Author Topic: Khatling Glacier Tehri, Uttarakhand,खतलिंग ग्लेशियर टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड  (Read 15617 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
पूर्ण कुंभकाल के वक्त ही बद्रीनाथ से ज्यादा श्रद्धालु आते थे। 1808 के पूर्ण कुंभ में 45 हजार श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुँचे थे, जबकि 2010 के पूर्ण कुंभ के बाद दो दिन में यह संख्या पार कर ली गई। 1808 में केदारनाथ की यात्रा विषम थी। उस साल केदारनाथ गए कई यात्री मारे भी गए थे। अब तमाम साधन, बढ़ते गाड़ियों व रेल नेटवर्क बढ़ने से तीर्थयात्रियों की संख्या में असाधारण वृद्धि हुई है। इसी तरह इस क्षेत्र के ग्लेशियरों में भी ट्रैक कर जाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है।


 इसी तीर्थ क्षेत्र के आसपास बुग्यालों, ग्लेश्यिरों एवं तमाम खूबसूरत घाटियों व नदियों पर जलविद्युत परियोजनाओं के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ से भी यहाँ के माहौल में बदलाव आया है। स्वयं चिपको नेता चंडीप्रसाद भट्ट ने भी इस तरह की गतिविधियों को विश्व धरोहर पार्कों के आसपास हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भ्यूंडार घाटी जल विद्युत परियोजना समेत तमाम क्षेत्रों की परियोजनाओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरुद्ध बताया है।


इस बाबत उन्होंने केंद्र को पत्र भी भेजकर इस संवेदनशील क्षेत्र में इस गतिविधि को लगाम लगाने की माँग की है। विश्व धरोहर फूलों की घाटी से सात किलोमीटर की दूरी पर भ्यूंडार घाटी जल विद्युत परियोजना भी इस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध जारी है। इस आदेश के अनुसार विश्व धरोहर से 10 किलोमीटर की परिधि में इस तरह की परियोजनाएँ प्रतिबंधित हैं। तथापि यहाँ इस तरह की परियोजनाओं का बेरोकटोक निर्माण इस क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों के रोष का कारण बन रहा है।


उत्तराखंड के टिहरी जनपद की भिलंगना घाटी में राज्य सरकार द्वारा ठीक खतलिंग ग्लेशियर से चीन की सीमा से सटे सीमांत गांव गंगी के नीचे रीह नामक स्थल तक कुल आधा दर्जन लघु विद्युत योजनाओं के सर्वे का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि घनसाली के समीप फलेण्डा व घुत्तू के समीप देवलिंग नामक जगहों पर पहले ही 24-24 मेगावाट क्षमता वाले बांध बन चुके हैं। पर्यावरण से जुड़े शीर्ष कार्यकर्ताओं ने इन बांधों का तीव्र विरोध किया था और बांध प्रभावित दर्जनों गांवों के लोग आज स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


खतलिंग ग्लेशियर चीन की सीमा से सटा हुआ है। उत्तराखंड के गांधी कहलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता स्व. इन्द्रमणि बडोनी ने इस उपेक्षित किन्तु पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय महत्ता युक्त व राष्ट्र की संप्रभुता के लिए संवेदनशील इस क्षेत्र को पर्यटन की मुख्यधारा में लाने के लिए तत्कालीन आयुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह पांगली के साथ मिलकर ऐतिहासिक खतलिंग महायात्रा का श्रीगणेश किया था।

बड़ोनी जी के जीते जी देश भर के पर्यावरणविद्, संस्कृतिकर्मियों व सेनानी खतलिंग की यात्रा करते थे और खतलिंग को महादेव के पांचवे धाम के रूप में विकसित करने का स्वप्न देखते थे, किन्तु स्व. बडोनी की मृत्यु और पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद खतलिंग महायात्रा, खतलिंग मेले में बदल गई और विगत 8-10 वर्षों से यहां लोगों का आवागमन एकदम बंद होने से इस क्षेत्र पर चीन के कब्जा कर लेने के समाचार मीडिया में आने लगे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गंगी गाँव का नजारा


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
खतलिंग ग्लेशियर के ठीक नीचे 11 मेगावाट की खरसोली विद्युत परियोजना, उसके थोड़ी दूर पर रुद्रादेवी, कल्याणी, कंजरी, विरोद व रीड में भिलंगना नदी पर इन लघु बांधों का निर्माण प्रस्तावित है। दक्षिण भारत की कंपनी टंडा मुंडी सहित कई निजी बांध कंपनियों को निर्माण का ठेका दिया जा रहा है।

जून माह के द्वितीय सप्ताह में स्थानीय स्वैच्छिक संस्था भिलंगना समग्र विकास मंच, भिलंगना क्षेत्र विकास समिति व पर्वतीय लोक विकास समिति की स्थानीय इकाइयों के सामूहिक प्रयास से घुत्तू एवं बुगीलाधार में जनचेतना सम्मेलन आयोजित किए जिसका निष्कर्ष यह था कि जब भिलंगना हाइड्रोपावर घुत्तू के उपर देवलिंग बांध के बनने से दो दर्जन गांवों में नदी के प्रवाह पर प्रश्नचिह्न लग गया है

 और 30 गांवों के लगभग एक दर्जन से भी अधिक श्मशान घाटों में भिलंगना नदी के दोनों ओर मृतक संस्कार पूर्ण करने के लिए पानी नहीं है और लंगी सुरंग के अंदर होने वाले विस्फोटों से सारे परंपरागत जलस्रोत सूख चूके हैं और कई गांवों के मकानों में दरारें आ गई हैं।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1


 खतलिंग ग्लेशियर चीन की सीमा से सटा हुआ है।जून माह के द्वितीय सप्ताह में स्थानीय स्वैच्छिक संस्था भिलंगना समग्र विकास मंच, भिलंगना क्षेत्र विकास समिति व पर्वतीय लोक विकास समिति की स्थानीय इकाइयों के सामूहिक प्रयास से घुत्तू एवं बुगीलाधार में जनचेतना सम्मेलन आयोजित किए जिसका निष्कर्ष यह था कि जब भिलंगना हाइड्रोपावर घुत्तू के उपर देवलिंग बांध के बनने से दो दर्जन गांवों में नदी के प्रवाह पर प्रश्नचिह्न लग गया है

और 30 गांवों के लगभग एक दर्जन से भी अधिक श्मशान घाटों में भिलंगना नदी के दोनों ओर मृतक संस्कार पूर्ण करने के लिए पानी नहीं है और लंगी सुरंग के अंदर होने वाले विस्फोटों से सारे परंपरागत जलस्रोत सूख चूके हैं और कई गांवों के मकानों में दरारें आ गई हैं।

 यह सत्य है कि विकास के लिए प्रकृति का दोहन आवश्यक है किन्तु एक ओर हम पर्यावरण सुरक्षा का ढोंग करें और दूसरी ओर हिमालय के सिर पर ही कुल्हाड़ी मारें यह उचित नहीं है। अभी इन बांधों का सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है किन्तु नीति नियंताओं की नीयत पर शक तो जरूर होता है

 कि ओर सामरिक दृष्टि से संवेदनशील यह क्षेत्र जो चीन की सीमा रेखा पर स्थित है और दूसरी ओर इसका आध्यात्मिक महत्व है, खतलिंग महादेव का पावन स्थल है और यहां स्थित सहस्त्रताल यानी हजारों प्राकृतिक जल के उष्ण, शीत एवं मनोहारी ताल भारी विस्फोटों को कैसे झेलेंगे।

टिहरी जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजीनियर रतनसिंह गुनसोला कहते हैं कि हम सरकार सहित मुख्यमंत्री जी से भी बात करेंगे, अभी सर्वे का कार्य है जो प्राथमिक चरण है। यह किसी एक घाटी अथवा गंगी गांव का विषय नहीं है यह राष्ट्रीय मुद्दा है और हिमालय के अस्तित्व का मसला है। स्वयं मुख्यमंत्री डा. निशंक इसमें हस्तक्षेप कर इसे रुकवा देंगे ऐसा हमारा विश्वास है।

वास्तव में अप्रतिम हरीतिमा से युक्त माट्या, बुग्याल, खतलिंग, सहस्त्रताल व पंवाली कांठा जैसे सुरम्य राष्ट्रीय महत्व के पर्यटन स्थलों का विकास करके राज्य सरकार ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकती है। घुत्तू से लोक निर्माण विभाग की परंपरागत पंवाली-नियुगीनारायण-केदारनाथ सड़क के निर्माण से यात्रा मार्गों का दबाव भी कम होगा और इस क्षेत्र में चीन की घुसपैठ की आशंका भी कम होगी।


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Flowers grown by the chowkidar at GangiTRH of Gangi.


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22