या पर अखाड़े दूसरा शाही स्नान करेंगे। 14 अप्रैल को मेष सक्रांति, बैसाखी पर्व पर कुंभ मेले का प्रमुख शाही स्नान होगा।

इनके अलावा 16 मार्च को नवसम्वत्सर, 24 मार्च रामनवमी और 30 मार्च को चैत्र पूर्णिमा का स्नान किया जाएगा। 28 अप्रैल को बैसाख अधिमास पूर्णिमा स्नान के साथ ही कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा।

14 जनवरी से शुरू हुए तमाम स्नान पर्वो पर यातायात रूट डायवर्जन लागू रहेगा। डीआईजी, कुंभ मेला कार्यालय के अनुसार दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर जाने के बदले मेरठ से मवाना होते हुए बिजनौर, नजीबाबाद, चिड़ियाघर से श्यामपुर पहुंचकर गौरीशंकर द्वीप में अपने वाहनों को पुरकाजी, खानपुर और लक्सर होते हुए जगजीत पुर के पास दक्षद्वीप पार्किंग में वाहन पार्क कर शहर के भीतर आने के लिए पैदल मार्ग पकड़ना होगा।

मंगलौर और रूड़की से आने वालों को भी लंढौरा और लक्सर होते हुए दक्षद्वीप पहुंचना होगा। इस रूट की वापसी का मार्ग नेशनल हाईवे-58 बहादराबाद से होगा।

सहारनपुर से हरिद्वार आने वालों को घनौरी पथरी पावर हाउूस से सलेमपुर होते हुए बीएमईएल के पार्किंग में वाहन खड़े करने होंगे। इन वाहनों की वापसी रूड़की, पुहाना, गागलहेड़ी से होगी।

लखनऊ, नजीबाबाद से आने वाले वाहन पूर्वी नहर के पश्चिमी किनारे पर अपने वाहन छोड़ देंगे तथा इनकी वापसी थंडीपुल के नीचे चीला मार्ग से होगी। देहरादून से आने वाले वाहन भानियावाला से रायवाला, मोतीचूर से हरिद्वार पहुंचेंगे।

ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को वीरभद्र बैराज से चीला होते हुए नीलधारा पार्किग में अपने वाहन पार्क करने होंगे। यह ट्रैफिक प्लान कुंभ मेले के सभी स्नान पर्वो पर लागू रहेगा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Ready for Mahakumbh -.

 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22