प्रिय साथियों जैसा आप सभी जानते हो.. जनपक्ष पत्रिका अब दिल्ली से प्रकाशित होगी , दिल्ली ऑफिस का उदघाटन कल 23 सितम्बर 2009 को हुआ , जिसका प्रतिनिधित्व हमारे बड़े भाई व बरिस्ठ पत्रकार श्री चारू तिवारी जी (चारू दा) कर रहे है और हमें बड़ी ख़ुशी है की ये पत्रिका अपने एक नये आयाम पर पहुचेगी , इस उदघाटन समारोह मे हमारे उत्तराखण्ड आन्दोलन के आन्दोलनकारी व बरिस्ठ पत्रकार श्री सुरेश नौटियाल जी , स्वामी डॉ. जोशी जी , बरिष्ठ आन्दोलनकारी श्री राणा जी, श्री थान सिंह जी , हिंदुस्तान टाईम्स से श्री दिगपाल सिंह जी, हमारे दयाल दा, मुकुल भाई , छोटे भाई प्रदीप जोशी, महेंदर बिष्ट जी , श्री प्रेम सुंदरियाल जी, आशीष नेगी जी, उत्तराखण्ड जागरण से श्री रावत जी , हमारे उत्तराखण्ड के फिल्मो के निर्देशन से जुड़े श्री राजेंदर बिष्ट जी , उपध्याजी , भट्ट जी, बरिष्ट पत्रकार श्री चमोली जी . और उत्तराखण्ड के बहुत से बरिष्ट पत्रकार साथियों ये इस उदघाटन समारोह मे सामिल हुए , पूजा अर्चना के बाद एक एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका मुख्य बिंदु था क्षेत्रीय पत्रकारिता अर्थात किसी भी क्षेत्र के मुद्दों को क्षेत्रीय पत्रकारिता ही सबसे पहेल आगे लाती है जो बहुत जरुरी भी है.. और कैसे इसे और भी आगे लाया जाय और कुछ साथियों का कहना था की इस क्षेत्रीय पत्रिकारिता को छोटा मोटा या फिर चिरकुट कहा जाता है , इन सभी बातो पर बहुत ही अच्छी सार्थक बहस हुयी, इतनी अच्छी बहस हुए की कब दिन के ३ बजे किसी को पता नहीं चला..
सभी हमारे बरिस्ठ व युवा साथियों ने अपने अपने विचार प्रकट करे और जनपक्ष को शुभ कामनाये दी..
सभी का ये मानना था की जनपक्ष के सयोजको द्वारा चारू दा का चुनाव बहुत सराहनी था.. और सभी ने जनपक्ष और चारू दा को शुभ कामनाये दी की ये हमारे क्षेत्रीय पत्रिका के रूप मे एक नये आयाम पर पहुचे, न बकिल उत्तराखण्ड पुरे भारत बर्ष मे इस पत्रिका का नाम हो..हमारी येही आशा भी है और रहेगी..
अंत मे चारू दा ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपने विचार रखे और सभी के विचारो का सम्मान करते हुए जनपक्ष को सही दिशा मे काम करने की बात कही..
मैं अपनी तरफ से पुरे जनपक्ष की टीम को सुभकामनाये और बधाई देता हूँ..
मोहन बिष्ट - ठेठ पहाडी
9310999960