Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Uttarakhand Ghasyari in Common Wealth Game -दुनिया देखेगी उत्तराखंड की 'घस्यारी'

<< < (6/6)

Devbhoomi,Uttarakhand:
     राष्ट्रमंडल खेलों में गूंजी बीट ऑफ उत्तराखंड
========================


       

नैनीताल: दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तराखंड के सौ से अधिक लोक कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुति देकर देशी-विदेशी पर्यटकों को राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू कराया। इस दौरान छोलिया नर्तकों ने खूब धमाल मचाया।

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद व उत्तराखंड शासन के सहयोग से दिल्ली हॉट में दो हिस्सों में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। बीट्स ऑफ उत्तराखंड में राज्य के सौ कलाकारों ने एक साथ ढोल-दमाऊं, नगाड़े, डौर, बिणाई, सिनाई, मुरली, थाली आदि वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम संचालन कर लौटे उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने बताया कलाकारों ने पहले भाग में केदार नृत्य, हारुल, छपेली आदि प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दूसरे भाग का नाम फोल्क जलवा था जिसमें जम्मू एंड कश्मीर का जगरू, हिमाचल प्रदेश चौरी नाटी, पंजाब का भंगड़ा, उत्तराखंड का छोलिया, राजस्थान की चकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसे देशी-विदेशी पर्यटकों की भरपूर सराहना मिली।

 इस मौके पर सांस्कृतिक केंद्र निदेशक श्री शुक्ला, संस्कृति विभाग उत्तराखंड की निदेशक बीना भट्ट समेत कई प्रवासी उत्तराखंडी व देशी-विदेशी पर्यटक मौजूद थे। इस दौरान कवि अशोक चक्रधर ने भी कवितामय प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या का संचालन ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की आशा निवेदी व हेमंत बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।

sourec dainik jagran

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version