Author Topic: Bungee Jumping Point उत्तराखंड में मोदनचट्टी में 83 मीटर की ऊंचाई से जंपिंग  (Read 6671 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 
Dosto,
 
Here is the good news for Adventurous Game. A Jumping Point has been made at Mohan Chatt in Uttarakhand for encouraging Adventurous Sports in Uttarakhand.
 
Go throughg the news.
 
M S Mehta
 
83 मीटर से बंजी जंंपिंग!
 नई दिल्ली। यूं तो रोमांचक खेल बंजी जंपिंग का मजा लेने की सुविधा देश में पहले भी थी, लेकिन इसके लिए क्रेन की मदद ली जाती थी। अब उत्तराखंड में मोदनचट्टी में 83 मीटर की ऊंचाई से जंपिंग के लिए फिक्स प्लेटफॉर्म बनाया गया है। "जंप इन हाइट्स" नामक इस स्थान को कर्नल मनोज और पूर्व सैन्य अधिकारी राहुल ने तैयार किया है। यहां जंपर्स को खास अनुभव देने और उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ तकनीकी व सुरक्षा इंतजामों के लिए यहां का दौरा कर चुके हैं। यहां बंजी जंपिंग का संचालन रूपा व अन्य ट्रेनर्स की मदद से होता है और सफल जंप के बाद जांबाज को प्रमाण-पत्र व बैज भी प्रदान किया जाता है। बंजी जंप के लिए यहां केवल विदेशी ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में देसी पर्यटक भी आ रहे हैं। बंजी जंपिंग कर चुके प्रदीप का कहना है कि इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और ऎसे रोमांच का अनुभव होता है, जिसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं है।
 
(Souce:Patrika.com)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 
 
बंजी जंपिंग हौसलों की उड़ान     
 

 
रोमांचक खेल बंजी जंपिंग का आनन्द उठाने की व्यवस्था हमारे देश में पहले भी थी। कुछ संस्थाएं क्रेन की सहायता से देश के तमाम प्रमुख शहरों में इस खेल का आयोजन करती रही हैं, लेकिन देश के उत्तराखंड राज्य में मोदनचट्टी उभरा है दुस्साहसी रोमांचक खेलों के गौरवशाली गढ़ के रूप में। यहां 83 मीटर की ऊंचाई से जंपिंग के लिए पहला फिक्स प्लेटफॉर्म बना है। अगर है हिम्मत तो कर लीजिए ‘जंपइन हाइट्स’ की यात्रा का इंतजाम! हाल ही में बंजी जंपिंग की यात्रा कर लौटी दामिनी की रिपोर्ट।
‘हैव द गट्स?’ यानी है आप में वह दम! यह पंच लाइन है ‘जंपइन हाइट्स’ की। मगर मैं 83 मीटर की ऊंचाई पर, खासतौर से ‘बंजी जंपिंग’ के लिए ही बने और भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में पहली बार बने उस प्लेटफॉर्म से जंप के लिए ‘एच’ पाइंट की तरफ बढ़ते हुए कुछ सोच रही थी। ऐसा क्या था वहां, जो मुझे एक ही सप्ताह के भीतर तीसरी बार बंजी जंपिंग के लिए जंपइन हाइट्स तक खींच ले चला गया? इस तीसरी यात्रा और छठी जंप द्वारा मैं क्या सिर्फ दम-खम साबित करने वाले प्रमाणपत्र को पाने के लिए यहां हूं?
प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर पहुंचने पर जंप मास्टर टोबी और जैक ने आश्चर्यभरी मुस्कान से मेरा स्वागत किया। खासतौर पर न्यूजीलैंड से बुलाए गए दुनिया के सबसे दुस्साहसी रोमांचक खेलों के इन महारथियों ने जब आगे बढ़ कर गले से लगाते हुए कहा, ‘वेलकम बैक द रियल जंपिंग क्वीन!’ तो मन में कहीं गहरे अपने ही प्रति सम्मान की एक हल्की-सी लहर महसूस हुई। सिर्फ एक बार रबर कॉर्ड (रस्सी) के सहारे कूदने की तैयारी करते हुए मैं बार-बार अब भी यही सोचे जा रही थी कि क्यों हूं मैं यहां। इसके बाद हवा में 83 मीटर की ऊंचाई पर, पंजों के सहारे प्लेटफॉर्म पर टिकी और एड़ी वाला पिछला हिस्सा हवा में थामे मैंने आहिस्ता-से अपने जंप मास्टर द्वारा सहारे के लिए थामे हाथों को छुड़ा लिया। ऊपर गहरे नीले लगते आसमान, मजबूत चट्टानी पहाड़, उस पर बिखरी हरियाली से होते हुए नीचे घाटी में बहती नदी पर दौड़ गई, जिसमें मुझे कूदना था। फिर कब यह सभी विलुप्त होकर मेरे शांत-स्थिर मन में उतर गए, कब मेरी बांहें उसी अवस्था में खुल कर फैल गईं, मुझे नहीं पता। यही वह क्षण था, जिसमें मैं पूरी तरह से उपस्थित भी थी और लोप भी हो चुकी थी। किसी समाधि, किसी ध्यान जैसा वह एक क्षण!
इसी अवस्था में जीते पलों में मैंने अपने आपको बादलों की गोद में बूंद-सी गिरती भारहीन, धरती की गोद में आहिस्ता से छोड़ दिया। यह सिर्फ उन पलों में सिमटा रह गया। उस लचीली रस्सी पर झटके खाते मैं अपने शरीर को हवा में मोड़ती, उछालती, घुमाती नाच रही थी। यह सम्मोहन टूटा ऊपर प्लेटफॉर्म से सीटी बजा कर प्रशंसा में हाथ हिलाते अपने जंप मास्टर टोबी की झलक और नीचे जंपइन हाइट्स के क्रू-मैंबर्स की  जोरदार तालियों, सीटियों और हर्ष-ध्वनि से, जो सभी-के-सभी मेरे स्वागत के लिए नीचे नदी के किनारे आ जुटे थे।
जब क्रू-मैंबर रूपा ने मेरे हवा में झूलते शरीर को बैंबू-सपोर्ट के सहारे नदी के किनारे खींच कर मेरे सेफ्टी-कॉर्ड खोले और गले लगा कर मुस्कुराते हुए ‘क्या अब भी आपको विनर बैच (सम्मान सूचक चिन्ह) लगाने की जरूरत है?’ तो जवाब में मेरे चेहरे पर शांत मुस्कराहट थी। सभी क्रू-मैंबर्स से गले मिलते मैं उस नदी के किनारे पर दूर जाकर एकांत में बैठ गई। शांत! निशब्द! स्थिर! यह रोमांच की छलांग नहीं, बल्कि हौसलों की उड़ान थी।
वहीं ठहर जाने की लालसा को रोक, मैंने उस पार कदम बढ़ाए, जो ऊपर जंपइन हाइट्स के कार्यालय तक ले जाता है। नदी को पार करके, ट्रेकिंग करके ऊपर आते हुए भी कई अनुभव बाकी थे। कदम-कदम पर आसपास की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता पांव बांध देती थी। ट्रेकिंग के रास्ते में कुछ ऊंचाई पर पीले रंग की बैंच लगी हुई हैं। बैंच पर बैठ मैं सोच ही रही थी कि अचानक कहीं से निकला गीदड़ मुझे देख उल्टे पांव दौड़ गया। दम साधे मैं अभी संयत हो ही रही थी कि दूसरी ओर से पेड़ों पर कूदता-फांदता बंदरों का पूरा झुंड ही पास से गुजर गया तेजी से, बिना डरे, बिना डराए।
मुझे अपने जीवन का अब तक का सबसे दुर्लभ दृश्य भी दिखा दिया, पहली बार पत्थरों पर देर तक, दूर तक मंडराती तितलियों को देखने का। यह महसूस करने का कि खुशबू सिर्फ फूलों में ही नहीं, प्रदूषण मुक्त मिट्टी और पत्थरों में भी हो सकती है।
कर्नल मनोज और पूर्व सैन्य अधिकारी राहुल ने बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म बना कर जैसे एक्सट्रीम एडवेंचर गेम्स के लिए पहला फिक्स मोहनचट्टी को पर्यटन के एक नए आकर्षण के साथ देश का गौरव बढ़ाते हुए पूरे एशिया के नक्शे में खास दर्जा दिला दिया है।
दुनियाभर में इस तरह के खेलों में अपनी पहचान रखने वाले देश, न्यूजीलैंड से डेविड अलार्डेस ने इन बंजी प्लेटफॉर्म के तकनीकी व सुरक्षा इंतजामों के लिए ख्यातिप्राप्त विश्वस्तरीय टेक्नीशियन, ऑपरेटर्स और जंप मास्टर्स की टीम बुलाई। प्लेटफॉर्म के डिजाइन से लेकर इस केंद्र की सुविधाएं, रखरखाव, क्रू-मैंबर्स के व्यवहार, विशेषता को विश्व स्तर का बनाने का श्रेय डेविड अलार्डेस को जाता है।
एक्सट्रीम एडवेंचर गेम्स जोन जंपइन हाइट्स सिर्फ रोमांचक खेलों का गढ़ नहीं, एक बड़ी चुनौती है उस उबलते नौजवान-लापरवाह खून के लिए, जो महानगर की सड़कों पर बाइक दौड़ाते, जिग-जैक ड्राइविंग करके अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग करने  वाले, ठीक हरी बत्ती पर लापरवाही से सड़क पार करने में ही साहस समझने वाले लोगों को चुनौती देता है जंपइन हाइट्स। यहां प्रमाणपत्र और बैच बिकते नहीं हैं, सिर्फ सफलतापूर्वक की गई जंप के बाद ही मिलते हैं। वह भी जांबाज पहाड़ी हसीना रूपा के हाथों। अगर दम-खम है तो आइए, रोमांच की छलांग और हौसलों की उड़ान के लिए पहाड़ी गांव मोहनचट्टी के जंपइन हाइट्स पर।
यह रोमांचक शौक नहीं है महंगा
बंजी जंप का शौक महंगा भी नहीं है। जंपइन हाइट्स बंजी जंप का चार्ज 25 सौ रुपए लेता है और प्रवेश शुल्क 100 रुपए। वंडरलस्ट इंडिया और एडवेंचर कैंप इंडिया भी मांग पर बंजी जंप की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इनका चार्ज कार्निवल में प्रति व्यक्ति 700 रुपए लिया जाता है। कॉरपोरेट के लिए एक दिन के लिए 75 हजार रुपए लिए जाते हैं।
साहस-आत्म विश्वास बढ़ाता है
अब तक यहां आने वाले सभी पर्यटकों के निजी अनुभवों को बांटने के बाद मैं यह  कह सकता हूं कि बंजी जंप के बाद धीरे-धीरे इन्होंने अपने व्यक्तित्व में एक खास तरह का परिवर्तन पाया। उनमें आत्म विश्वास, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता, चुनौतियों को स्वीकार करने  का साहस बढ़ा है। विवेक, जंपइन हाइट्स-एक्स्ट्रीम एडवेंचर गेम्स प्वाइंट।
कुछ प्रमुख वेबसाइट्स
www.jumpinheights.com
www.wanderlustindia.com/bungee_jumping.htm
www.adventuresportsindia.in/
www.adventurecampsindia.com/
दिल्ली में भी हैं बंजी जंप की सुविधा
जंपइन हाइट्स की ओर से तो बंजी जंप की नियमित व्यवस्था की ही गई है, लेकिन कुछ अन्य संस्थाएं डिमांड पर बंजी जंप की व्यवस्था करती हैं। वंडरलस्ट इंडिया और एडवेंचर कैंप इंडिया के प्रबंध निदेशक मेजर स्वदेश कुमार यादव बताते हैं कि वे क्रेन की सहायता से 130 फीट की ऊंचाई से बंजी जंप कराते हैं। हाल ही में गुड़गांव में आयोजित कार्निवल में भी इसकी व्यवस्था की गई थी। डिमांड पर प्राय: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इसकी व्यवस्था की जाती है। वे 16 से 40 वर्ष तक के लोगों को बंजी जंप की इजाजत देते हैं, लेकिन कुछ बीमारियों से प्रभावित लोगों को इसकी इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने इस खेल का आयोजन 1988 में शुरू किया और अब तक दिल्ली के अलावा हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ आदि शहरों में आयोजित कर चुके हैं। बकौल मेजर यादव, अगर किसी कार्निवल में इस खेल का आयोजन किया जाता है तो प्रति व्यक्ति 700 रुपए लिए जाते हैं, जिसमे व्यक्ति को लगभग आधे घंटे का समय मिलता है। कॉरपोरेट के लिए एक दिन के 75 हजार रुपए लिए जाते हैं, जिसमें 10 घंटे तक बंजी जंप कराया जाता है।
कब जाएं मानसून और बर्फबारी के समय को छोड़ कर यहां पूरे वर्ष जाया जा सकता है। यहां साप्ताहिक अवकाश वृहस्पतिवार को होता है।
कैसे पहुंचें वायु मार्ग से : यहां का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून में स्थित है। इस हवाई अड्डे से मोहनचट्टी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। दिल्ली से यहां के लिए नियमित उड़ानें हैं।
रेल मार्ग से : हरिद्वार यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार से भी मोहनचट्टी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर ही है।
सड़क मार्ग से : दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनचट्टी पहुंचने के लिए पहले ऋषिकेश पहुंचना होता है। वहां से लक्ष्मण झूला के पास, तपोवन स्थित बिड़ला गेस्ट हाउस के बाहर से सीधे जंपइन हाइट्स की स्पेशल बंजी कोच गाड़ी आपको गंतव्य तक ले जाएगी। पूर्णत: वातानुकूलित यह कोच सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक हर घंटे में उपलब्ध होती है। इसका चार्ज आना-जाना मिला कर लगभग दो सौ रुपये आता है।
 
http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/lifestylenews/50-50-156120.html



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Places to visit

Aranyam - River Retreat - the best Luxury Adventure Retreat & Rafting Destination around RishikeshThere are a various interesting places to visit around Mohanchatti. The Neelkanth Mahadev Temple, a revered Shiva shrine is a very popular religious and tourist destination, about 10 kms away from Mohanchatti. Another revered shrine Mahadev Sain temple, dedicated to Lord Shiva is located in Mohanchatti itself.

Being in Rajaji National Park, Mohanchatti area is rich in wild life and bird life. However those, wishing to go for proper safari experience, can drive down to Chilla gate of Rajaji National Park, which is about 40 kms away from here.

Ganga Aarti at Swargashram and Rishikesh are also immensely popular among tourists. Rishikesh as such is said to be God’s Abode, a place where the Un-Holy become Holy, and the Holy become Holier, a visit to Rishikesh is a great option while over at Mohanchatti on a holiday.

Neer Gaddu Falls and Garur Chatti Falls are two spots on two sides of Ganges, where one can spend some relaxing time, picnicking with family and friends.
Attending Ganga Aarti at Har Ki Pauri in Haridwar can be another good half day excursion from Mohanchatti, via Rajaji National Park.

Activities:
Mohanchatti offers you more activities and recreation options than any other adventure and lifestyle destination in North India.

While at Mohanchatti, you cannot afford to miss doing Bungee Jumping at India’s first Bungee Jumping station (for bookings contact Treks ‘n Rapids). Also try your hands at Flying Fox here at Mohanchatti, on Asia’s Longest Zipline!

The landmark resort of Mohanchatti, Aranyam offers multiple recreation options. Golf lovers can try their hands at chipping and putting, at the Golf Greens. Aranyam is the first adventure and wellness retreat in the region to have natural Golf Greens. Mountain Biking is another highlight of Mohanchatti. Double disc brake mountain bikes with 21 gear systems have been introduced by Treks ‘n Rapids, India’s leading adventure sports and experiential learning company.

White Water Rafting on Ganges, is highly recommended. One can either go for runs between Phool Chatti / Golf Course Rapid and Rishikesh OR drive up to Shivpuri for runs till Rishikesh. Cliff Jump and Body Surfing can be enjoyed while going for either of these White Water Rafting runs on Ganges.

Kayaking, which is a more technical sport and requires more patience and time is also gaining popularity in Mohanchatti. Treks ‘n Rapids intends to organise recreational Kayaking and Certificate Courses in Kayaking at Mohanchatti soon, on River Hyule with advanced levels on River Ganga.

Trekking is another great pick at Mohanchatti. Various short hiking opportunities are available here.

Moonlight Trails, a night version of Trekking was introduced in North India by Treks ‘n Rapids and there are some exciting opportunities to explore the Himalayan wilderness at night, in Mohanchatti.

Rappelling and Rock Climbing can also be experienced at Mohanchatti, with Treks ‘n Rapids that organises both recreational and certificate programmes in these sports here.

Splashing around in River Hyule is a great pick for everyone of all ages. Let the kid in you out and enjoy safe water fun, in  1 to 1 ½ feet deep clean clear water of River Hyule.

Wellness Recreation - Aranyam River Retreat, is clearly positioned as a high service oriented wellness and lifestyle recreation retreat. The Spa section, along with Yoga and Meditation facilities shall be operational here soon. Aranyam is promoted by Treks ‘n Rapids (P) Ltd., one of the most respected and professional adventure travel and outdoor education company in India, founded by the alumni of NMIMS Mumbai and Harvard Business School, in 2002. In addition to Aranyam, the company also runs highly successful lifestyle adventure campsites and wellness retreats in other parts of Garhwal Himalayas.

http://mohanchatti.com/visit_to_mohanchatti.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Bungee jump with ankles tied to a rubber cord is carried out from a cantilever platform jutting out from the hills over the river which has 2-3 ft of water. Safety is ensured at each stage to make it very safe. At 83 m as you look down, the heart skips a beat but then you jump and feel the adrenalin rush like never before.

Giant swing carried out from the same platform has an altogether different feel as you jump off tied to a fixed cord and swing like a pendulum. The third activity Flying Fox located on a different platform is yet another exciting experience. Harnessed to a wire about 1-km long, on release one travels at a speed of 140 to 160 kmph over the river. Colonel Kumar claimed it to be the Asia’s longest Flying Fox and a lifetime experience. Done in tandem by three persons, it has a very different feel.

On completion and return to the reception, the jumpers collect dare-to-jump certificates, and the international experience continues as they can also buy jump DVDs, photos and T-shirts and other jumping heights merchandise as souvenirs as well to be able to cherish the fond memories of their daring acts for the rest of their lives


 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22