Tourism in Uttarakhand > Religious Places Of Uttarakhand - देव भूमि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध देव मन्दिर एवं धार्मिक कहानियां

Ugram Lord Vishwakarma's Work Place- उर्गम भागवान विश्वर्कमा की कर्म स्थली

(1/3) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dosto,

Urgram is a place in District Chamoli of Uttarakhand. This is known a Work place for Lord Vishwakarma.  वास्तु शाश्त्र के प्रवर्तक और देवताओं के वास्तुविद भागवान विश्वकर्मा की कार्य स्थली है उर्गम! तीनो लोको का निर्माण करने के बाद शिल्पी विश्वकर्मा के अनुयायियो का यह प्रमुझ तीर्थ रहा है ! 

कैसे पहुचे उर्गम  (How to reach Urgam)

ऋषिकेश राष्टीय राज मार्ग पर हेलंग से १० किलो मीटर की दूरी पर उर्गव ऋषि की तपस्थली है उर्गनागो का निवास स्थल होने के कारण इस जगह का नाम उर्गम पड़ा! दूसरी तरफ विश्वकर्मा की कार्य स्थली रही उर्गम आज भी यहाँ पत्थर का वीर स्तम्भ मजबूती से खड़ा है ! जिसके पथ्थरो पर आदि काल की वास्तु कला उकेरी गयी है !

We will share more information about this pious place here. Some part of the information we have taken from Hema Uniyal's Book Kedarkhand.


M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

विश्वकर्मा ने देवपुरियो, देवालयों, स्मारकों, राजगृह, यज्ञ शाला, उधानो, सरोवर और दिव्य अश्त्र शाश्त्रो आदि का निर्माण और दिनों लोगो को सवारा! उर्गम उपत्यका के विषय में कहा गया है की देवग्राम में एक समय ३६० मंदिरों का समूह था जिसे केदार, विश्वनाथ और गौरी मंदिर सहित प्रमुख देवताओ  के मंदिर आज भी है ! गौरी मंदिर कार्तिकेंन मंदिर की मयूरासन अत्यंत उत्कर्ष्ट है!



Houses in Urgam Valley.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
बद्रीनाथ की प्राचीन व्वस्था में राज दरबार के सामान यहाँ भी सिरकार खोला, वजीर, रिखवार, भटियाना और गंगखोला आदि निर्मित है ! बडगिंडा में तो एक प्राचीन जेल भी है  जहाँ से राजाओं द्वारा न्यालय लगाये जाते थे ! मान्यता है पंच बद्री और पंच केदारो के मध्य उर्गम के दवताओ को शिव ने दनावो से अभयदान दिया था ! यहाँ स्थिति कल्पेश्वर शिव का जटा रूप मन जाता था तथा कल्पवृक्ष के नीचे दुर्वाषा ऋषि ने तपस्या की थी ! उर्गम के समीप एक पल्ला पहाड़ी में काले पत्थर की खान है ! प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के कारन यह मूर्ती निर्माण का प्रमुझ स्थान रहा !

       Urgam valley Deogram is one of the most resourceful villages within Urgam valley in Garhwal Himalays. The people are rich in hospitability also. The village has mythological reference in Puranas.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

The famous temples in Urgav areas.

1) Fyula Narayan
2) Vanshinarayan
3) Kedarnath
4) Vishwanath
5) Gaura Devi
6) Bhrignshwar
7) Ugarg (Urwa) . etc

This is a beautiful valley. The famous villages in that area are salana, thaida, lyaari, badginda, devgram, geera, baansa, arori, gwana, pilkholi, baitha, bhirki etc

The 15 village area is called Urgav.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Kalpeshwar Temple

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version