Author Topic: Public Protest For Development - जिबड़ियो छाल्यो पड़ो विकास पुकारि-पुकारि  (Read 27014 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
शिक्षकों की तैनाती को अनशन का सहाराApr 09, 02:47 am

पौड़ी गढ़वाल। राजकीय इंटर कालेज मसाणगांव में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती समेत विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विद्यालय प्रांगण में ही अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह पंवार ने राजकीय इंटर कालेज मसाणगांव में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
विद्युत कटौती को लेकर लोगों में आक्रोशApr 06, 02:58 am

चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में विद्युत कटौती से क्षेत्रीय लोगों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शीघ्र विद्युत कटौती खत्म न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

तल्लादेश क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में रोष है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रघुवर सिंह रंसवाल के अनुसार क्षेत्र की 15 हजार की आबादी विभागीय उदासीनता के कारण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। श्री रंसवाल ने बताया कि क्षेत्र में मात्र एक घंटा विद्युत सप्लाई की जा रही है। घने जंगलों से गुजरने वाली विद्युत लाइन अक्सर खराब रहती है। विभाग ने पूरी लाइन को एक मात्र साधनहीन लाइन मैन के भरोसे छोड़ रखा है। विद्युत न होने से क्षेत्रीय लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र विभाग ने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुचारु नहीं किया गया तो क्षेत्रीय लोग विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
लोनिवि के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी

नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल)। प्रतापनगर प्रखंड में मोटर मार्ग का निर्माण निविदा प्रणाली से न कराए जाने पर क्षेत्र के काश्तकार लोनिवि बौराड़ी के खिलाफ लामबंद होने लगे है। उन्होंने मोटर मार्गो के अनुबंध निरस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रतापनगर ब्लाक अन्तर्गत रजाखेत-नेल्डा,रजाखेत-पाचूरी व रजाखेत-सिलोली मोटर मार्ग में लोनिवि विभाग ने अपने चहेते ठेकेदारों को बिना निविदा के काम करने का आरोप लगाया है। ग्राम कोटचौरी निवासी किशोर सिंह मद्रवाल का कहना है कि पूर्व में क्षेत्र में निविदा आमंत्रित कर कार्य करवाए जाते थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कुछ ठेकेदारों के मिली भगत से कार्य करवा डाला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि उक्त मोटर मार्गो के अनुबंध निरस्त न हुये तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना, सीएम को ज्ञापनApr 11, 03:06 am

अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने एक दिवसीय धरने दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भनोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में धौलादेवी विकासखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी में न्यूनतम मजदूरी को 200 रुपया करने की मांग की गयी है। कांडानौला के जूनियर हाईस्कूल व खौड़ी जूनियर हाईस्कूल को उच्चीकृत करके हाईस्कूल बनाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गयी है। धौलादेवी व खेती चिकित्सालयों में ग्राम सभा स्तर पर एएनएम सेंटर खोलने व महिला चिकित्सकों की नियुक्ति करने पर भी जोर दिया गया है।

इसके अलावा उरेडा तंसला लघु जल विद्युत परियोजना को शुरू करने व ग्रामों में विद्युतीकरण करने, विकासखंड में नये मोटर मार्गो के निर्माण करने, तापड़ी में पर्याप्त

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
गरुड़ की मोबाइल सेवा अस्त-व्यस्त व्यापारियों की चक्का जाम की धमकी  Apr 11, 03:06 am

बागेश्वर। दूरसंचार विभाग की लापरवाही के चलते गरुड़ क्षेत्र की मोबाइल सेवा दो दिन से अस्त-व्यस्त हो चली है जिस कारण उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन शो-पीस बने हुए है। ठप पड़ी मोबाइल सेवा से क्षुब्ध व्यापारियों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि गरुड़ क्षेत्र की मोबाइल सेवा गत दो दिन से अस्त-व्यस्त होने से क्षेत्र में मोबाइल उपभोक्ताओं के सैट खिलौने बन कर रहे गए है जिस कारण उपभोक्ताओं समेत पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा अक्सर खराब रहती है। बार बार मांग करने पर भी बीएसएनएल के अभियंता मोबाइल सेवा ठीक नहीं कर पा रहे है। व्यापारियों पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर क्षुब्ध व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक गरुड़ की मोबाइल सेवा ठीक नहीं की गयी तो वह गरुड़ में चक्का जाम करेगे। जिला पंचायत सदस्य ललित फस्र्वाण, भाजयुमो प्रदेश मंत्री शिव सिंह बिष्ट, घनश्याम जोशी, दीपक पाठक, दिनेश नेगी, सुनील नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जोशी, जिलाध्यक्ष नवीन ममगई, शेर सिंह चिलवाल आदि ने बीएसएनएल पर गरुड़ तहसील की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी करने व चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
दो सप्ताह से बूंगा में नहीं है बिजलीApr 15, 03:04 am

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बूंगा में विद्युत आपूर्ति पिछले दो सप्ताह से बंद होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर है। विभागीय अनदेखी से क्षुब्ध होकर गांववासियों ने तीन दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यवाही करने का ऐलान किया है। यहां उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह इस गांव में बज्रपात से ट्रान्सफार्मर फुंकने की जानकारी विभाग को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई शादी-विवाह के कार्यक्रम भी है। यदि अतिशीघ्र विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण मुख्य सड़क में उतरकर विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
पांच वर्षों में भी सुविधा सम्पन्न नहीं हो सकी तहसीलApr 15, 03:04 am

सोमेश्वर(अल्मोड़ा)। सोमेश्वर तहसील की स्थापना को पांच वर्ष होने को हैं, लेकिन तहसील अपने पूर्ण स्वरूप में आज भी नहीं सकी है। यहां न तो कर्मचारियों के पद ही पूरे भरे गए है और न ही अधिकारियों के।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासियों द्वारा कई जन आंदोलन करने के उपरान्त पिछली कांग्रेस सरकार ने सोमेश्वर में तहसील स्थापना की। सुविधाओं के अभाव में क्षेत्रवासियों को जमीन की रजिस्ट्री करने, बैंक ट्रेजरी चालान लगाने तथा अन्य अधिकारिक स्तर के कार्यो के लिए आज भी जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। परगनाधिकारी की स्थाई नियुक्ति न होने से भी क्षेत्रवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। परगनाधिकारी न्यायालय नियमित नहीं चलने से मामलों का निस्तारण कछुआ गति से हो रहा है।

इसके अलावा इन पांच वर्षो में यह तहसील कार्यालय किराए के भवनों में दो जगह स्थानान्तरित किया जा चुका है। तहसील को नव-निर्मित कार्यालय बैंगनिया में सिफ्ट करने की चर्चा पिछले वर्ष से चल रही है किंतु इस दिशा में भी आज तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0

पुरोला (उत्तरकाशी)। ग्रामीण क्षेत्रों के शत् प्रतिशत वृद्धों, विकलांगों तथा विधवाओं को पेंशन देने के दावे प्रदेश सरकार समय-समय पर करती रही है, पर जमीनी हकीकत कोसों दूर है। समाज कल्याण विभाग ने दो वर्ष पूर्व मोरी विकासखंड के सांकरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न गांवों के तीन दर्जन से अधिक वृद्धों, विधवाओं तथा विकलागों ने पेंशन के लिए आवेदन पत्र दिए थे, लेकिन दो साल बाद भी इन 28 लोगों को पेंशन नहीं मिल सकी है।

क्षेत्र के रघुवीर सिंह, कर्जू, पूर्णानंद पृथ्वी सिंह, आलमू, फते सिंह आदि वृद्धों का कहना है कि 2006 सांकरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अकेले देवरा गांव के 45 लोगों में 11 विधवाओं, दो विकलांगों तथा 32 वृद्घों से पेंशन के आवेदन पत्र भराए गए थे तथा 45 लाभार्थियों में से केवल 9 आवेदन ही स्वीकृत हो पाए। शेष आवेदनों को विभिन्न कारणों से आज तक स्वीकृति नहीं मिल पाई। इसी विकासखंड के 52 अन्य गांवों के वृद्घों तथा विधवाओं ने भी आवेदन किया है। इनमें पवाणी के 7, गंगाड के 6, सटूडी के 4, ढाटमीर के 6, जखोल के 5, चिवां के 9 तथा ढडियार के 9 वृद्घों व विधवाओं ने भी करीब एक साल पहले पेंशन के लिए आवेदन किए थे। विभाग ने अब तक इस बारे में स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी नहीं दी है। देवरा गांव की 65 वर्षीय विधवा रामकली, पालमू देई, सुरजी देवी, दशरथी देवी कहती है कि एक वर्ष पूर्व पेंशन के लिए आवेदन किया, पर अभी तक नहीं दी गई है। वृद्घा सालदेई, जमोत्रीदेवी, आगम दत्त, राम प्रसाद, जयवीर सिंह, चंदर दास का कहना है कि दो वर्ष पूर्व पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक स्वीकृत नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश रागड़ ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक ने कई असहाय लोगों से उनकी पेंशन की स्वीकृति का पता लगाने के नाम पर दो दो सौ रूपये भी ठग लिए हैं। जिला अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवक के खिलाफ एसडीएम पुरोला को मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए। मोरी क्षेत्र के पेंशन प्रकरणों के संबंध में समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्य देख रहे ग्राम विकास अधिकारी चमनलाल वर्मा का कहना है कि तीन वर्षों में मोरी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव के करीब 175 से भी अधिक महिला पुरूषों के द्वारा पेंशन के लिए फार्म भरेगए है। उनमें से कितने फार्म स्वीकृत हुए है इस संबंध में उन्हे कोई जानकारी नहीं है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
रानीखेत। भले ही सरकार ऊर्जा प्रदेश का दम्भ भरती हो लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी ग्रामीण महीनों से अंधेरे में डूबे हुए है। शासन-प्रशासन से नाउम्मीद आक्रोशित ग्रामीणों ने अब मजबूरन सड़कों पर उतरने का मन बनाया है। सल्ट तहसील के ग्राम पंचायत मल्ली कोटली-तल्ली कोटली, वेव, बमनगांव के गांव पिछले तीन महीने से अंधकार में डूबे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। अधिकारियों द्वारा अब तक आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल पाया है। मल्ली कोटली की प्रधान अम्बुली देवी ने बताया कि संचार युग में भी ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए दिए जाने वाले मीटर में भी मनमानी बरती जा रही है। ग्रामीणों से मीटर के लिए मनमाना पैसा वसूला जा रहा है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
दो वर्ष बाद भी नहीं दौड़ा लाइन में करेटApr 17, 02:27 am

कपकोट (बागेश्वर)। ऊर्जा प्रदेश की सरकार प्रत्येक गांव को विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के चाहे लाख दावे करे परंतु हकीकत में कई गांव अब भी बिजली से वंचित है। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के विधानसभा के कई गांवों में विद्युत विभाग ने दो वर्ष पूर्व लाइन बिछा दी परंतु अब तक इसमें करेट नहीं दिया है। परेशान ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए विकास कार्यो के प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है परंतु कपकोट तहसील के खन्यारिन, पन्याती, द्योड़िग आदि गांवों के ग्रामीणों ने अब तक बिजली का प्रकाश नहीं देखा है। इन गांवों में लगभग 80 परिवार निवास करते है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों की लाख अनुनय विनय के बाद गांव में विद्युत लाइन बिछाई व शीघ्र विद्युत संयोजन देने का वायदा किया परंतु अब तक उन्हे विद्युत संयोजन नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा विद्युत संयोजन लेने पर अधिकारी आवेदन पर अपनी संस्तुति नहीं करते है। कहा कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया जा चुका है परंतु उनके द्वारा भी मात्र आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया गया। बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में बिछाई गई लाइन अब जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र गांव में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22