Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

Story Of Gweljyu/Golu Devta - ग्वेल्ज्यु या गोलू देवता की कथा

(1/41) > >>

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
Dear all,

I visited Chitai temple in my recent visit and got a booklet there which contained the story of Gvelju or Golu Devta as per traditional information. Here I am writing the story as per the book of Hari Vinod Pant ji.

अपनी इस उत्तराखंड यात्रा के दौरान मैं चितई मन्दिर अल्मोड़ा भी गया. वहाँ मैंने ग्वेल्जू या गोलू देवता के बारे मैं प्रचलित कथाओं पे आधारित किताब खरीदी. हरी विनोद पन्त जी द्वारा लिखित कथा को मैं आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ.

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
Chitai Mandir ka Dwar:

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
हम सबके इष्ट ग्वेल देवता


(श्री गोलू महाराज की संक्षिप्त कथा जनश्रुति पर आधारित)

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
उत्तराखंड के लोकदेवता, यहाँ के जनमानस के इष्ट देव श्री ग्वेल ज्यू, बाला गोरिया, गौर भैरव या ग्वेल देवता की अपनी एक अलग पहचान एवं शक्ति है - इन्हे न्यायकारी, कृष्णावतारीएवं दूधाधारी आदि विशेषणों से विभूषित किया गया है. त्वरित न्याय देने मैं यह विश्वास रखते हैं - फरियादी की फरियाद को सुनते हैं. आज ग्वेल ज्यू को उत्तराखंड मैं ही नही वरन पूरे देश के लोग जानने लगे हैं, और लाखो श्रद्धालु प्रतिवर्ष ग्वेल ज्यू के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं.

मन्दिर मैं दी हुई अर्जियाँ / Applications written

Anubhav / अनुभव उपाध्याय:
कुमाऊँ मैं भगवान् ग्वेल ज्यू की प्रसिद्द मन्दिर चम्पावत, चितई (अल्मोड़ा),  तथा घोडाखाल (नैनीताल) हैं. जनश्रुतियों के अनुसार चम्पावत मैं कत्यूरीवंशी राजा झालुराई का राज था. इनकी सात रानियाँ थी. राज्य मैं चहुंओर खुशहाली थी, सभी प्रजाजन खुश थे दुखी थे - तो केवल राजा झालुराई. राजा की सात रानियाँ परन्तु सात रानियाँ के होते हुए भी राजा नि:संतान थे. उन्हें हर वक्त यही बात कचोटती रहती थी कि मेरे बाद मेरा वंश कैसे आगे बढेगा? राजा इसी चिंता मैं डूबे रहते. कुछ दिन बाद राजा ने अपने राजज्योतिषी से अपनी व्यथा कही. राज ज्योतिषी ने सुझाव दिया कि महाराज! आप भैरव को प्रसन्न करें, आपको अवश्य ही सन्तानसुख प्राप्त होगा.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version