Author Topic: Ranigarh Temple Tehri Garhwal U k,राणीगढ़ माँ मंदिर टेहरी गढ़वाल उत्तराखंड  (Read 16285 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता। इस जगह को देखने के बाद स्वर्ग का प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है।जो लोग धार्मिक आस्था रखते हैं, उनके लिए तो यह जगह स्वर्ग है ही, लेकिन जो लोग प्रकृति में अपनी आस्था रखते हैं, उनके लिए भी यह स्वर्ग से कम नहीं।

 देवभूमि उत्तराखंड को देवताओं का वरदान है इसीलिए उत्तराखंड को देवभूमि कहाजाता है ! दोस्तों यहाँ पर देवभूमि उत्तराखंड का ही एक माता का मंदिर है,रानिगढ़  माँ ,यहाँ पर रानिगढ़ माँ के मंदिर की कुछ फोटो और जानकारी है !


 राणीगढ़  माँ का मंदिर घनसाली से १८ किलोमीटर की दूरी पर घुत्तु-भिलंग  वाले रास्ते में पड़ता है , माँ राणिगढ़ का मंदिर चारों तरफ से ऊँची और घने जंगलों से घिरा हुवा है ! जो भक्त माँ रानिगढ़ के दर्शन करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है !














 










 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22