Uttarakhand > Uttarakhand at a Glance - उत्तराखण्ड : एक नजर में

Etymology & Geography - उत्तराखंड,गढ़वाल तथा कुमाऊ की नामोत्पति,और भूगोल

<< < (3/11) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
०२-महाहिमालय (हिमाद्री)

इस प्रदेश का अधिकांस भाग वर्ष भर हिमान्छादित रहता है!अतःयह छेत्र हिमाद्री (वर्फ का घर)कहलाता है,१५से ३० किमी चौडा इस पेटी का औसत धरातल ४८०० से ६००० मी तक है!यहाँ नंदा देवी (७८१७मि)सर्वोच्च शिखर है,तथा कामेट बंदरपूंछ,केदारनाथ,गंगोत्री,चौमुखा,दूनागिरी,त्रिशूल,नंदाकोट,पंचाचूली,आदि हिमाच्छादित छेत्र है!जो ६०० मी से अधिक ऊँचे हैं!
यह प्रदेश प्रकिरित्क वनस्पति कि दिर्ष्टि से महत्वहीन है!इन परदेशों मैं फूलो कि घाटी स्तिथ है,कुछ जगहों पर छोटे-छोटे घास के मैदान हैं,जिन्हें बुग्याल,पन्यार तथा अल्पाइन पास्च्र्ष आदि नामों से जाना जाता है!
इस छेत्र मैं,मिलम केदारनाथ,गंगोत्री आदि विशाल हिमनद प्लिस्तोसीन युग मैं होने वाली हिमाच्छादन के स्पस्ट प्रमाण प्रस्तुत करते हैं!इसी छेत्र मैं गंगोत्री ओर यमनोत्री हिमनद क्रमश गंगा एवं यमुना नदियों के उदगम स्थान हैं,सम्पूरण प्रदेश अत्यंत पथरीला व कट्टा-फट्टा है!जो कई पंखाकार उपनदियों वाली मोड़दार श्रृंखलाओं द्वारा निर्मित है!यह प्रदेश अदिकतर ग्रिनाईट,नीस व शिस्टशैलों से आविरत है,जलवायु की दिर्ष्टि से यह छेत्र सबसे अधिक ठंडा है!
ग्रीष्मकालीन ग्रामों मैं भेड व बकरियों के आने से चहल पहल बढ़ जाती है,प्राय ३००० से ४५०० मी की ऊंचाई वाले छेत्रों के अल्पाइन चारागाह पशुचारण के प्रमुख केंद्र बन जाते है!
जहाँ भागीरथी व अलकनंदा घाटी से जाड,मार्छा व तोलचा तथा धौली,गौरी गंगा व काली गंगा नदी की घाटियों से भोटिया जनजाति के लोग अपने पशुओं को चराने आते है!ग्रेषम कालीन मानसून हवाएं पर्वतों को पार करके उत्तर की ओर नहीं जा सकती हैं!३००० मी की ऊंचाई वाले भागों मैं शितोषण कटिबंधीय सदाबहार नुकीली पत्ती वाले विर्छों,फार,सरों,चीड,आदि के वन मिलते हैं,उसके ऊपर ३९०० मी तक कुछ घासें ओर झाडियाँ मिलती हैं,आर्थिक दिर्ष्टि के आधार पर भी यह छेत्र पिछड़ा हुवा है!किर्षीकार्य केवल ग्रीष्मकाल के चार महीनों मैं ही केन्द्रित होते हैं!

sanjupahari:
waaah..bahut hi badiya information....dher saara thanks

Devbhoomi,Uttarakhand:
०३-मध्य हिमालय (हिमांचल)

यह छेत्र महाहिमालय के दछिन मैं है,जो ७० से १२० किमी के विस्तार के साथ औसतन ७५ किम चौडा है!इस छेत्र मैं अल्मोडा,गढ़वाल,टिहरी गढ़वाल तथा नैनीताल का उत्तरी भाग सम्मिलित है,इस छेत्र कि पर्वत श्रैनियाँ पूर्व से पश्चिम,मुख्य श्रेनी के सामान्तर फैली हुयी हैं!जो सामान्यतः १५०० मी से २०० मी कि ऊँची हैं इस छेत्र मैं वलित एवं काय्न्त्रित शैलियों से निमित श्रैनियाँ व गहरी घाटियाँ स्तिथ हैं!जहाँ पर ५०० से १२०० मी कि कि ऊंचाई पर अनेक नदी,घाटियाँ है,नैनीताल मैं २५ किमी लम्बी व ४ किमी चौडी पट्टी के अनेक ताल स्तिथ हैं,जिनमें मुख्य है-नैनीताल,नौकुचियाताल,खुर्पाताल,शुखाताल,सदियाताल एवं भीमताल!
शीत्रितु मैं यहाँ कड़ी सर्दी पड़ती है,पर्वतीय श्रृंखलाएं बहुदा हिमान्छादित रहती हैं!किन्तु नचले भागों कम सर्दी होती है,ग्रीस्म्कालीन मानसून द्वारा यहाँ पर भारी वर्षा होती है!वार्षिक वर्षा कि मात्रा१६०-२०० सेंटीमीटर के मध्य है,ग्रीष्मकालीन मौसम शीतल व सुहावना होता है,अथ ग्रीष्म ऋतू मैं मैदानी भागों से लोग नैसर्गिक शउन्द्रया का आनंद प्राप्त करने तथा स्वास्थ्य लाभ करने इस प्रदेश मैं आते हैं!इस छेत्र मैं शितोषण कटिबंधीय सदाबहार सघन वन मिलते हैं,सम्पूर्ण छेत्र के ४५-६०% भाग वनान्छादित है,यहाँ बाँज,खर्शो ,बुरांस,चीड,फ़र, देवदार,व सरो आदि विर्छों का बाहुल्य हैं!इनकी लकडी मुलायम होती है,कास्ट उद्योग व एनी कार्यों के लिए इनकी लकडी बहु उपयोगी होती है!
इस छेत्र कि मिटटी पथरीली व हलकी ओर कम उपजाऊ है,फिर भी २००० मी तक इ ऊंचाई पर उपजाऊ मिटटी वाली नदियों कि घाटियों मैं तथा पर्वतीय ढालो पर शिडिदार खेतों का निर्माण कर किर्शी की जाती है!इन छेत्रों मैं ढाल मिटटी की किस्म जल की प्राप्ति आदि अनुकूल दशाओं के आधार पर खरीप (ग्रीष्म) तथा रवि (शीत) की फसलें बोई जाती हैं!शिडिदार खेतों तथा घाटियों मैं उत्तम कोटि का धान उत्पन्न किया जाता है!

Devbhoomi,Uttarakhand:
०४-शिवालिक तथा दून

यह प्रदेश मध्य हिमालय के ध्छिं मैं है,इसको बारहा हिमालय के नाम से भी जाना जाता है!इस छेत्र का विस्तार १००० मी से २००० मी तक ऊंचाई वाले छेत्रों मैं,अल्मोडा,पोडी गढ़वाल व चम्पावत जनपदों के दछिनी भाग, मध्यवर्तीनैनीताल तथा देहरादून जिलों मैं है!शिवालिक श्रेणियों को हिमालय की पाद प्रदेश श्रैनियाँ भी कहते हैं!शिवालिक एवं मध्य श्रेणियों के बीच चौरस घाटियाँ पाईअन  जाती हैं!जिन्हें दून कहा जाता है,दून घाटियाँ प्राय २४ से ३२ किमी चौडी तथा ३५० से ७५० मी ऊँची हैं,जिनमें देहरादून अत्यंत महत्वपूर्ण है!
अन्य दून घाटियाँ हैं-पछुवा दून,पूर्वी दून,चंडी दून, कोटा दून,हर-की-दून, पातलिदून, चौखम्दून,कोटरीदून आदि मुख्य दून घटी ७५ किमी लम्बी तथा २५ किमी चौडी है!शिवालिक श्रेणियों का कर्म,नदियों द्वारा स्थान-स्थान पर बिछिन्न कर दिया गया है!हरिद्वार मैं गंगा नदी तथा विकाशनगर(देहरादून) के पश्चिम मैं यमुना नदी द्वारा शिवालिक श्रृंखला-कर्म का विच्छेदन स्पस्ट दिर्ष्टि गोचर ओता है!वहीँ से मैदानी भाग आरम्भ हो जाते हैं ,शिवालिक तथा दून छेत्र की जलवायु अपेछाकिर्त गर्म व आर्ध है, यहाँ ग्रीष्म कालीन तापमान २९.४० से ३२.८० सेंटीग्रेड तथा शीत ऋतू का तापमान ४.४० से ७.२० सेंटीग्रेड रहता है!
वार्षिक वर्षा की मात्र सामान्यतः २०० से २५० सेंटीमीटर रहती है इस प्रदेश के उत्तरी ढाल सघन वनों से ढके हैं,यहाँ के वन आर्थिक रूप से अत्यंत महत्वपूरण हैं !शीसम,शेमल,आंवला,बांस तथा शाल शगौन के विछ निचले भागों मैं चीड,देवदार,ओक व वर्च अधिक ऊंचाई वाले छेत्रों मैं पहडियों के ढालों पर मिलते हैं,वहां वनों पर आधारित कागज़ बनाने,लकडी स्लीपर तथा फर्नीचर निर्माण उद्योगों का विकास हुवा है!
खनिज पदार्थों की दिर्ष्टि से यह छेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण हैं!ध्रादूं के मंदराशु व बड़कोट छेत्रों मैं लाखों टन चुना पत्थर प्राप्त होता है,देहरादून इस छेत्र का सबसे बड़ा नगर है!उत्तरी रेलमार्ग पर्वतीय छेत्र मैं यहीं समाप्त होता है!

Devbhoomi,Uttarakhand:

०५-तराई भाभर (६००-१५००मि)

यह प्रदेश बहिर्हिमालय अथवा शिवालिक श्रेणियों एवं गंगा के समतल मैदान के मध्य तंग पट्टी के रूप मैं फेला हुआ है!धरातलीय धषाओं के आधार पर इस प्रदेश को दो भागों मैं विभाजित किया जा सकता है-०१ भाभर ०२- तराई,

भाभर- कक्रिली एवं पथरीली मिटी द्वारा निर्मित यह छेत्र पर्वतीय टलती मैं ३५ से ४० किमी चोडी तंग पट्टी के आकर मैं तराई के उत्तरी भाग मैं मिलता है!इस छेत्र कि चौडाई पश्चिमी भागमैं पूर्वी भाग कि अपेछा अधिक है!भाभर छेत्र मैं नदियाँ एवं स्रोतों का जल धरातल के ऊपर न बहाकर अदिर्स्य होकर निचे बहता रहता है,जलधाराएँ निचे ही बहती रहती हैं!और तराई प्रदेश के ऊपर आकर प्रकट होती हैं,राज्य का भाभर छेत्र नैनीताल तथा गढ़वाल जिलों मैं पाया जाता है,

तराई-समतल,नम एवं दलदली मैदान हैं,जो भाभर के समानांतर तंग पट्टी के रूप मैं विश्त्रित हैं जलधाराएँ तराई प्रदेश मैं आकर धरातलीय भाग मैं फेलती हैं!इस छेत्र मैं वर्षा भी अधिक होती है,तथा जल सम्पूरण छेत्र मैं फेलकर दलदल उत्त्पन्न कर देता है! मैदानी भागो से उत्तराखंड के पर्वतीय भाग मैं प्रवेश स्थान घटे या द्वार कहलाते है,कुछ घटे /द्वार इस प्रकार हैं,हरिद्वार,कोटद्वार,द्वारकोट.चौकीघटा ,चिल्किला,चोरगलिया (हल्द्वानी)बमोरी (काठगोदाम)ब्रहमदेव (टनकपुर)तिमली तथा मोह्न्द्पास (देहरादून)सभी घाटे/ द्वार शिवालिक, दूं, व तराई छेत्रों मैं स्तिथ हैं!

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version