Author Topic: Good Work(Keep It Up) - शाबास  (Read 56940 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #70 on: October 20, 2010, 08:21:06 PM »

पंख बगैर ऊंची उड़ान
==================


अनुज नेगी, शशांक रावत, सौरभ रावत, अमित बिष्ट, हेमा पंत, कल्पना देवली सहित कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें पर्याप्त अवसर मिलता तो वे आज भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा होते। सीमित संसाधनों के बावजूद जिस तरह क्षेत्र के फुटबाल खिलाड़ियों ने ऊंची उड़ान भरी, उससे स्पष्ट है कि उन्हें संसाधन मुहैया कराए जाएं तो वह दिन दूर नहीं कि जब ये खिलाड़ी उत्तराखंड का नाम देश/ विदेश में रोशन करेंगे।

गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में भले ही फुटबाल खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त संसाधन न हों, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। इन्हीं के चलते कोटद्वार के खिलाड़ी न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, बल्कि वर्तमान में भी कई स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। पौड़ी जनपद में कोटद्वार ही फुटबाल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की खान है। राज्य के बड़े स्पो‌र्ट्स हॉस्टलों में भी अधिकतर फुटबाल खिलाड़ी कोटद्वार के ही हैं।

खिलाड़ी, जिन्होंने फैलाया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम

1. अनुज नेगी: बैंकाक में आयोजित अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही ईराक, ढाका, आबूधाबी व श्रीलंका में प्रतिभाग किया।

2. शशांक रावत: थाइलैंड में अंडर-14 फुटबाल टीम में शामिल। ढाका व ईरान में भी किया प्रतिभाग।

3. राहुल नेगी: भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम के सदस्य, श्रीलंका में किया प्रतिभाग।

4. सौरभ रावत: चीन में आयोजित 36वीं एशियन फुटबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कप्तान।

5. अमित बिष्ट: 2007 में राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता के सर्वोत्तम खिलाड़ी, 2008 में आबूधाबी में भारतीय फुटबाल टीम के सदस्य

बालिकाओं ने भी दिखाए जलवे

जनपद में बालकों ने ही फुटबाल में झंडे नहीं गाड़े, बल्कि बालिकाएं भी इसमें अव्बल रहीं। रेनु सुंद्रियाल, प्रियंका रावत, प्रियंका गुंसाई, मोनिका चौधरी, रचना थपलियाल, मोनिका रावत सहित कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। हेमा पंत व कल्पना देवली दो बार राष्ट्रीय फुटबाल कैंप में भी शिरकत कर चुकी हैं।

क्या हैं दिक्कतें

कोटद्वार में फुटबाल प्रतिभाओं की कमी नहीं, लेकिन इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन स्तर से कोई मदद न मिलना प्रतिभाओं के कुंद होने की बड़ी वजह है। हालात यह है कि क्षेत्र में एक ऐसा मैदान तक नहीं, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकें।

क्या हो रहे हैं प्रयास

फुटबाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन स्तर से कोई मदद नहीं मिलती, लेकिन क्षेत्र के फुटबाल प्रेमी स्थानीय स्तर पर संपन्न लोगों की मदद से किसी तरह फुटबाल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। नगर में 'सिद्धबली फुटबाल एकेडमी' की भी स्थापना कर दी गई है, ताकि एकेडमी के माध्यम से प्रतिभाओं को बड़ी प्रतियोगिताओं तक भेजा जा सके।

क्या कहते हैं कोच

'कोटद्वार सहित पूरे जनपद में फुटबाल की कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन देकर आगे लाने की। क्षेत्र में फुटबाल प्रतिभागियों को पर्याप्त संसाधन मिल जाऐं तो वह दिन दूर नहीं जब कोटद्वार के फुटबाल खिलाड़ी भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा बन देश का नाम रोशन करेंगे।

jagran news

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #71 on: October 31, 2010, 11:55:30 AM »
कलाकारों ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन
लोहाघाट। हरियाणा के नारनौल में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा दो दिन पूर्व आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में इस जिले ने फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सरस्वती कला केंद्र धरसों के कलाकारों ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड के नाम को चमकाया है।
प्रसिद्ध लोक गायक नवीन रसीला के नेतृत्व में गए सोलह सदस्यीय दल ने इस अवसर पर हुई जीके प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा के उपायुक्त विकास गुप्ता ने प्रतियोगियों को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए। टीम लीडर श्री रसीला के अनुसार शिविर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को जानने व समझने में खासी दिलचस्पी एवं उत्सुकता दिखाई।
धरसों के दल की प्रस्तुति से पहाड़ी गीतों पर आधारित हुड़का बोल पर नृत्य व रंगारंग कार्यक्रमों में दर्शक अपने स्थान में ही थिरकने लगे। शिविर में देश के दस राज्यों के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लिया। गत वर्ष सरस्वती सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा पंजाब के फिरोजपुर में हुए राष्ट्रीय एकता शिविर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था। पाटी के ब्लाक प्रमुख खुशाल सिंह अधिकारी, कनिष्ठ उप प्रमुख सुशीला बोहरा एवं अन्य संस्कृति प्रेमियों ने यहां लौटने पर दल का स्वागत किया।
हरियाणा में आयोजित शिविर में दूसरी बार प्रथम रहा कला केंद्र धरसों
 
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #72 on: October 31, 2010, 08:47:29 PM »

35वीं वाहिनी को सर्वोत्तम पुरस्कार
========================

अल्मोड़ा: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अल्मोड़ा स्थित 35वीं वाहिनी को नक्सलवाद क्षेत्र की वाहिनियों में सर्वोत्तम वाहिनी चुना गया। आईटीबीपी के 49वें स्थापना दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व बल के महानिदेशक आरके भाटिया ने वाहिनी के सेनानायक छोटा राम जाट को सर्वोत्तम एएनओ वाहिनी की ट्राफी प्रदान की।

सेनानायक जाट का यहां पहुंचने पर जवानों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। सेनानायक छोटा राम जाट जब ट्राफी के साथ 35वीं वाहिनी परिसर पहुंचे तो आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया। कहा कि यह सभी जवानों व अधिकारियों की मेहनत व देश के प्रति सच्ची भावना का प्रतिफल है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी 35वीं वाहिनी दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर अच्छा नाम कमाएगी। इस मौके पर वाहिनी के अनेक अधिकारी व जवान मौजूद थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6865547.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #73 on: November 07, 2010, 11:01:27 AM »
उमेश जोशी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
Nov 06, 05:03 pm
बताएं

    * Twitter
    * Delicious
    * Facebook

कपकोट: ग्रामीण उत्थान समिति के संचालक उमेश जोशी को भारतीय दलित साहित्य अकादमी दलितोत्थान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए वर्ष 2010 का अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप पुरस्कार के लिए चयनित किया है। यह पुरस्कार उन्हें 11 व 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा। विगत कई वर्षो से कपकोट तहसील सहित जनपद बागेश्वर में उत्थान समिति के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में संलग्न उमेश जोशी ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री जोशी को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के निर्णय का ग्रामीण उत्थान समिति के सदस्यों सहित कपकोट की जनता ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी का आभार जताते हुए कहा है कि उनका सम्मान गरीबों व दलितों का सम्मान है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6880316.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Himalayan Chipko Foundation wins International Green Apple Award
« Reply #74 on: November 12, 2010, 07:56:53 AM »
Himalayan Chipko Foundation wins International Green Apple Award JP   Dabral of Himalayan Chipko Foundation has been notified that his   organization has won the International Green Apple Environment Award.   The award will be presented to them at the Green Apple Awards at the   House of Commons in London on 15th.   November, 2010. The award is being given to Himalayan Chipko Foundation   for its exposure of the Hak Hakook scam in Uttarakhand in which   thousands of trees were cut in the pretext of providing wood to the   villagers whereas all the wood was sold by the timber mafia in the black   market.
Himalayan   Chipko Foundatin has also been invited to International Green Heroes, an   elite group of environmental achievers who use their experience to help   thousands of others – and the environment – around the world.
The   Green Apple   awards began in 1994 and attracted more than 500 nominations this year.   Himalayan Chipko Foundation was selected as the winner after a thorough   international selection process.
The   International Green Apple Awards are organized by The Green   Organisation , an independent, non-political, non-activist, non-profit   environment group dedicated to recognizing, rewarding and promoting   environmental best practices around the world.

JP Dabral
President
Himalayan Chipko Foundation
Phone : 9868277171

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0

सत्यदेव सिंह नेगी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #76 on: November 18, 2010, 10:14:27 AM »
HAPPY BUNCH: Delhi's Pawan Suyal celebrates with his teammates after his four-wicket haul.
 
Delhi bowling: Sumit Narwal 9.4-6-23-3, Pawan Suyal 7-1-27-4, Pradeep Sangwan 7-3-16-3.

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
उत्तराखंड की बेटी का यूएन में परचम
नैनीताल। उत्तराखंड की नमज्ञा सी. खम्पा को संयुक्त राष्ट्र की बजट संबंधी मामलों पर सलाह देने वाली एक महत्वपूर्ण समिति का सदस्य चुना गया है। एशियाई क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में भारत ने पाकिस्तान, चीन और जापान को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नमज्ञा को सर्वाधिक 164 वोट मिले। उत्तराखंड के धारचूला स्थित दारमा घाटी निवासी जीएस खम्पा और नीमा खम्पा की 33 वर्षीया बेटी नमज्ञा सी.खम्पा को संयुक्त राष्ट्र की 16 सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी ऑन एडमिनिस्ट्रेटिव एंड बजटरी क्वेश्चंस (एसीएबीक्यू) में तीन वर्षों के लिए चुना गया है। इस समिति के सदस्य विश्व संस्था के बजट की वित्तीय जांच करते हैं।

http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #78 on: December 13, 2010, 02:37:42 AM »
कड़ी मेहनत ने दिलाया गौरवशाली.. 
 
गणेश पाण्डेय, दन्यां: अत्यंत पिछड़ी हुई ग्रामीण पृष्ठभूमि में एक सामान्य कृषक परिवार में पैदा हुए एक नवयुवक ने देशभक्ति के जज्बे और निरन्तर कड़ी मेहनत के बलबूते भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से शनिवार को सबसे कम उम्र में सैन्य अफसर बनने का गौरव हासिल किया। विकास खंड धौलादेवी के इस नवयुवक की इस उपलब्धि पर समूचे क्षेत्र वासियों का सिर ऊंचा हो गया।

विकास खंड धौलादेवी के अन्तर्गत पिथौरागढ़ जनपद की सीमा से लगे हुए अत्यंत पिछड़े हुए दूरस्थ गांव द्योलीबगड़ में पैदा हुए वैभव पाण्डे ने वर्ष 2006 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। पूना में तीन वर्ष का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पास करने के उपरान्त आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण लिया। शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पास करने के उपरान्त सेना में अधिकारी का गौरवशाली पद प्राप्त किया। वैभव ने प्राथमिक शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से और इंटरमीडिएट कूर्माचल एकेडमी अल्मोड़ा से किया। वैभव के पिता साधारण कृषक परिवार से है। वह कई साल निर्विरोध ग्राम प्रधान बनने के उपरान्त अन्तत: धौलादेवी विकास खंड के ब्लाक प्रमुख बने। तीन भाई बहनों में सबसे छोटे वैभव में बचपन से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा भरा था। पारिवारिक सैन्य पृष्ठभूमि न होने के बावजूद सैन्य अफसर बनने के लिए वह बचपन से ही कड़ी मेहनत करता रहा।

देहरादून में पासिंग आउट परेड के उपरान्त वैभव ने जागरण को बताया कि उनकी इस सफलता में ईष्ट देवता, माता पिता, गुरूजन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने अग्रज भाई का श्रेय है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ईमानदार, कर्मठ व देशभक्त अधिकारी के रूप में अपनी मातृभूमि की रक्षा करना है। उन्होने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और ईश कृपा के मिले जुले समन्वय से कुछ भी हासिल हो सकता है। उनका मानना है कि असफलताओं से निराश हुए बगैर यदि हम प्रयत्‍‌न करते रहें तो लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

जी रये जागि रये, दुश्मणनक नास करिये

दन्यां: देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में सेनाधिकारी बने वैभव पाण्डे की 95 वर्षीय दादी लक्ष्मी देवी की खुशी का ठिकाना न था। परेड ग्राउंड से वैभव ने सर्वप्रथम अपनी दादी को फोन किया। फोन आने पर मारे खुशी के बोली- नाती जी रये जागि रये, दुश्मणनक नास करिये। इन आशीर्वचनों को कहते कहते दादी की आंखे मारे खुशी के छलक आयीं।




Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Re: Good Work(Keep It Up) - शाबास
« Reply #79 on: December 14, 2010, 12:13:34 AM »
आपदा राहत कार्यों में लापरवाही पर खफा हुए मुख्यमंत्री
एसडीएम समेत छह निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। आपदा पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में ढिलाई और लापरवाही पर मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को अफसरों की जबरदस्त खिंचाई की। चमोली के एक एसडीएम समेत छह छोटे-बड़े अफसरों को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तुरंत निलंबित करने के निर्देश दे दिए। विभागाध्यक्षों को भी कामकाज लटकाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री ने दैवीय आपदा राहत कार्यों में लापरवाही के आरोप में पौड़ी के प्राथमिक शिक्षा के अपर जिला शिक्षा अधिकारी, राहत चेक के चोरी होने पर चमोली के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और अल्मोड़ा में विकासखंड अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को कतई नहीं बख्शा जाए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को चेताया कि कोई भी प्रस्ताव सात दिनों से ज्यादा समय तक उनके पास रहा तो कार्रवाई होगी। यह भी कहा कि स्कूलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के जो प्रस्ताव अपर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से भेजे गए हैं, उन पर तत्काल कार्य शुरू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को जसपुर के आपदा प्रभावित किसानों का मुआवजा तुरंत जारी करने को कहा। उन्होंने जिला, राज्य और केंद्रीय पोषित के साथ ही बाह्य सहायतित परियोजनाओं की भी समीक्षा की। बजट के खर्च की रफ्तार पर नाखुशी जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मंडलायुक्तों को एक करोड़ रुपये तक खर्च करने की मंजूरी देने के अधिकार सौंपे।
Source epaper.amarujala

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22