Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Good Work(Keep It Up) - शाबास

<< < (21/23) > >>

pooransadhikari:
Good Show Ganesh, Keep it up. BRAVO ZULU

Devbhoomi,Uttarakhand:
राज्य विज्ञान महोत्सव के लिए जितेन्द्र का चयन
=========================

वीरशिवा स्कूल के छात्र जितेन्द्र सिंह सिरौला राज्य विज्ञान महोत्सव के लिए चयनित किये गये हैं। उन्होंने ऊर्जा के स्रोत एवं संरक्षण विषय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

 जितेन्द्र नवम्बर माह में हरिद्वार में आयोजित होने वाले राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक भुवन भाकुनी और प्रधानाचार्य मीनू भट्ट ने उन्हें सम्मानित कर राज्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।



शाबास जितेन्द्र 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
क्षितिजा ने लहराया उत्तराखंड का परचम

कोटद्वार। केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा में हुई 99वीं भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में कोटद्वार के गुरु राम राय स्कूल की छात्रा क्षितिजा मोहन ध्यानी ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उसने पांचवां स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। इस समय वह कक्षा 11वीं की छात्रा हैं।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के  140 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कराई जाती है। इसमें प्रौद्योगिकी, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं होती हैं। क्षितिजा ने उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों और शैक्षिक व्यवस्था पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस की यह प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न हुई। इस उपलब्धि के लिए पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। यह सम्मान  उन्हें तीन जनवरी को केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में दिया जाएगा।
(Source - Amar Ujala)

C.S.Mehta:



बोतल के अंदर ऐतिहासिक ईमारतें बनाता है सुरेश राम

गरुड़ (बागेश्वर): कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। इसी प्रकार अमोली गांव के एक मजदूर ने बोतल के अंदर देश की ईमारतों को बनाकर कैद किया है। उन्होंने चीड़ के पेड़ की छाल से बोतल के अंदर ताजमहल, बागनाथ मंदिर की ईमारत बनाई हैं।
अमोली गांव निवासी बीपीएल परिवार के सुरेश राम मजदूरी का कार्य करते हैं उन्हें मजदूरी तो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए करनी पड़ती है परंतु उन्हें कुछ नया करने की भी शौक है। सुरेश राम अब तक बोतलों के अंदर ताजमहल, बागेश्वर का बागनाथ मंदिर बनाया है। 42 वर्षीय सुरेश राम पुत्र प्रेम राम बताते हैं कि वे रात को बगेटों के टुकड़ों को चिमटी की सहायता से पकड़ते हैं व उनमें फेवीकोल लगाकर बोतल के अंदर डालते हैं। जिससे बोतल के अंदर छोटी सी जगह में विशाल ऐतिहासिक ईमारतें बना देते हैं। सुरेश राम बताते हैं कि उन्हें बचपन से कुछ नया करने की इच्छा थी। उन्होंने अपनी पत्नी को चीड़ के पेड़ की छाल लाने को कहा तथा रात को इनका उपयोग करने की सोची तथा अब वे बोतल के अंदर ईमारत बनाने में महारत हासिल कर चुके हैं। वे कहते हैं कि उन्हें इस कार्य के लिए अब तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है। जिस कारण वे अपनी कला को विकसित नहीं कर पाए हैं। वे बताते हैं कि वर्तमान में बोतल के अंदर रथ बना रहे हैं। साथ ही उनकी इच्छा भविष्य में बोतल के भीतर ही राष्ट्रपति भवन, संसद भवन समेत बैजनाथ व चितई मंदिर बनाने की है।

C.S.Mehta:



एएनएम भवानी देव को मिला मदर टेरेसा पुरस्कार


दिल्ली में राष्ट्रपति ने दिया सम्मान
बागेश्वर, जागरण कार्यालय : मातृ व शिशु कल्याण के कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित करने वाली एएनएम भवानी देव को प्रतिष्ठित मदर टेरेसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्होंने दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने प्रदान किया।
बदियाकोट निवासी स्व.आन सिंह की पुत्री सुश्री भवानी देव विगत 12 साल से मातृ व शिशु कल्याण के कार्यक्रमों को कपकोट के दूरस्थ गांवों में बेहतर ढंग से संचालित कर रही हैं। वर्ष 1986 में मनीला सल्ट से नौकरी की शुरूआत करने वाली भवानी सरकारी नौकरी के साथ साथ समाज सेवा के कार्याे को भी प्राथमिकता देती हैं। कपकोट तहसील के तीख, डौला, किलपारा आदि गांवों में मातृ व शिशु कल्याण के कार्यक्रमों को संचालित करने वाली बेहतर कार्य के लिए भवानी देव को मदर टेरेसा पुरस्कार से नवाजा गया है। 12 मई को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने पुरस्कृत किया। उन्हें 50 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुरस्कार मिलने पर सीएमओ डा केसी ठाकुर, कपकोट के चिकित्साधिकारी डा सीएस भट्ट, अनूप कांडपाल, विधायक ललित फस्र्वाण व चंदन दास, जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही, प्रमुख पुष्पलता मेहता व राजेंद्र टंगडि़या, पालिका अध्यक्ष सुबोध साह सहित डीएम वी शणमुगम व एसपी निवेदिता कुकरेती ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह बागेश्वर के लिए गौरव का क्षण है।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version