Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Uttarakhand News - उत्तराखंड समाचार

<< < (3/23) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उत्तराखंड के रुद्रपुर में सांप्रदायिक दंगा भड़का[/t][/t][/t]
देहरादून ।। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में दो समुदायों के बीच दंगा भड़क गया है। दंगे में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

 पुलिस के मुताबिक एक धार्मिक स्थान पर मांस का टुकड़ा पाए जाने के बाद दो समुदायों के बीच टकराव शुरू हो गया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक तीन लोग मारे गए हैं, मगर एसएसपी जी.एस. मरतोलिया ने कहा है कि मौत एक शख्स की ही हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की मौत की जो बात कही जा रही है, पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। घायलों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है, मगर पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।

 मरतोलिया के मुताबिक शहर में सुरक्षा बलों ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त बलों की भी व्यवस्था की जा रही है।

 दिल्ली में रक्षा सूत्रों ने बताया कि आरएएफ के जवानों को एयरफोर्स के विमानों से पंतनगर पहुंचाया जा रहा है ताकि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन की मदद कर सकें।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दंगों में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। गौरतलब है कि हाल ही में रमेश पोखरियाल निशंक की जगह खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाते हुए प्रदेश की कमान सौंपी गई है।

(navbhrat times.)
[/td][/tr][/table][/td][/tr][/table]

Devbhoomi,Uttarakhand:
बर्फ का पहाड़ गिरने से  जवान की मौत


लेह लद्दाख में तैनात जवान की मौत बर्फ का पहाड़ गिरने से हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही गांव मे शोक की लहर छा गई। शव को आज शाम तक गांव पहुंचाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 वीं गढ़वाल रायफल के लेह-लद्दाख में तैनात सिपाही मनवीर सिंह राणा पुत्र बचन सिंह निवासी केमवाल, ड्यूटी पर था। इस दौरान ऊपर से बर्फ का पहाड़ गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई।

मृतक सिपाही के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। शव को मंगलवार देर सांय तक गांव पहुंचाया जाएगा तथा अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8305751.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
4 people were killed, several injured in Sunday’s communal clash.
In the midst of the festive season, production in nearly 200-300 manufacturing units in Pantnagar industrial estate was partially affected on Monday following imposition of an indefinite curfew in the adjoining Rudrapur town in Kumaon region of Uttarakhand.
   Click here to visit SME Buzz [/t][/t]     Also Read   [/t][/t] Related Stories [/t][/t][/t][/t][/t] [/t][/t]    [/t][/t][/t]-Q&A: B C Khanduri, General of Uttarakhand-Uttarakhand to start e-tendering at PWD-Good news for realty biz, HC strikes down tough land law-Aditi Phadnis: Lt General to the BJP's rescue-Khanduri to solve problems at block level-Mid-term break in Kumaon        Also Read   [/t][/t] [/t][/t][/t]News Now-Markets witness lacklustre trades, Sen* up 3pts-RIL, Cairn, GAIL, IOC among finalists for Platts awards-Apple to showcase new iPhone after 15-month hiatus-BHEL in process of appointing two independent directors-Prakash Constrowell makes smart BSE debut, then tanks sharply More   Attendance was poor due to curfew restrictions at Rudrapur where a large number of workers could not come out of their houses, industry sources said. In one of the worst communal clashes in Uttarakhand, four people were killed and several others injured as rioting mobs attacked each others and torched vehicles and shops at Rudrapur yesterday.
“The curfew at Rudrapur should affect production at Pantnagar industrial units because of the curfew restrictions” said Pankaj Gupta, president, Industries Association of Uttarakhand.
“Since the festive season is on, the poor attendance in the factories will be bad for business houses like automobile and food and packaging,” said Gupta.
Top food and automobile industries like Bajaj Auto, Britannia, Nestle, Dabur and Tata Motors have set up manufacturing shops at Pantnagar industrial estate which houses a total of 417 units. Pantnagar is a key industrial estate developed by the State Infrastructure and Industrial Development Corporation of Uttarakhand Limited (SIDCUL).
When contacted by Business Standard, managers from different industrial units admitted that the poor attendance of workers affected production. However, they refused to quantify.
Though industrial workers also reside in other nearby towns like Lal Kuan, Haldwani and various villages, a big chunk comes from Rudrapur.
With Chief Minister B C Khanduri taking stock of the situation there, top officials said the situation is slowly limping back to normal.
“We will take a decision regarding the partial lifting of the curfew restrictions tomorrow morning,” said SSP Udhamsingh Nagar G S Martolia.
The chief minister has also ordered a high-level inquiry into the communal clashes, an official statement said.


http://www.business-standard.com/india/news/curfew-affects-industry-production-at-rudrapur/451322/
[/td][/tr][/table][/td][/tr][/table][/td][/tr][/table]

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
- उत्तराखंड में 17 को प्रवेश करेगी उप प्रधानमंत्री की यात्रा
जासं, हल्द्वानी: पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 18 अक्टूबर को हल्द्वानी आएंगे। वह रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात रात्रिविश्राम कर अगले दिन 19 अक्टूबर को वह उप्र चले जाएंगे। इधर, श्री आडवाणी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने बताया कि श्री आडवाणी की यात्रा 17 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेगी। 18 अक्टूबर वे काशीपुर, गदरपुर होते हुए शाम छह बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। यहां वे रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात रात्रि विश्राम कर अगले दिन 19 अक्टूबर की सुबह नौ बजे पत्रकारों से बात करेंगे। उसके बाद वह रुद्रपुर-किच्छा होते हुए उत्तर प्रदेश रवाना हो जाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के जिलों में कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। वह 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सभी जिलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसके अलावा पार्टी एक नवंबर से 15 नवंबर तक सैनिक प्रकोष्ठ के सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगी। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर राज्य की सभी 670 न्याय पंचायतों में किसान महोत्सव कराए जाएंगे।
-----इंसेट------
विस क्षेत्रों में मीडिया संयोजक तैनात  भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने विस क्षेत्रवार मीडिया संयोजकों की घोषणा कर दी है। हल्द्वानी जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राकेश अग्रवाल, कालाढूंगी विस क्षेत्र के लिए कर्णवीर सिंह, हल्द्वानी विस क्षेत्र के लिए राहुल झिंगरन, लालकुआं विस क्षेत्र में बृजेश खोलिया को तथा नैनीताल जिले के लिए विवेक शाह को मीडिया संयोजक नियुक्ति किया है

(Dainik Jagran)

Devbhoomi,Uttarakhand:

--- Quote from: एम.एस. मेहता /M S Mehta on October 11, 2011, 11:56:12 PM ---- उत्तराखंड में 17 को प्रवेश करेगी उप प्रधानमंत्री की यात्रा
जासं, हल्द्वानी: पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 18 अक्टूबर को हल्द्वानी आएंगे। वह रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात रात्रिविश्राम कर अगले दिन 19 अक्टूबर को वह उप्र चले जाएंगे। इधर, श्री आडवाणी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने बताया कि श्री आडवाणी की यात्रा 17 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेगी। 18 अक्टूबर वे काशीपुर, गदरपुर होते हुए शाम छह बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। यहां वे रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात रात्रि विश्राम कर अगले दिन 19 अक्टूबर की सुबह नौ बजे पत्रकारों से बात करेंगे। उसके बाद वह रुद्रपुर-किच्छा होते हुए उत्तर प्रदेश रवाना हो जाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के जिलों में कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। वह 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सभी जिलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसके अलावा पार्टी एक नवंबर से 15 नवंबर तक सैनिक प्रकोष्ठ के सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगी। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर राज्य की सभी 670 न्याय पंचायतों में किसान महोत्सव कराए जाएंगे।
-----इंसेट------
विस क्षेत्रों में मीडिया संयोजक तैनात  भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने विस क्षेत्रवार मीडिया संयोजकों की घोषणा कर दी है। हल्द्वानी जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राकेश अग्रवाल, कालाढूंगी विस क्षेत्र के लिए कर्णवीर सिंह, हल्द्वानी विस क्षेत्र के लिए राहुल झिंगरन, लालकुआं विस क्षेत्र में बृजेश खोलिया को तथा नैनीताल जिले के लिए विवेक शाह को मीडिया संयोजक नियुक्ति किया है

(Dainik Jagran)

--- End quote ---


पूर्व उपप्रधानमंत्री जी क्यों नहीं आयेंगें,कटोरा हो गया है और भीख मांगने का समय भी आने वाला है तो गलिओं में थोड़ी जान-पहचान तो होनी चाहिए,नहीं तो बिना जान-पहचान के गली के कुत्ते पिच्छे पड़ेंगें

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version