Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

पूर्णागिरी मंदिर उत्तराखंड ,Purnagiri Temple Uttarakhand

<< < (2/13) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
                              पूर्णागिरि मन्दिर दर्शन के बाद पूरी होती हैं आपकी मनोकामना
                          ===================================
उत्तराखंड में स्थित अनेकों देवस्थलों में दैवीय-शक्ति व आस्था के अद्भुत  केंद्र बने पूर्णागिरि धाम की विशेषता ही कुछ और है। जहां अपनी मनोकामना  लेकर लाखों लोग बिना किसी नियोजित प्रचार व आमंत्रण के उमड पडते हैं जिसकी  उपमा किसी भी लघु-कुंभ से दी जा सकती है। टनकपुर से टुण्यास तक का संपूर्ण  क्षेत्र जयकारों व गगनभेदी नारों से गूंज उठता है।

 वैष्णो देवी की ही  भांति पूर्णागिरि मंदिर भी सभी को अपनी ओर आकर्षित किए रहता है। हिंदू हो  या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई- सभी पूर्णागिरि की महिमा को मन से स्वीकार  करते हैं। देश के चारों दिशाओं में स्थित कालिकागिरि, हेमलागिरि व  मल्लिकागिरि में मां पूर्णागिरि का यह शक्तिपीठ सर्वोपरि महत्व रखता है। 

समुद्रतल से लगभग 3 हजार फीट ऊंची धारनुमा चट्टानी पहाड के पूर्वी छोर पर  सिंहवासिनी माता पूर्णागिरि का मंदिर है जिसकी प्रधान पीठों में गणना की  जाती है। संगमरमरी पत्थरों से मण्डित मंदिर हमेशा लाल वस्त्रों,  सुहाग-सामग्री, चढावा, प्रसाद व धूप-बत्ती की गंध से भरा रहता है।

 माता का  नाभिस्थल पत्थर से ढका है जिसका निचला छोर शारदा नदी तक गया है। देवी की  मूर्ति के निकट स्थित इस स्थल पर ही भक्तगण प्रसाद चढाते व पूजा करते हैं।  मंदिर में प्रवेश करते ही कई मीटर दूर से पर्वत शिखर पर यात्रियों की  सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे के लंबे पाइपों की रेलिंग पर रंग-बिरंगी  पोलोथीन पन्नियों व लाल चीरों को बंधा देकर यात्रीगण विस्मित से रह जाते  हैं।

देवी व उनके भक्तों के बीच एक अलिखित अनुबंध की साक्षी ये रंग-बिरंगी  लाल-पीली चीरें आस्था की महिमा का बखान करती हैं। मनोकामना पूरी होने पर  फिर मंदिर के दर्शन व आभार प्रकट करने और चीर की गांठ खोलने आने की  मान्यता भी है। टनकपुर से टुण्यास व मंदिर तक रास्ते भर सौर ऊर्जा से  जगमगाती ट्यूबलाइटें, सजी-धजी दुकानें, स्टीरियो पर गूंजते भक्तिगीत,  मार्ग में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, देवी के छंद गाती गुजरती स्त्रियों  के समूह सभी कुछ जंगल में मंगल सा अनोखा दृश्य उपस्थित करते हैं।

 रात हो  या दिन चौबीस घंटे मंदिर में लंबी कतारें लगी रहती हैं। मस्तक पर लाल चूनर  बांध या कलाई में लपेटे भूख प्यास की चिंता किए बिना जोर-जोर से जयकारे  लगाते लोगों की श्रद्धा व आध्यात्मिक अनुशासन की अद्भुत मिसाल यहां बस  देखते ही बनती है।


Devbhoomi,Uttarakhand:
चारों ओर बिखरा प्राकृतिक सौंदर्य  ऊंची चोटी पर अनादि काल से स्थित माता पूर्णागिरि का मंदिर व वहां के  रमणीक दृश्य तो स्वर्ग की मधुर कल्पना को ही साकार कर देते हैं।
नीले आकाश  को छूती शिवालिक पर्वत मालाएं, धरती में धंसी गहरी घाटियां, शारदा घाटी  में मां के चरणों का प्रक्षालन करती कल-कल निनाद करती पतित पावनी सरयू,  मंद गति से बहता समीर, धवल आसमान, वृक्षों की लंबी कतारें, पक्षियों का  कलरव- सभी कुछ अपनी ओर आकर्षित किए बिना नहीं रहते।

चैत्र व शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही लंबे-लंबे बांसों पर लगी लाल  पताकाएं हाथों में लिए सजे-धजे देवी के डोले व चिमटा, खडताल मजीरा, ढोलक  बजाते लोगों की भीड से भरी मिनी रथ-यात्राएं देखते ही बनती हैं। वैसे  श्रद्धालुओं का तो वर्ष भर आवागमन लगा ही रहता है।

 यहां तक कि नए साल, नए  संकल्पों का स्वागत करने भी युवाओं की भीड हजारों की संख्या में मंदिर में  पहुंच साल की आखिरी रात गा-बजा कर नए वर्ष में इष्ट मित्रों व परिजनों के  सुख, स्वास्थ व सफलता की कामना करती हैं।

मंदिर में दर्शन के बाद निकट ही  नेपाल में स्थित ब्रह्मदेव बाजार में उपलब्ध दैनिक उपयोग की विदेशी  वस्तुएं खरीदने के लोभ से भी लोग बच नहीं पाते। जूता, जींस, छाता, कपडा व  इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं वहां आसानी से मिल जाती है।


प्रचुरता पर्यटन-स्थलों की   पर्यटन में दृष्टिकोण से टनकपुर व पूर्णागिरि का संपूर्ण क्षेत्र अत्यंत  महत्वपूर्ण है। प्राचीन ब्रह्मदेव मंडी, परशुराम घाट,  ब्रह्मकुंड, सिद्धनाथ समाधि, बनखंडी महादेव, ब्यान, धुरा,



Devbhoomi,Uttarakhand:
वैष्णो देवी की ही  भांति पूर्णागिरि मंदिर भी सभी को अपनी ओर आकर्षित किए रहता है। हिंदू हो  या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई-सभी पूर्णागिरि की महिमा को मन से स्वीकार  करते हैं। देश के चारों दिशाओं में स्थित कालिकागिरि, हेमलागिरि व  मल्लिकागिरि में मां पूर्णागिरि का यह शक्तिपीठ सर्वोपरि महत्व रखता है
कहा  जाता है कि जो भक्त सच्ची आस्था लेकर पूर्णागिरी की दरबार में आता है,  मनोकामना साकार कर ही लौटता है।

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित अनेकों  देवस्थलों में दैवीय-शक्ति व आस्था के अद्भुत केंद्र बने पूर्णागिरि धाम  की विशेषता ही कुछ और है। जहां अपनी मनोकामना लेकर लाखों लोग बिना किसी  नियोजित प्रचार व आमंत्रण के उमड़ पड़ते हैं, जिसकी उपमा किसी भी लघु-कुंभ  से दी जा सकती है। टनकपुर से टुण्यास तक का संपूर्ण क्षेत्र जयकारों व  गगनभेदी नारों से गूंज उठता है।

वैष्णो देवी की ही भांति पूर्णागिरि मंदिर  भी सभी को अपनी ओर आकर्षित किए रहता है। हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या  ईसाई-सभी पूर्णागिरि की महिमा को मन से स्वीकार करते हैं। देश के चारों  दिशाओं में स्थित कालिकागिरि, हेमलागिरि व मल्लिकागिरि में मां पूर्णागिरि  का यह शक्तिपीठ सर्वोपरि महत्व रखता है।


 समुद्रतल से लगभग तीन हजार फीट  ऊंची धारनुमा चट्टानी पहाड़ के पूर्वी छोर पर सिंहवासिनी माता पूर्णागिरि  का मंदिर है जिसकी प्रधान पीठों में गणना की जाती है। संगमरमरी पत्थरों से  मण्डित मंदिर हमेशा लाल वस्त्रों, सुहाग-सामग्री, चढ़ावा, प्रसाद व  धूप-बत्ती की गंध से भरा रहता है। माता का नाभिस्थल पत्थर से ढका है जिसका  निचला छोर शारदा नदी तक गया है।

Devbhoomi,Uttarakhand:
                                                         पूर्णागिरी मेला
                                                    ============
नैनीताल जनपद के पड़ोस में और पिथौरागढ़ जनपद  में अवस्थित पूर्णागिरी का मंदिर अन्नपूर्णा शिखर पर ५५०० फुट की ऊँचाई पर  है । कहा जाता है कि दक्ष प्रजापति की कन्या और शिव की अर्धांगिनी सती की  नाभि का भाग यहाँ पर विष्णु चक्र से कट कर गिरा था । प्रतिवर्ष इस शक्ति  पीठ की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहाँ आते हैं । यह  स्थान टनकपुर से मात्र १७ कि.मी. की दूरी पर है ।

अन्तिम १७ कि.मी. का  रास्ता श्रद्धालु अपूर्व आस्था के साथ पार करते हैं । लेकिन शरद् ॠतु की नवरात्रियों के स्थान पर मेले का आनंद चैत्र की  नवरात्रियों में ही अधिक लिया जा सकता है क्योंकि वीरान रास्ता व इसमें  पड़ने वाले छोटे-छोटे गधेरे मार्ग की जगह-जगह दुरुह बना देते हैं । चैत्र  की नवरात्रियों में लाखों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर यहाँ आते  हैं ।

 अपूर्व भीड़ के कारण यहाँ दर्शनार्थियों का ऐसा ताँता लगता है कि  दर्शन करने के लिए भी प्रतीक्षा करनी पड़ती है । मेला बैसाख माह के अन्त तक  चलता है ।               ऊँची चोटी पर गाढ़े गये त्रिशुल आदि ही शक्ति के उस स्थान को इंगित करते हैं जहाँ सती का नाभि प्रवेश गिरा था ।  पूर्णगिरी क्षेत्र की महिमा और उसके सौन्दर्य से एटकिन्सन भी बहुत अधिक प्रभावित था उसने लिखा है -

"पूर्णागिरी के मनोरम दृष्यों की विविधता एवं प्राकृतिक सौन्दर्य की महिमा  अवर्णनीय है, प्रकृति ने जिस सर्व व्यापी वर सम्पदा के अधिर्वक्य में इस  पर्वत शिखर पर स्वयं को अभिव्यक्त किया है, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका का  कोई भी क्षेत्र शायद ही इसकी समता कर सके किन्तु केवल मान्यता व आस्था के  बल पर ही लोग इस दुर्गम घने जंगल में अपना पथ आलोकित कर सके हैं ।"


Devbhoomi,Uttarakhand:

 यह स्थान महाकाली की पीठ माना जाता है,  नेपाल इसके बगल में है । जिस चोटी पर सती का नाभि प्रदेश गिरा था उस  क्षेत्र के वृक्ष नहीं काटे जाते । टनकपुर के बाद ठुलीगाढ़ तक बस से तथा  उसके बाद घासी की चढ़ाई चढ़ने के उपरान्त ही दर्शनार्थी यहाँ पहुँचते हैं  । रास्ता अत्यन्त दुरुह और खतरनाक है । क्षणिक लापरवाही अनन्त गहराई में  धकेलकर जीवन समाप्त कर सकती है । नीचे काली नदी का कल-कल करता रौख स्थान  की दुरुहता से हृदय में कम्पन पैदा कर देता है । रास्ते में टुन्नास नामक  स्थान पर देवराज इन्द्र ने तपस्या की, ऐसी भी जनश्रुती है ।
         
  मेले के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की जाती है जो टनकपुर से ठुलीगाढ़ तक  निसपद पहुँचा देती है । भैरव पहाड़ और रामबाड़ा जैसे रमणीक स्थलों से गुजरने  के बाद पैदल यात्री अपने विश्राम स्थल टुन्नास पर पहुँचते हैं जहाँ भोजन  पानी इत्यादि की व्यवस्थायों हैं । यहाँ के बाद बाँस की चढ़ाई प्रारम्भ  होती है जो अब सीढियाँ बनने तथा लोहे के पाइप लगने से सुगम हो गयी है ।  मार्ग में पड़ने वाले सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन जरुरी हैं ।
         
  रास्ते में चाय इत्यादि के खोमचे मेले के दिनों में लग जाते हैं । नागा  साधु भी स्थान-स्थान पर डेरा जमाये मिलते हैं । झूठा मंदिर के नाम से  ताँबे का एक विशाल मंदिर भी मार्ग में कोतूहल पैदा करता है ।
         
  प्राचीन बह्मादेवी मंदिर, भीम द्वारा रोपित चीड़ वृक्ष, पांडव रसोई आदि भी  नजदीक ही हैं । ठूलीगाड़ पूर्णागिरी यात्रा का पहला पड़ाव है ।
         
  झूठे मंदिर से कुछ आगे चलकर काली देवी तथा महाकाल भैंरों वाला का प्राचीन  स्थान है जिसकी स्थापना पूर्व कूमार्ंचल नरेश राजा ज्ञानचंद के विद्वान  दरबारी पंडित चंद्र त्रिपाठी ने की थी । मंदिर की पूजा का कार्य  बिल्हागाँव के बल्हेडिया तथा तिहारी गाँव के त्रिपाठी सम्भालते हैं ।
         
  वास्तव में पूर्णागिरी की यात्रा अपूर्व आस्था और रमणीक सौन्दर्य के कारण  ही बार-बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी इस ओर आने को उत्साहित सा करती  है । इस नैसर्गिक सौन्दर्य को जो एक बार देश लेता है वह अविस्मरणीय आनंद  से विभोर होकर ही वापस जाता है । कुमाऊँ क्षेत्र के कुमैंये, पूरब निवासी  पुरबिये, थरुवाट के थारु, नेपाल के गौरखे, गाँव शहर के दंभ छोड़े निष्कपट  यात्रा करने वाले श्रद्धालु मेले की आभी को चतुर्दिक फैलायो रहते हैं ।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version