Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Increased Crime In Uttarakhand - पहाड़ मे बढता अपराध

(1/2) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Dosto,

Under this thread we will cover increasing crimes in pahad. Generally, our Pahad is very peaceful but unfortunately, the crime rate there also increasing.

M S Mehta

नोट- इस टोपिक के अन्तर्गत दिये जाने वाले समाचार प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रो की साईटस से चयनित कर यहां पर प्रकाशित किये जाते हैं, इसलिये यह लाजमी है कि पहले पेज तथा अन्य पेजों में प्रकाशित समाचार अद्यतन नहीं होंगे। आप लोगों से अनुरोध है कि कृपया इस टोपिक के अन्तिम पेज को देखें, उसमें आपको उत्तराखण्ड से संबंधित ताजा समाचार मिलेंगें।
सादर,
मेरा पहाड़ टीम

Note: All the news under this topics are daily updated from various Newspaper sites, so it is but natural that news on various pages will not be latest. All are requested to view the last page of the topic for latest news.

Regards,
Mera Pahad Team

विनोद सिंह गढ़िया:
गहने लूटकर महिला को मार डाला

काफलीगैर क्षेत्र के बोहाला के जंगल में हुई वारदात से लोग दहशत में

बागेश्वर। काफलीगैर उप तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र नंदीगांव के अंतर्गत बोहाला के जंगल में बुधवार की शाम एक महिला के सात तोले सोने के जेवरात लूटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। यह महिला अपनी ननद के घर से घर लौट रही थी। शांत इलाके में इस सनसनीखेज वारदात से लोग स्तब्ध और भयभीत हैं। एसडीएम बागेश्वर एसएस राणा ने मौका मुआयना कर राजस्व पुलिस को वारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
काफलीगैर के नायब तहसीलदार बीएस रावत के अनुसार कठानी तोक निवासी बालम सिंह की पत्नी 29 वर्षीय भगवती देवी 27 सितंबर को नामकरण संस्कार में शामिल होने अपनी ननद के घर बसोली गांव गई थी। 28 सितंबर की देर शाम वह अपने घर कठानी लौट रही थी। बोहाला स्टेशन पर वह जीप से उतरी और अकेली ही गांव के लिए चल पड़ी। घटगाड़ के पास गढ़जेर के जंगल में अज्ञात लोगों ने भगवती के सिर में धारदार और नुकीले हथियार से बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या में दो या उससे अधिक लोगों के शामिल रहने की आशंका है।

• अमर उजाला ब्यूरो

Devbhoomi,Uttarakhand:
बदमाशों ने बोला शिक्षिका के घर धावा, एक गिरफ्तार
===========================


पिछले बीस घंटे में बदमाशों ने राजधानी का चैन छीन लिया। गुरुवार देर रात से शुक्रवार रात तक आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देकर लुटेरों ने आमजन की नींद तो उड़ा ही दी, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल भी खोल दी। कालसी में गुरुवार रात मंदिर में कारसेवक पर हमला कर लूटपाट हुई तो सहसपुर में विधायक की पत्नी व बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट। सेलाकुई में सरेबाजार महिला सर्राफ से लाखों के जेवर व नगदी लूट ली गई तो शहर में भरी दोपहर क्लेमनटाउन थाने के गेट पर वृद्धा की चेन लुट गई। वहीं सरेशाम घंटाघर पर पैदल महिला का पर्स लूट लिया गया और अंधेरा होते ही नेहरू कालोनी क्षेत्र में शिक्षिका के घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया। हालांकि, पर्स लूट व शिक्षिका के घर में हुई लूटपाट में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन ताबड़तोड़ वारदातों ने आमजन की नींद उड़ा दी है।

नेहरू कालोनी क्षेत्र के हरिद्वार बाइपास पर ममता गौतम का घर है। ममता वेलकम स्कूल में शिक्षिका हैं। देर शाम ममता जैसे ही घर पहुंची और लाइट ऑन की, तभी घर में पहले से मौजूद दो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। बदमाश दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे। घर का सारा सामान बिखरा था और लॉकर टूटा था। ममता ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ घर की तरफ आई। इस दौरान एक बदमाश दीवार कूदकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पास लूटे गए माल का बैग था। जिसमें लाखों के जेवर व नगदी थी। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही एसओ नेहरू कालोनी अमरजीत सिंह फोर्स समेत वहां पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग भी की, मगर कुछ पता नहीं चला। गिरफ्तार आरोपी को थाने लाया गया। पुलिस ने उसका नाम आरिफ उर्फ कल्लू निवासी टोली मोहल्ला थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया। फरार बदमाश का नाम राशिद निवासी लोनी बताया गया है। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह सुबह ही बस से दून पहुंचे थे। इसके बाद आइएसबीटी से पैदल ही रिस्पना पुल की तरफ आए। वे घरों की रेकी कर रहे थे। उन्हें यह घर बंद दिखा तो वे घुस गए। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपी की तलाश में आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई। पुलिस उसे तलाश रही है।


Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand:
कालसी के काली माता मंदिर में चोरों का धावा
-----------------------------------------

कालसी थाने से आधा किलोमीटर दूर स्थित काली माता मंदिर में धावा बोलते हुए चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मंगलवार रात करीब आठ बजे मंदिर के पुजारी भारत भूषण शर्मा पुत्र चंद्रमणि शर्मा निवासी जामनसोत कालसी मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। दानपात्र बाहर पड़ा था और मूर्तियों के चांदी के छत्र गायब थे। पुजारी ने इसकी सूचना कालसी थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए।

 पुजारी ने बताया चोर दानपात्र से नगदी, चांदी के सात छत्र व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पुजारी का कहना है कि मंदिर में पांच वर्ष पूर्व भी चोरी हुई थी, उसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुजारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand:
कपकोट के कई गांवों में अवैध शराब की बिक्री
========================


आबकारी व पुलिस महकमे की लापरवाही के चलते कपकोट के कई गांवों में अवैध शराब की बिक्री जारी है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इससे क्षेत्र में शराबियों का आतंक बना हुआ है। महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

कपकोट के मल्ला दानपुर क्षेत्र के खाती, बाछम, सोराग, बदियाकोट, तीख, डौला, किलपारा आदि गांवों में लम्बे समय से शराब की अवैध तरीके से बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार गांवों में चंडीगढ़ निर्मित शराब भी पहुंचाई जा रही है जो कि अल्मोड़ा समेत बागेश्वर जनपद के पुलिस बैरियरों को पार कर यहां पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तस्करों द्वारा इस शराब को भराड़ी, असों, कपकोट आदि क्षेत्रों से गांव-गांव पहुंचाया जाता है तथा गांवों में अधिकांश दुकानों में शराब बेची जाती है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। महिलाओं का सायं होते ही घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसका विरोध पर करने पर तस्करों के आदमियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। ग्रामीण पार्वती देवी, सरूली देवी, प्रकाश चंद्र, नरेंद्र सिंह, हरीश चंद्र, देवकी देवी, मोहन सिंह आदि ने जिलाधिकारी से गांवों में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8524279.html

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version