Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Increased Crime In Uttarakhand - पहाड़ मे बढता अपराध

<< < (2/2)

Devbhoomi,Uttarakhand:
बस चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा




  विकासनगर, जागरण कार्यालय : डाकपत्थर से गुरुवार रात एक बस चोरी हो गई। बस चालक की सूचना पर पुलिस ने रात में बस बरामद कर ली और आरोपी को भी दबोच लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



गुरुवार देर रात बस चालक जसवंत सिंह निवासी भीमावाला ने सेलाकुई स्थित एक फैक्ट्री से कर्मचारियों को छोड़ा और बस संख्या डीएल-1 पीबी-5500 डाकपत्थर के नेहरू मार्केट में खड़ी की। रात करीब डेढ़ बजे बस से निकलकर वह शौच के लिए चला गया, जब वह वापस लौटा तो उसे बस गायब मिली।

उसने इसकी सूचना डाकपत्थर पुलिस चौकी को दी। सूचना पाकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो डॉक्टरगंज के शक्तिनहर स्थित पुल नंबर-एक के पास बस दिखाई दी।

 पुलिस ने बस रोक कर शिवपुरी डाकपत्थर निवासी बुरान पुत्र इमरान को गिरफ्तार कर लिया और बस कब्जे में ले ली। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बस को साइकिल की स्पोक से स्टार्ट किया था।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशेड़ी है और वह पहले भी दो बार बस को चुराकर ले जा चुका है


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8544250.html

Devbhoomi,Uttarakhand:
लड़की बनकर अश्लील बातें करने वाला दबोचा
=======================

लड़की की आवाज में एक व्यापारी के मोबाइल पर अश्लील बातें करने, एसएमएस भेजने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। व्यापारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के चकराता रोड पर एक कंप्यूटर शॉप मालिक से हुई। व्यापारी के पास रेलवे स्टेशन की एक पार्किंग का ठेका भी है। पिछले कई दिनों से व्यापारी के मोबाइल फोन पर एक लड़की की कॉल आ रही थी। लड़की अश्लील बातें करती थी। जब व्यापारी ने विरोध किया तो उक्त लड़की ने अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। गुरुवार को व्यापारी की पत्नी ने फोन उठा लिया, मगर दूसरी तरफ से फोन कट गया। फिर कॉल आई, जब व्यापारी ने फोन उठाया तो लड़की ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शुक्रवार रात ही व्यापारी व उनकी पत्नी कोतवाली पहुंचे व घटना की जानकारी दी। लड़की द्वारा दी जा रही धमकी से पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने तत्काल फोन की लोकेशन जांची तो वह रेलवे स्टेशन के पास की निकली। पुलिस ने दबिश दी तो मोबाइल एक युवक का निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वही लड़की की आवाज में व्यापारी को कॉल कर रहा था। आरोपी, व्यापारी को जानता था। आरोपी एक एटीएम में गार्ड है। उसने बताया कि वह व्यापारी को तंग करने के लिए फोन कर रहा था। कोतवाल दिनेश चंद्र बौंठियाल ने बताया कि पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। जानबूझकर अगर ऐसा किया गया है तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8548529.html

Devbhoomi,Uttarakhand:
 


रुद्रनाथ मंदिर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

    पंच केदारों में प्रमुख चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के मंदिर से चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के आभूषण व पूजा सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। थाना गोपेश्वर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
 गोपेश्वर से 28 किलोमीटर पैदल मार्ग पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर का विशेष महत्व है। यहां पर पांडवों को शिव के मुखारविंद के दर्शन हुए थे। रविवार की रात्रि सात बजे पूजा अर्चना के बाद मुख्य पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट ने मंदिर में तीन ताले लगाकर बंद किया था।


 इसके बाद पुजारी सहित श्रद्धालु पास के ही आश्रम व निवास में चले गए। रात्रि को चोरों ने तीनों ताले काटकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और भगवान शंकर की श्रृंगार सामग्री तीन छत्र, मुकुट, आंख, मूंछ, माला लोटा, आराध्य नंदी मूर्ति, दान पात्र आदि को ले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने गए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए।


 उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गोपेश्वर में मंदिर व्यवस्थापक अनुसूया प्रसाद भट्ट को दी। सूचना मिलते ही श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष व रुद्रनाथ मंदिर के व्यवस्थापक अनुसूया प्रसाद भट्ट ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंदिर में चोरी से हकहकूकधारी व श्रद्धालु आहत है।



Source dainik Jagran

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version