Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Good Work(Keep It Up) - शाबास

<< < (22/23) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
आदित्य ने किया रुद्रप्रयाग का नाम रोशन
=====================


रुद्रप्रयाग। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे़ रुद्रप्रयाग के आदित्य पटवाल ने आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेईई में 4198 रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। आदित्य पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम का अपना प्रेरणा श्रोत मानते हैं।


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला पटवाल की सबसे बड़ा बेटा आदित्य पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहा है। मूल रुप से बच्छणस्यूं पट्टी का रहने वाला पटवाल परिवार बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए जिला मुख्यालय में बसा है।

 आदित्य की प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर पुनाड़ और माई गोविंद गिरी विद्या मंदिर बेलणी में हुई है। वह वर्ष 2009 की उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा मेें हाईस्कूल में मेरिट लिस्ट में 23वें नंबर रहा था। इंटर उत्तीर्ण करने के बाद वह कोचिंग करने कोटा चला गया।

 इस सफलता से पूर्व वह एआईईईई में एक हजारवीं रेकिंग हासिल कर चुका है। एनडीए की प्रवेश परीक्षा भी पास कर चुका है, लेकिन इंटरव्यू नहीं दिया। आईआईटी-जेईई में उसका यह दूसरा मौका था। आदित्य ने बताया कि 12वीं तक उसको पता नहीं था कि आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग की जरूरत पड़ती है।


Amarujal

विनोद सिंह गढ़िया:
उत्तराखंड इण्टरमीडिएट परीक्षा - 2012 मेरिट लिस्ट (राज्य स्तर)

रैंक अभ्यर्थी का नाम स्कूल का नाम प्रतिशत
1 कु. इरम सैफी पं. पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर 92.40
2 शुभम गुप्ता एसबीएमआईसी बाबूगड़ विकासनगर 91.80
3 संजीव कुमार आरकेएसबीएम, इंटर कालेज बाजपुर 90.20
3 गौरव बिष्ट जीडीएसबी एमआईसी उत्तरकाशी 90.20
4 नवल किशोर भद्री जीआईसी गुमेठीधार टिहरी 89.80
5 सौरभ कंडवाल जेपी आईसी कोटद्वार 89.60
6 मयंक रावत एसबीएम आईसी जानकीनगर कोटद्वार 88.20
7 अवधेश सिंह नेगी एसबीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 88.00
7 महेश प्रसाद बिजल्वाण एसजीएसबीएनआई सुमननगर धर्मपुर देहरादून 88.00
7 शिवानी बंसल पंडित पूणानंद तिवारी आईसी जसपुर 88.00
7 अमित पाल एसबीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर 88.00
8 राजकिशोर जाशी एचजीएसएस वीएमआईसी कुशुमखेड़ा नैनीताल 87.60
8 हिमाशु जोशी दयानंद इंटर कालेज पिथौरागढ़ 87.60
8 पंकज शर्मा दयानंद इंटर कालेज पिथौरागढ़ 87.60
8 विजय भट्ट विवेकानंद वीएमआईसी पिथौरागढ़ 87.60
9 राहुल बड़थ्वाल एमएसकेएस वीएमआईसी कोटद्वार 87.40
10 भावना जोशी एडम्स ग‌र्ल्स आईसी अल्मोड़ा 87.20
10 पीयूष नयाल विवेकानंद आईसी, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा 87.20
10 ऋचा शर्मा फूलचंद एनएसएन ग‌र्ल्स आईसी देहरादून 87.20
11 गौरव खारायत सूर्या एमआईसी, डीडीहाट पिथौरागढ़ 87.00
11 आयुष राणा जीआईसी फाटा, रुद्रप्रयाग 87.00
11 महिमा जीआईसी गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग 87.00
12 वरुण कुश एसबीएमआईसी, बाबूगढ़ विकासनगर 86.60
12 मृदुलकात विश्वास जीआईसी शक्तिफार्म यूएस नगर 86.60
12 एकता सैनी पं. पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर 86.60
12 अंकित बिष्ट एमपी हिन्दू आईसी रामनरग नैनीताल 86.60
12 मनोज बगोरिया पीपीएसबीएन आईसी नानकमत्ता, यूएस नगर 86.60
13 नेहा रावत एसबीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली 86.40
13 आदित्य चौहान एसबीएमआईसी, आवास विकास ऋषिकेश 86.40
14 अखिलेश बुड़ाकोटी आईसी मोटाढाक पौड़ी 86.20
14 प्रेम प्रकाश आरएचजीआईसी टनकपुर चम्पावत 86.20
14 भूपेन्द्र प्रसाद विवेकानन्द वीएमआईसी पिथौरागढ़ 86.20
14 निकिता रावत विवेकानन्द वीएमआईसी पिथौरागढ़ 86.20
15 विजय पटनी विवेकानन्द वीएमआईसी पिथौरागढ़ 86.00
15 शुभम राजपूत आरएलएसचौहान एसबीएमआईसी जसपुर 86.00
15 राहुल कुमार गुप्ता आरएलएसचौहान एसबीएमआईसी जसपुर 86.00
15 राहुल औली आरकेए एसबीएमआईसी खटीमा 86.00
15 अल्का खाती जीजीआईसी रानीखेत 86.00
15 जतिन बिष्ट जीजीआईसी बरोनवाला जोली, देहरादून 86.00
15 लक्ष्मण सिंह सीएआईसी, अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग 86.00
16 राहुल कुमार चौहान पं. पूर्णानंद तिवारी, आईसी जसपुर 85.80
16 रोहित सिंह बगड़वाल बीएसएस विद्यालय, नैनीताल 85.80
16 अमन सनवाल एमपी हिन्दू आईसी, रामनगर 85.80
17 रिहान अहमद पं. पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर 85.60
18 अखिल उनियाल एसजीएसबीएन आईसी सुमननगर धर्मपुर देहरादून 85.40
18 सतीश चन्द्र गाधी आईसी देहरादून 85.40
18 शुभम डोभाल एसवीएमआईसी न्यू टिहरी 85.40
18 विनीता निमल विवेकानंद वीएनआईसी चम्पावत 85.40
18 दिव्या तिवारी राजा आनंद सिंह जीजीआईसी अल्मोड़ा 85.40
18 मोहित जिन्दल बालभारती आईसी रुद्रपुर 85.40
19 विवेक राजपूत एनएसकेएस वीएमआईसी कोटद्वार 85.20
19 दिक्षा खाती एचजीएसएस वीएनआईसी, कुसुमखेड़ा नैनीताल 85.20
20 आकाक्षा भट्ट एसजीएसबीएम आईसी सुमननगर धर्मपुर देहरादून 85.00
20 श्वेता एसबीएमआईसी श्रीकोट गंगानाली 85.00
20 मुकेश पाण्डेय विवेकानंद वीएमआईसी पिथौरागड़ 85.00
21 गोपाल मौर्य जीआईसी प्रतापपुर खटीमा 84.80
21 अम्बर गौड़ एवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली 84.80
21 धु्रवदीप गंगवार श्री गुरुरामराय आईसी, भागपुर देहरादून 84.80
21 मनीषा पाण्डेय विवेकानंद वीएमआईसी, मण्डल सेरा बागेश्व 84.80
21 योगेश सामंत दयानंदन इण्टर कालेज पिथारागढ़ 84.80
22 धीरेन्द्र देव विवेकानंद आईसी रानीधारा रोड अल्मोड़ा 84.60
22 जयदीप सिंह जीआईसी कनसुवा चमोली 84.60
22 रमन दीप कौर पं. पूर्णानंदन तिवारी आईसी जसपुर 84.60
22 आलोक भारद्वाज आरकेएसबीएन इंटर कालेज बाजपुर 84.60
22 सोमेश रतूड़ी जीआईसी कर्णप्रयाग 84.60
23 योगेश चन्द्र पंत जीआईसी गोपेश्वर 84.40
23 प्रियाशु डिमरी एसवीएमआईसी, बाबूगढ़ विकासनगर 84.40
23 ललित मोहन भट्ट विवेकानंद वीएमआईसी चम्पावत 84.40
24 विभा त्रिपाठी एसबीएमआईसी, बाबूगढ़ विकासनगर 84.20
24 अखिल कुमार जीआईसी बुल्लावाला देहरादून 84.20
24 हिमाशु पोखरिया बीएसएस विद्यालय नैनीताल 84.20
24 नीतिका गौस्वामी जीडीएस वीएमआईसी, उत्तरकाशी 84.20
25 प्रीति काण्डपाल विवेकानन्द वीएमआईसी मण्डलसेरा बागेश्वर 84.00

Devbhoomi,Uttarakhand:
पूर्व मध्यमा में हल्द्वानी के दिनेश का परचम
=======================


रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद ने शनिवार को संस्कृत स्कूलों की दसवीं और बारहवीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित कर दिया। पूर्व मध्यमा (दसवीं) में श्री दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के दिनेश शर्मा जहां अव्वल रहे, वहीं उत्तर मध्यमा (बारहवीं) में श्री ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के कमल तिवारी टॉप रहे।

उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद के सचिव डा. दयाकृष्ण मथेला ने बताया कि संस्कृत स्कूलों की प्रदेशभर में 12 केंद्रों पर तीन मई से 12 मई तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। संयुक्त सचिव वीपी सेमल्टी ने बताया कि पूर्व मध्यमा संस्थागत में पंजीकृत 1219 छात्रों में 881 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

इस कक्षा के व्यक्तिगत वर्ग में पंजीकृत 112 में से 91 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें 47 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इनमें 32 बच्चे संपूर्ण विषयों में पास हुए, जबकि 15 परीक्षार्थी विनियम के अंतर्गत एकल विषय में उत्तीर्ण हुए।

उत्तर मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 1026 संस्थागत में से 974 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 858 परीक्षार्थी पास हुए हैं। व्यक्तिगत में पंजीकृत 77 में से 63 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 42 बच्चे पास हुए।


Source Amarujala

C.S.Mehta:
प्रतियोगिता में आरती, अंकित, अशोक ने बाजी मारी

जागरण कार्यालय, बागेश्वर: एनपीआरसी पंतगांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित 5 दिवसीय समर कैंप संपन्न हो गया है। समर कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये।
समापन समारोह के दौरान समन्वयक हरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों के लिए आयोजित विशेष समर कैंप के दौरान बच्चों को विविध जानकारी सीखने को मिली। जिससे बच्चों के व्यक्तित्व का विकास हुआ। शिविर के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में आरती आर्य प्रथम, स्नेहा आर्य द्वितीय व पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंकित कुमार प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय, प्रेरणा लोबियाल तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, नितेश गढि़या द्वितीय व पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक प्रवीण सिंह कार्की ने बैंकिंग व स्वास्थ्य कर्मी अभिदीप चमोली ने बच्चों को कई जानकारियां दी। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। संचालन बलवंत सिंह कालाकोटी ने किया। इस मोके पर गीता देवी, सरोज जोशी, समन्वयक पूरन भट्ट, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।

C.S.Mehta:

खो-खो में स्टेडियम ए ने मारा मैदान



जागरण कार्यालय, बागेश्वर : खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान में जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 16 वर्षीय बालक खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए ने जीता।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला हाकी एसोसिएशन के सचिव कमल साह जगाती ने कहा कि खेल में खुद को साबित करने लिए युवाओं के पास अपार मौके हैं। उन्होंने खेल को दिनचर्या में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग कड़ी मेहनत से घबराएं नहीं। प्रभारी खेल अधिकारी बबीता बिष्ट ने कहा कि खेल विभाग द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। समारोह का संचालन हरीश उपाध्याय ने किया। इस मौके पर हाकी कोच जुवैद अहमद, पिंटू धपोला, सुंदर गढि़या, नीरज पांडे आदि मौजूद थे।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version