Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Nainital Samachar:A Premier News Paper Of Uttarakhand/नैनीताल समाचार

(1/3) > >>

पंकज सिंह महर:
साथियो,
आपको अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड की संस्कृति, समाज और इतिहास का प्रतिनिधि समाचार पत्र नैनीताल समाचार अब आनलाइन भी हो गया है। यह एक ऐसा समाचार पत्र है जो पत्रकारिता के स्थापित मूल्यों और मानदंडों पर ही चलता है, या कहा जाये कि सच्ची खबर:हर कीमत पर देने वाला यह उत्तराखण्ड का अकेला समाचार पत्र है। यह मात्र समाचार पत्र तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उत्तराखण्ड के हर जनांदोलन में इसने अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई है।

नैनीताल समाचार की स्थापना 15 अगस्त 1977 को हुई थी। यह नैनीताल से निकलने वाला एक पाक्षिक समाचार पत्र है। उत्तराखंड की संस्क़ृति, समाज, और इतिहास का दर्पण है यह समाचार पत्र। इसके शुरुआती दिनों के बारे में जानने के लिये यह पढें।  नैनीताल समाचार पिछले बत्तीस वर्षों से निकल रहा उत्तराखण्ड का एक प्रतिनिधि समाचार-विचार पत्र है। हर महीने की एक तथा पन्द्रह तारीख को प्रकाशित होने वाले इस पाक्षिक में उत्तराखंड के इतिहास, समाजशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति तथा जनजीवन के विभिन्न आयामों के बारे में सामग्री प्रकाशित होती रहती है।

वर्ष 1977 के सुप्रसिद्ध ‘चिपको आन्दोलन’ से लेकर वर्ष 1994 के ‘उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन’ तक नैनीताल समाचार ने उत्तराखण्ड की जनता की आशाओं-आकांक्षाओं को मुखर अभिव्यक्ति दी है, इसीलिये एक सादा और छोटा समाचार पत्र होने के बावजूद नैनीताल समाचार उत्तराखण्ड का सबसे सम्मानित और विश्वसनीय अखबार है।
तो फिर चलें-       http://nainitalsamachar.in

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Very good & informative news site.

Hope would will regularly get updated through this site on various aspects of UK.

हेम पन्त:
"नैनीताल समाचार" उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है.. उत्तराखंड राज्य आन्दोलन सहित सभी महत्वपूर्ण आंदोलनों को जनता के बीच से निकाल कर मिडिया की सुर्खियों में पहुँचाने में इस पत्र ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई... इन्टरनेट पर इस समाचार पत्र को देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है... हार्दिक शुभकामनाएं..

Devbhoomi,Uttarakhand:
साइबर अपराधों का गढ़ बन रहा है उत्तराखंड

लोगों की आपसी दूरियाँ कम करने वाले मोबाइल जैसे उपकरण साइबर क्राइम में भी पीछे नहीं हैं। अक्सर कैमरेयुक्त मोबाइल द्वारा अश्लील फोटो व क्लिपिंग बनाने की शर्मनाक घटनायें सामने आती रहती हैं। महानगरों की तर्ज पर देवभूमि उत्तराखंड में भी लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का धंधा बेखौफ चल रहा है। पिछले दिनों रामनगर में भी इस प्रकार की एक घटना सामने आयी, जहाँ एक नामी पब्लिक स्कूल से ताल्लुक रखने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ के अन्तरंग क्षणों का वीडियो बना डाला। जब यह क्लिपिंग किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लगी तो उसने एम.एम.एस. के रूप में इसका आदान-प्रदान करना शुरू कर दिया। पर मजे की बात ये है कि उक्त युवक द्वारा पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूलने के बाद भी उससे मित्रवत व्यवहार कर उसे छोड़ दिया गया।

यह मामला अश्लीलता से जुड़ा होने के कारण रामनगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लेकिन एक महीने तक चले घटनाक्रम के बावजूद पुलिस सोती रही। मीडिया द्वारा पुलिस को बताये जाने के बाद आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एम.एम.एस. में शामिल युवक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को मीडियाकर्मियों के सामने बड़ी बेशर्मी से वीडियो बनाने की बात कबूली। मगर पुलिस ने केवल चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।
आई. टी. एक्ट के अंतर्गत आने वाले इस प्रकरण ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिया। जानकारों की मानें तो अश्लील क्लिपिंग का प्रसार करना एक संगीन जुर्म है। बावजूद इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही तक नहीं की गई। चर्चा तो इस बात की भी है कि इस मामले को दबाने के लिये मीडिया व पुलिस को मैनेज की कोशिशें हुई। पर इस प्रकार के कृत्य करने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा आसानी से छोड़े जाने का मामला लोगों के गले नहीं उतर रहा। घटना के एक पखवाड़े बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्यवाही के नाम पर मौन है।

http://nainitalsamachar.in/increasing-mms-scandals-in-uttarakhand/

Uttarakhand Admin:
नैनीताल समाचार का नया अंक जनमवार अंक प्रकाशित।

इस अंक में है।

# गनीमत है मैं आठवीं जमात से आगे नहीं गया….
# उच्च शिक्षा यानी ‘वन नाईट फाईट’
# महासू के मन्दिर में घटी घटना शर्मनाक है
# बहुत समय लगेगा उच्च शिक्षा को पटरी में लाने के लिये
# आँकड़ों के आइने में उत्तराखंड की विद्यालयी शिक्षा
# गंगा
# एक शिक्षक की डायरी
# क्यों पढ़ाई में पिछड़ रही हैं उत्तराखंड की बेटियाँ
# शिक्षा का रास्ता पेट से होकर जाता है
# कितना अच्छा होता
# यह पूरी व्यवस्था ही डर पर आधारित है
# यह शिक्षा दो तरह की दुनिया का निर्माण कर रही है
# जरा सोचें, हम स्कूलों को सृजनशीलता की कब्रगाह तो नहीं बना रहे हैं
# शिक्षा तो खुशहाल समाज बनाने का जरिया है
# शिक्षकों के सम्मेलन में शिक्षा की बात नहीं हुई
# एडुसैट यानी शेखचिल्ली का सपना
# आई.आई.एम. मामले में नाकारा रही सरकार
# दीप जोशी को समझने के लिये विकास के क्रम को समझना होगा
# स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता पैदा कर रहा है ‘मैत्री’ संगठन
# कथा – व्यथा: सौंग – शामा
# अलविदा गौतम दा !
# रियासत मुक्ति आन्दोलन से राज्य आन्दोलन तक का सफर
# ए गमे दिल क्या करूँ
# बागेश्वरवालो: बहुत बढ़िया मौका चूक गये रे तुम !
# दमन का दुष्चक्र और मणिपुर की मौन त्रासदी
# आशल कुशल अगस्त-सितंबर 2009
# क्या ऐसे दुग्ध क्रांति होगी ?
# जनता की सक्रियता रंग ला रही है
# वे उत्तराखंड में मिलना चाहते हैं
# स्मृति से मिट नहीं पायेंगे ला, पनेलिया और झेकला के दृश्य
# पुलिस की बर्बरता और अक्षमता का नतीजा है कालाढूँगी कांड
# चिट्ठी पत्री: बुढ़ाती ऊर्जावान पीढी और ना गछाया हुआ हरेला
# किस रास्ते पर चल रही है हमारी शिक्षा ?
# शिक्षक! मेरे बच्चे को लूट की तरकीब मत बताना
# बत्तीस वर्ष पूरे, शिक्षा अंक और समाचार की वैब साइट

साइट पर जायें व पढ़ें।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version