Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Public Protest For Development - जिबड़ियो छाल्यो पड़ो विकास पुकारि-पुकारि

<< < (2/19) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Village Development Rally on 14 Nov


Dehradun, 12 Nov: A rally on ‘Village Cleanliness, Health and Development’ will be organised on 14 November. This was said by Chief Development Officer BVRC Purushottam, here, today.
He said the rally would be organised to get students to spread awareness among common people about various development works like Total Cleanliness Campaign, Sector Programme-Gramya, National Rural Health Mission and Samanvit Child Development programmes.
The Chief Guest at the rally would be Munna Singh Chauhan, MLA, Vikasnagar.
The CDO has asserted that all people taking part in the rally would gather at the Block Headquarters at 10.30 a.m. and the rally would be flagged off at 11 a.m. The rally would go along the main market and return to Asharam Inter College, where the Chief Guest would felicitate Nirmal Village Panchayats and address the rally.
The CDO has appealed to the people to take part in huge numbers in the rally to make it successful.

Source of news : http://www.garhwalpost.com/news_detail.php?news_id=3826

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
गुस्साए ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ किया चक्का जामNov 15, 02:52 am

द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। 'कहां गया भई कहां गया, कौराड़ी का पानी कहां गया, चला गया भई चला गया अवैध कनेक्शनों में चला गया' के नारों के साथ पिछले कई महीनों से पेयजल संकट से जूझ रही बिन्ता क्षेत्र के कौराड़ी की महिलाओं को आखिर सड़कों पर आने को मजबूर होना पड़ा। गुस्साई महिलाओं ने क्षेत्र भ्रमण पर आए क्षेत्रीय विधायक पुष्पेश त्रिपाठी का घेराव तो किया ही साथ ही बिन्ता-बग्वालीपोखर मार्ग में खाली बर्तनों के साथ घंटों चक्का जाम भी किया।

शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते कौराड़ी गांव के निवासी पिछले 6 माह से भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे है। विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी हालत जस की तस बनी हुई है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि अल्मिया-कौराड़ी पेयजल योजना से विभाग द्वारा प्रभावशाली लोगों को अवैध पेयजल कनेक्शन दे दिए गए है। जिससे ऊंचाई पर स्थित अन्तिम गांव कौराड़ी में पिछले एक वर्ष से पेयजल संकट बरकरार है। पूर्व में गांव वालों को कभी-कभी तो पानी नसीब हो जाता था। लेकिन पिछले 6 माह से तो पानी एकदम बंद हो गया है। ग्रामवासियों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को पेयजल समाधान के लिए लिखित व मौखिक शिकायतें करने के बाद भी कोई सार्थक समाधान नहीं निकला। तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए।

गुस्साए ग्रामवासियों ने विधायक पुष्पेश त्रिपाठी का घेराव कर इस भयंकर समस्या से अवगत कराया। श्री त्रिपाठी ने समस्या पर गहरी चिन्ता जताते हुए पेयजल योजना ठीक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन दिए गए है। तो उन्हे जल्द कटवाया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
सड़कों पर उतरी महिलाएं, किया उग्र धरना प्रदर्शनNov 22, 02:10 am

द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। जल संस्थान द्वारा काटे गए पानी के अवैध संयोजनों को प्रशासन के दबाव में पुन: जोड़ने पर महिलाएं फिर से भड़क उठी है। उन्होंने इसको लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर उपजिलाधिकारी, जल संस्थान तथा महिलाओं के मध्य समझौते के बाद ही मामला शांत हुआ।

कौराड़ी की महिलाओं द्वारा पेयजल योजना से ही जल संस्थान द्वारा लोगों को अवैध संयोजन दिए जाने का पूर्व में विरोध किया था। महिलाओं ने सप्ताह पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी का घेराव भी किया। पेयजल के अवैध संयोजनों के कारण विगत 6 माह से क्षेत्रवासी पानी की बूंद के लिए तरस रहे थे। मामले के प्रकाश में आने पर जल संस्थान तुरंत कार्रवाई कर अवैध संयोजनों को काट दिए।

संयोजनों के काट देने के बाद उपजिलाधिकारी डा. आनन्द श्रीवास्तव, विभागीय अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण के बाद अवैध संयोजनों को पुन: जोड़ दिया गया। जिससे क्षेत्र की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। और जमकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। महिलाओ के उग्र स्वभाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी, जल संस्थान के अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच जल संयोजन को लेकर समझौता वार्ता की गई। जिसमें तय किया गया कि सिमल्टी के उपभोक्ताओं को जल संयोजन मुख्य पाइप लाइन से न देकर वितरण पाइप लाइन से दिया जाएगा तथा सिमल्टी व कौराड़ी के ग्रामीणों को बराबर पानी वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक निधि से बनने वाले पेयजल टैक के धीमे निर्माण पर रोष व्यक्त किया गया।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
मांगों को लेकर लोनिवि मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का धरनाNov 27, 02:09 am

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जिला शाखा ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना दिया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

पिछले 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित लोनिवि मिनिस्ट्रीयल कर्मियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को डीडीओ कोड के अभाव में वेतन, बोनस व एरियर का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वेतन व बोनस भुगतान के अभाव में कर्मचारियों ने दीपावली का त्यौहार आर्थिक तंगी में मनाया।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि अभियंत्रण विभाग में अभियंताओं की तैनाती अभी तक नहीं की है, ऐसी स्थिति में मात्र चतुर्थ श्रेणी एवं मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की तैनाती का क्या औचित्य है। वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र डीडीओ कोड जारी कर कार्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की गई तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
समस्या समाधान न होने से आपदा पीड़ितों का प्रदर्शनNov 27, 02:09 am

पिथौरागढ़। बार-बार घोषणाओं के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने से खिन्न बरम आपदा पीड़ितों ने सोमवार को भाकपा माले की अगुवाई में धारचूला तहसील मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार पर पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय में धरना दिया।

60 किलोमीटर दूर से तहसील मुख्यालय पहुंचे बरम आपदा पीड़ितों ने भाकपा माले की अगुवाई में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। विभिन्न मार्गो से होते हुए पीड़ित तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां एक सभा की गयी। सभा में बोलते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य गिरीजा पाठक ने कहा पांच सितम्बर को बरम क्षेत्र में आई भीषण आपदा में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी, लोगों की रोजी रोटी का जरिया छिन गया और कई लोग बेघरबार हो गये,लेकिन सरकार ने आज तक इन लोगों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाये,जबकि सरकार के मुखिया खुद बरम आकर पीड़ितों को तमाम सहायतायें देने की घोषणा कर गये थे।

नौजवान सभा के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने भी सरकार पर असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आज तक पीड़ितों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे पीड़ितों में खासा आक्रोश है। उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब वे पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ नहीं कर सकते है तो अपने पदों से इस्तीफा दें। सभा की अध्यक्षता गोरीछाल आपदा पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष खीम राम ने की और संचालन भाकपा माले नेता हरीश धामी ने किया।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version