Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Good Work(Keep It Up) - शाबास

(1/23) > >>

हलिया:
बन्धुओ,
यहां पर हम उत्तराखण्ड के उन प्रतिभाशाली युवाओं को शाबासी दे सकते हैं जो बिभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करते हैं।

पिथौरागढ़। विवेकानन्द विद्या मंदिर  के नौंवी कक्षा के छात्र भरत जोशी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रहे।  भरत जोशी ने सर्वाधिक 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।

शाबास भरत, शाबास

हलिया:
गुंजन टापर और शिवानी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब:


कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। विद्या भारती से संबद्ध हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर के गुंजन को टापर और शिवानी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब दिया गया।गुंजन टापर और शिवानी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब:


शाबास गुंजन और शिवानी शाबास।

हलिया:
राहुल,प्रीति,पंकज बबीता ने प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ स्थान:
बागेश्वर। गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया। जिसमें प्रीति जोशी व राहुल पिलख्वाल स्कूल टापर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष हीरा धपोला ने बच्चों के विकास को जरूरी बताया।

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में विद्यालय के निदेशक पीसी जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के नामों की घोषणा की। राहुल पिलख्वाल, प्रीति जोशी, पंकज धामी, बबीता जोशी, चंचल अधिकारी, राहुल, रश्मि, ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सफाई में भावना गौड़, नियमित उपस्थिति में रवींद्र कनवाल, आल राउंडर में प्रीति जोशी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विवेक कनवाल व जैस्मिन, जीके में हिमांशु तिवारी व पारस उपाध्याय श्रेष्ठ रहे।
शाबास बच्चो शाबास।

हेम पन्त:
राजू दा ! अच्छा टोपिक शुरू किया है...  मेरा भी सभी को शाबासी देने का मन कर रहा है...

शाबास

हलिया:
फर्राटा दौड़ में उत्तम व काजल रहे अव्वल

कर्णप्रयाग (चमोली)। तीन दिवसीय नंदा देवी मेला नौटी में आयोजित कार्यक्रमों के मार्चपास्ट में प्रावि देवाल तथा फर्राटा दौड़ में उत्तम सिंह व काजल ने अव्वल स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की।

खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य डीएन नौटियाल ने छात्रों से पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। खेल प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में संतोष प्रथम, अमित द्वितीय व बालिका वर्ग में कागज प्रथम, शांति द्वितीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ के प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु, कमलेश, मोहित, बालिका वर्ग में निश्चिता, काजल, शांति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में शिवानी प्रथम, ममता द्वितीय व कु.प्राची तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अमित, निशांत, संजय व बालिका वर्ग में काजल, शांति व समृद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर में उत्तम, दिनेश व गणेश क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ के प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु, कमलेश, मोहित व बालिका वर्ग में निश्चिता, काजल व शांति को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर स्तर की भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, मनीष द्वितीय व रूपकुंड रहस्य नाटिका के लिए हिंद मार्डन पब्लिक स्कूल कनोठ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट केके निराला ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया।

शाबास बच्चो शाबास।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version