Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

स्टीव जॉब एप्पल कम्पनी और मार्क ज़ुकरबर्ग फेसबुक के मालिक कैची मंदिर के भक्त

(1/4) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Dosto,


उत्तराखंड के भवाली के समीप कैची धाम स्थित है। यहाँ नीम किरोड़ी बाबा का भी मंदिर है। स्टीव जॉब एप्पल कम्पनी और मार्क ज़ुकरबर्ग फेसबुक के मालिक कैची मंदिर के भक्त है।  नीम किरोड़ी बाबा के भक्त काफी दूर से आते है। 

Kainchi Dham: The temple Steve Jobs advised Mark Zuckerberg to visit- Near Nainital, uttarakhand
--------------------------------------

During the townhall meeting with PM Modi, Facebook CEO Mark Zuckerberg revealed that when his company was going through a rough patch, Steve Jobs advised him to visit a temple in India, where the Apple co-founder had also experienced life-changing spiritual reflection.

Deeply influenced by the Indian spiritualism in 70s, Jobs visited Kainchi Dham Ashram, in Nainital, in the state of Uttarakhand (the Ashram of Baba Neem Karoli or Baba Neeb Karori, considered a reincarnation of Lord Hanuman); and he is believed to have got the vision at this place to create Apple. (source - http://thenamopatrika.com/kainchi-dham-the-temple-steve-jo…/)

M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Here are some interesting facts to know about Kainchi Dham Ashram:
1- Kainchi is a mountain ashram located in the Kumoan Hills in Uttarakand, approximately 38 km from Naini Tal.

2- The first temple of Lord Hanuman was inaugurated in June 15, 1964.

3- In 1962, Maharajji (Baba Neem Karoli) built a chabootara (platform) around a place where two spiritual gurus Sadhu Premi Baba and Sombari Maharaj had performed Yagyas in Kainchi village.

4- The Hanuman temple was later built over the platform thus establishing the Kainchi Ashram.

5- Baba Neem Karoli died on September 10, 1973. A temple for him was subsequently built at the Ashram. His statue was consecrated on June 15, 1976.
6- Neem Karoli Baba left his home in 1958 when his youngest daughter was 11 years old. He wandered throughout northern India as a sadhu and was known by many names.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


7- Karoli Baba has temples in several places including Lucknow and an Ashram in Texas, US. According to his website, Maharajji established at least 108 temples.

8- Anyone who wants to visit the Ashram in Kainchi village needs to request prior permission.  After a reference from one of the older devotees, one can stay for three days. The ashram is closed for a large portion of the year as it becomes very cold there.

9- A lot of foreigners visit the Ashram. Spiritual leaders Ma Jaya, Ram Dass, musicians Jai Uttal and Krishna Das, humanitarian Larry Brilliant, scholar and writer Yvette Rosser and Daniel Goleman are among his devotees.
http://thenamopatrika.com/kainchi-dham-the-temple-steve-jobs-advised-mark-zuckerberg-to-visit/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

10- Apple founder Steve Jobs visited the Ashram to meet Neem Karoli Baba with his friend Dan Kottke. However, he could  not meet Baba who had died before his arrival.
http://thenamopatrika.com/kainchi-dham-the-temple-steve-jobs-advised-mark-zuckerberg-to-visit/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा/रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित कैंची धाम अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार जनमानस के लिए अपार श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। कैंची धाम और खासकर स्वर्गीय नीम करौली बाबा के भक्तों की यहां खूब आस्था है।

समय के साथ-साथ बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा होता गया, तो मंदिर के स्थापना दिवस ने किसी महोत्सव का रूप ले लिया। कैंची धाम के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा भाव है और ये श्रद्धा यूं ही नहीं है, बल्कि हकीकत यह है कि यहां सच्ची भक्ति और दिल से मांगी गई हर मुराद बाबा के आशीर्वाद से पूरी होती है।

शिप्रा नदी पर स्थित कैंची मंदिर के स्थापना के पीछे रोचक कहानी है। महाराज के मन में उठी मौज ही उनका संकल्प बन जाती थी। ऐसी ही मौज में बाबा ने कैंची धाम की स्थापना की। बुजुर्ग बताते हैं कि वर्ष 1942 में कैंची निवासी पूर्णानंद तिवारी सवारी के अभाव में नैनीताल से गेठिया होते हुए पैदल ही कैंची की ओर वापस लौट रहे थे, तभी एक स्थूलकाय व्यक्ति कंबल लपेटे हुए नजर आया तो पूर्णानंद डर गए।

उस व्यक्ति ने पूर्णानंद को उनका नाम लेकर पुकारा और इस समय उनके वहां पहुंचने का कारण भी बता दिया। यह कोई और नहीं बल्कि स्वयं बाबा नीम करौली महाराज थे। बाबा ने पूर्णानंद से कुछ और बातचीत की और निडर होकर आगे बढ़ने को कहा। तब पूर्णानंद ने बाबा से पूछा कि अब कब उनके दर्शन होंगे तो बाबा ने जवाब दिया कि 20 साल बाद। यह कहकर बाबा ओझल हो गए।

ठीक 20 साल बाद बाबा नीम करौली महाराज तुलाराम साह और श्री सिद्धि मां के साथ रानीखेत से नैनीताल जा रहे थे, तभी बाबा जी कैंची में उतर गए और कुछ देर तक पैराफिट में बैठे रहे, वहीं उन्होंने पुरानी याद ताजा की और वह स्थान देखने की इच्छा जताई जहां साधु प्रेमी बाबा और सोमवारी महाराज ने वास किया था।

24 मई 1962 को बाबा ने पावन चरण उस भूमि में रखे, जहां वर्तमान में कैंची मंदिर स्थित है। इस तरह बीस साल पुरानी मनसा शक्ति ने कैंची धाम की स्थापना की। तब बाबा ने कैंची धाम में उस समय घास और जंगल के बीच घिरे चबूतरे और हवन कुंड को ढकने को कहा।

(यह वही चबूतरा है जहां सोमवारी बाबा ने वास किया था) वर्तमान में इस स्थान पर हनुमान जी का मंदिर है। इसी में सोमवारी बाबा की धूनी के अवशेष आज भी सुरक्षित हैं। 15 जून 1964 को मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई और तभी से 15 जून को प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

15 जून को लगने वाले कैंची धाम में मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं 12 जून से मंदिर में प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले मालपुए बनाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ होगा। गुरुवार को मेला प्रभारी कोतवाल हरीश पांडा ने मेला स्थल में पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। 14 जून को मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

http://uttaranchaltoday.com/h

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version