Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Uttarakhand News - उत्तराखंड समाचार

<< < (2/23) > >>

Anil Arya / अनिल आर्य:
पहले नए जिले, अब नई कमिश्नरी
विकास धूलिया, देहरादून
ऐन विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चार नए जिलों के गठन की घोषणा कर अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों पर मानसिक बढ़त लेने में कामयाब राज्य की भाजपा सरकार निकट भविष्य में दो नए मंडलों, यानि कमिश्नरी का भी गठन कर सकती है। सरकार में इसके लिए गंभीर मंथन चल रहा है। अगर ऐसा हुआ तो राज्य में दो की जगह चार कमिश्नरी हो जाएंगी।

चुनावी वर्ष में प्रदेश भाजपा सरकार स्वाभाविक रूप से लोक लुभावन घोषणाएं कर ज्यादा से ज्यादा जनमत का रुझान अपने पक्ष में करने की रणनीति पर चल रही है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिस तरह मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में दो-दो, कुल चार नए जिलों के गठन की घोषणा की, उससे साफ है कि भाजपा चुनाव पूर्व ही अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति अमल में ला रही है। चार नए जिलों की घोषणा के बाद अब तैयारी है राज्य में मंडलों, यानि नई कमिश्नरी की घोषणा की। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस विषय पर गंभीरता से मंथन चल रहा है।

खासकर, नए जिलों की घोषणा के बाद राज्य सरकार को जो फीडबैक मिल रहा है, उससे नीति निर्धारक खासे उत्साहित बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य में दो नई कमिश्नरी के गठन पर गहन विचार विमर्श चल रहा है। अगर यह प्रस्ताव अमल में आता है तो मौजूदा गढ़वाल व कुमाऊं कमिश्नरी के दो-दो हिस्से कर दिए जाएंगे। एक प्रस्ताव यह भी है कि नई दो कमिश्नरी के गठन के साथ ही मौजूदा दोनों कमिश्नरी गढ़वाल व कुमाऊं का नाम भी बदल दिया जाए और इनका नाम भी जिलों के नाम पर ही रख दिए जाएं। हालांकि अभी इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

नई कमिश्नरी के गठन की संभावनाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि इसके लिए भी नए जिलों के गठन की तरह राज्य सरकार स्वयं ही निर्णय लेने में सक्षम है।

इनसेट

अब भी दो नए जिले

देहरादून: हाल ही में राज्य में जिलों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हुई है और हो सकता है इनमें दो और जिलों का इजाफा हो जाए।

दरअसल, राज्य सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में बराबर दो-दो जिलों के गठन की घोषणा तो कर दी लेकिन इसके बावजूद बीस से ज्यादा जगहों से इस तरह की डिमांड उठ रही है। अब सरकार के लिए इन सबको पूरा करना तो संभव नहीं लेकिन इतना जरूर है कि जनभावनाओं को देखते हुए कम से कम दो नए जिले और गठित कर दिए जाएं। संतुलन के लिहाज से दोनों मंडलों में एक-एक नए जिले शामिल हो सकते हैं।
 हैं।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6321123.html

adhikari harish dhoura:
झूलाघाट बाजार में तीन मंजिला मकान गिरा, मां-बेटा मलबे में दबे
Aug 25, 07:51 pm


निज प्रतिनिधि, झूलाघाट (पिथौरागढ़): झूलाघाट बाजार में गुरुवार अपराह्न एक तीन मंजिला मकान अचानक ध्वस्त हो गया। मकान के मलबे में मां और पुत्र दबे हुए हैं। इस घटना से झूलाघाट बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

गुरुवार सायं करीब चार बजे झूलाघाट के भगीरथ चौक स्थित पवन भट्ट का तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। मकान में किराये पर रहने वाले नेपाल निवासी जयदेव बड़ू की पत्‍‌नी माहेश्वरी (55) और उसका पुत्र संजय बड़ू मलबे में दब गये। जबकि मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार चम्पावत निवासी प्रयाग दत्त पंगरिया के परिवारजन हादसे के समय घर से बाहर चाय पी रहे थे। जिस कारण वे बच गये। मकान गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसएसबी और स्थानीय लोग पहुंच गए और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

मलबा हटाने के दौरान मलबे में दबे मां और पुत्र हाथ हिलाते हुए दिख रहे थे। दोनों को निकालने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद भी समाचार लिखे जाने तक दोनों को नहीं निकाला जा सका था। एक अलमारी के नीचे दबे मां और पुत्र की हालत बेहद खराब बतायी जा रही है। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से तहसीलदार नरेश दुर्गापाल 108 चिकित्सा वाहन से मौके पर पहुंच गए हैं। मकान ध्वस्त होने से सबसे नीचे वाले कमरों में व्यापारियों के गोदाम हैं। गोदामों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया है। आसपास के मकानों को भी खतरा बना हुआ है।

Devbhoomi,Uttarakhand:
फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी

हल्द्वानी: एयर लाइंस में नौकरी दिलाने वाली नामी प्लेसमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई। पीड़ित तीन लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कालाढूंगी रोड निवासी गौरव हैडिया, रामपुर रोड निवासी सरदार देवेंद्र सिंह सेठी, महेश नगर निवासी शम्मी कपूर ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें अमरावती कालोनी निवासी दो भाइयों, गुड़गांव निवासी एक व्यक्ति और देहरादून निवासी युवती को नामजद किया गया है। आरोप है कि अमरावती कालोनी निवासी दोनों भाइयों ने एयर लाइंस से जुड़ी प्लेसमेंट एजेंसी का पहले रामपुर रोड और फिर कालाढूंगी रोड पर एक कांपलेक्स में कार्यालय खोला था। ये इस कंपनी के माध्यम से बड़े होटलों और एयर लाइंस में नौकरी दिलाने का लालच देते थे। इसके लिए अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए। आरोप है कि आवेदकों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली गई।
दोनों भाइयों ने गौरव हैडिया, देवेंद्र सिंह सेठी, शम्मी कपूर को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये वसूल किए। बाद में उन्होंने इन तीनों को प्लेसमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा दिया। इनसे 13 लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए। जून से उक्त लोग नदारद हैं। कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल प्रमोद साह का कहना है कि जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।



http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6346379.html

Anil Arya / अनिल आर्य:

उत्तराखंड की उर्वशी बनी सुपर मॉडल
देहरादून। कल तक भले ही न सोचा जाता हो कि कस्बेनुमा नगर कोटद्वार की लड़की सौंदर्य के क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है लेकिन आज यह ख्वाब सच है। इस छोटे से नगर की उर्वशी रौतेला ने एशियन सुपर मॉडल इंडिया का खिताब हासिल कर नई ऊंचाइयां छुई हैं। अब वह एशियन सुपर मॉडल कान्टेस्ट में शामिल होने के लिए चाइना जाएगी। इससे पहले वह मुंबई में दो साल पहले मिस टीन का ताज पहन चुकी है।
अमर उजाला से विशेष बातचीत में उर्वशी ने बताया कि कोटद्वार में देवी रोड पर उसका बचपन बीता। उसकी मम्मी मीरा रौतेला मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट हैं और कथक डांसर भी। उसकी मम्मी ने ही उसे मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया। उसकेपिता मानव सिंह रौतेला का लैंसडाउन में बिजनेस है। कोटद्वार के डीएवी पब्लिक स्कूल से उसने इंटर किया। इस दौरान स्कूल में होने वाले डांस कंपीटिशन में वह लगातार हिस्सा लेती रही। कथक और भरतनाट्यम के साथ ही उर्वशी को बॉस्केटबॉल का शौक है। वह नेशनल लेबल पर खेल चुकी है।
उर्वशी पंद्रह साल की उम्र से मॉडलिंग करती है। स्कूलिंग पूरी होने के बाद वह अपनी मम्मी के साथ दिल्ली चली गई और वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया। दिल्ली के वसंत कुंज में आयोजित एशियन सुपर मॉडल इंडिया कांटेस्ट 2011 में उर्वशी विनर रही। फिनाले में 16 प्रतिभागी थे। इस शो में जब स्टेज पर नील रंग के जगमगाते परिधानों में उर्वशी रैंप पर उतरी तो उसने सभी का दिल जीत लिया। इससे पहले उसने मुंबई में मिस टीन का खिताब जीता था। सितंबर में चाइना में होने वाले मिस ब्यूटी कांटेस्ट में उर्वशी एशिया की सभी सुंदरियों को टक्कर देगी। इस कांटेस्ट में सिंगापुर, थाइलैंड, जापान, चाइना की सुंदरियां भाग लेंगी। amarujala

Devbhoomi,Uttarakhand:
60 करोड़ से अधिक की अघोषित आय पकड़ी

मुरादाबाद व बिजनौर के उद्योगपतियों के ठिकानों से आयकर विभाग को 60 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय के प्रमाण हाथ लगे हैं। करीब 36 घंटे तक चली कार्यवाही में आयकर टीम ने उद्योगपतियों के देहरादून, मसूरी समेत देशभर के प्रतिष्ठानों से लाखों का कैश, एक दर्जन बैंक लॉकर व बड़ी तादाद में बेनामी संपत्तियों के कागजात कब्जे में लिए हैं। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के संयुक्त निदेशक चितरंजन दास के नेतृत्व में अधिकारियों ने गुरुवार सुबह मुरादाबाद, बिजनौर के तीन उद्योगपतियों व उनके साथ काम करने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। टीम ने एक साथ उद्योगपतियों के देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, मुरादाबाद, बिजनौर, लखनऊ, गाजियाबाद व दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 100 से अधिक अधिकारियों की यह कार्यवाही शुक्रवार रात आठ बजे तक चली।
आयकर सूत्रों को मुताबिक उद्योगपतियों के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के मुताबिक उद्योगपतियों के पास 60 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय है। टीम को कई बेनामी संपत्तियों के रेकॉर्ड व बैंक लॉकरों के ऐसे कागजात मिले, जो कभी आयकर में दर्शाए ही नहीं गए। विभिन्न प्रतिष्ठानों से बरामद लाखों रुपए के कैश का हिसाब न मिलने पर विभाग ने उसे भी कब्जे में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक अघोषित आय के सुबूत मुरादाबाद के उद्योगपति प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों से मिले।



http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8260263.html

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version