Author Topic: Etymology & Geography - उत्तराखंड,गढ़वाल तथा कुमाऊ की नामोत्पति,और भूगोल  (Read 40402 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
जैसा पूर्व मैं उल्लेख किया गया है,कि हरिद्वार से मानसरोवर तक का भूभाग केदारखंड और मानस खंड उरानों के अनुसार केदारखंड और मानस खंड दो भागों मैं बांटा गया था!जिनकी सीमा पश्चिम मैं तमसा नदी से पूर्व मैं शारदा नदी तक मानी गयी है!
कालांतर मैं केदारखंड और मानसखंड के उत्तरवर्ती दो बड़े राज्यों गढ़वाल और कुमाऊं का उदय हुआ तो स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले और गुरखा नरेशों के शासनकाल तक अस्तित्वमान थे,लेकिन उत्तराखंड नाम निश्चित गढ़वाल और कुमाऊं से पूर्ववर्ती है,परन्तु केदारखंड और मानसखंड से उत्तरवर्ती है!केदारखंड और मानस खंड नाम केवल महाभारत तक प्रचलित थे!
तथापि इस काल मैं केदारखंड और मानसखंड का अधिपत्य एक ही नरेश विराट के आधीन आ गया !ग्यान्त्व्य है कि वैष्णवों के समय मैं भी यह छेत्र एक प्रशासनिक ब्य्वाश्थासे संचालित रहा!जिस कारण इस छेत्र को नारायणी या देवभूमि नाम से पुकारा जाता था!
मत्स्य राज,महाराजा विराट के शासन के पश्चात् केदारखंड व मानसखंड को संयुक्त रूप से एक ही नाम उत्तराखंड से जाना जाने लगा!"उत्तराखंड सब्दमर्यादा व सम्मान का प्रतीक है" जन्हाँ विराट ने शरणागतों (अग्यान्त्वास काल मैं पांडवों) को शरण दी!जहाँ शरणागतों ने मर्यादा का कठोर पालन किया,जहाँ धर्म हमेश अधर्म पर हावी रहा,जहाँ अथीती देवता समझा गया,जहन सत्पुरुषों के लिए सव्स्वा समर्पित किया गया,जहाँ महाबली ने नारी को शतधा और सम्मान के शिखर पर पंहुचा दिया,जिस छेत्र को महान चक्रवर्ती सम्राटों द्बारा शासित नहीं किया गया अल्कि स्वाय्यत रखा गया!
धार्मिक और संसकिरती पहचान का नाम है उत्तरखंड!उत्तराखंड शब्द का प्रचलन२० वीं सदी के प्रथम दसक मैं हुआ,केदारखंड पुराण के १९११ मैं प्रकाशित द्वितीय संस्करण मैं उत्तराखंड सब्द का उलेख निम्न वत मिलता है!"भूगर्व उत्तरखंड हिमाच्छादित भू भाग का तत्व पूर्ण विस्तृत खंड"१९२३ मैं शालिग्राम वैस्नव द्बारा रचित उत्तराखंड रहस्य ,१९४६ मैं गोविन्द प्रशाद नौटियाल कि वशुधरा पुस्तक मैं उलेखनीय तीर्थ ,१९५२ मैं बाल्किर्ष्ण भट्ट द्वारा रचित,कनक्वन्स काव्य तथा १९५३ मैं हरिराम धस्माना किरत ऋग्वैदिक माता मैं उत्तराखंड हिमालय का उलेख होने पर उत्तराखंड सब्द प्रचलन मैं आ गया!सन १९६० मैं डाक्टर शिवप्रशाद डबराल ने उत्तराखंड यात्रा दर्सन,तथा कई खंडों मैं उत्तराखंड का इतिहाश लिखकर इस सब्द को लोक प्रिय बना दिया गया!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गढ़वाल
गढ़वाल :अर्थात गढ़+वाल =गडों वाला छेत्र ,अर्थात वह छेत्र जिसमें कई गढ़ हों!गढ़ सब्द का अर्थ है पर्वतीय छेत्रों मैं पहाडियों पर कीले!उत्तराखंड के पर्वतीय छेत्रों मैं गढ़ सब्द पड़ी किलों का बोधक है!जो सुरछा की दिर्सटी से पह्दियों की चोटियों पर बनाये जाते हैं !पंडित हरिकिर्सं रतूडी के अनुसार ऐसा पर्वतीय छेत्र जिसमें कई गढ़ हों,उसे गढ़ देश गढ़वार या गढ़वालाकहा जाता है!
 धीरे धीरे गढ़वाला शब्द गढ़वाल कहलाने लगा,ये कीली पूर्वकाल के छोटे-छोटे ठ्गुरीराजाओं,सरदारों और थौक्दारों के थे तथा उन राजाओं को सरदारों के राज्य विभाग के नाम से भी बिख्यात हैं!
 गढ़वाल का पौराणिक नाम "केदारखंड" है!१६६७ के ताम्रपत्र मैं गढ़वाल संतान ले बालनाथ जोगी को संतान पते पतिशाहीदेव न्युले उलेख मिलता है!
केदारखंड का भौगोलिक छेत्र दछिन मैं गंगाद्वार (हरद्वार)से उत्तर मैं स्वेतांग पर्वत (हिमालय)श्रेणियों के अंत तक तथा पूर्व मैं बौधांचल (संभवत बघान पट्टी)से पश्चिम मैं तमशा (टौंस)तक मन जाता हैं!पौराणिक ग्रन्थ केदारखंड के इस स्लोक से यह स्पस्ट है!
 गंगाद्वार मर्यदम स्वेतांत वर वनिर्नी!
 तमसा तटत :पूर्व मार्ग्य ,बौधान्चाल्म शुवं!!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गढ़वाल छेत्र मैं जातियों के नाम के आगे अकारांत शब्दों मैं वाल जैसे सेमवाल,डंगवाल तथा इकारांत शब्दों मैं याल जैसे थपलियाल ,नौतिय्यल लगता है!वाल या वार शब्द की उत्पति वारि (जल)से भी संभव है!संसकिरत मैं रलयोमेंडअर्थात र और ल मैं कोई अंतर नहीं मन गया है! अतःयह भी संभव है कि गढ़वाल शब्द कि उत्पति गढ़वार से हुयी हो!पातीराम ने अपनी पुस्तक (गढ़वाल अन्सिएन्त एंड माडर्न )मैं उलेख किया है कि गढ़पाल से गढ़वाल नाम पड़ा है,क्योंकि गढ़वाल मैं संकल्प पूजा -पाठ मैं गढ़पाल शब्द का बार-बार प्रयोग हुआ है!

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए "देवभूमि" की जय हो.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कुमाऊं
उत्तराखंड के पूर्वी भाग कुमाऊं को कुमूँ अथवा कुर्माचल भी कहा जाता है,जिसे स्कन्दपुराण के अनुसार मानसखंड कहा गया है!
कुमूँ प्राचीन नाम है,इस नाम की उत्पति कूर्म (कछुवा)शब्द से हुयी है,मानसखंड पुराण के अनुसार कूर्मावतार स्थल ही कर्म शिला है जो जनपद चम्पावत मैं स्तिथ है!
दछिन पर्ण पत्राया:पुण्य कर्मचालो गिरी:!
कूर्म पाधालीकत शब्दों:यक्छ गन्धर्व सोवित!!
कुछ विद्वानों के अनुसार पश्चिमी एसिया के इस भू भाग मैं प्र्वाश करने वाली खस जाति ने अपने प्राचीन निवाश छेत्र कुमूँ के आधार पर इस छेत्र का नाम कुम्मु रख दिया जो कलांतर मैं कुमूँ  मैं परिवर्तन हो गया!
कूर्माचल का शाब्दिक अर्थ है कूर्म की भाँती आँचल वाला !निश्न्देह कुमाऊं प्रभाग की पर्वत श्रेणियों की सामान्य रचना कर्मपिर्स्थ(कछुवे की उन्न्तोतर पीठ) की भाँती शाधार्ण ढालों वाली है! महाहिमालय के इस भाग मैं पंचाचूली (६९०४मि) के अतिरिक्त कोई भी उलेखनीय पर्वत शिखर नहीं है!इसके अतिरिक्त मध्यकाल मैं कानदेव पर्वत के निकट कुर्म्शीला  मैं कूर्मावतार
होने का प्र्संघ भी मिलता है,जैसा उलेख किया गया है,कि मानसखंड कुरान मैं कूर्मावतार प्रकरण और देव-दानव युध्स्थल का भी विवरण मिला है!वस्तुत्वा मानसखंड के अनुसार विष्णु का कूर्मावतार चम्पावत जनपद मैं कूर्म पर्वत(कांडाकानदेव) पर हुआ था!जिससे कूर्माचल नाम प्रचलन मैं आ गया है!
सकती संगम तंत्र (८/१२/१३)के अनुसार भी कुमाऊं को कूर्म्प्रस्थ कहा गया  है!कुमाऊं से मानसरोवर जाने का सुगमतम मार्ग बताया जाता है!अतः इस छेत्र का दूसरा नाम मानसखंड है इस परिकल्पना कि देर्ष्टि से मानसखंड पुराण के इस पद से होती है,
धन्वातरी को दत्तात्रेय  ने काशी से कैलाश मानसरोवर जाने और वहाँ से लोटने का मार्ग बतलाया है!इस प्रकार सम्पूर्ण कुमाऊं मंडल को कूर्मपिरस्थ कूर्माचल ,कूर्म्प्रस्थ ,मानसखंड कुमाऊं तथा कुमाऊं नामों से संबोधित किया गया है!ये सभी नाम समान्र्थी तथा एक ही छेत्र के बोधक हैं!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड की संरचना और धरातल
 हिमालय की २५०० किलोमीटर लम्बी तथा २५०मीतर से ४००किलोमीतर चौडी ५ लाख वर्ग किलोमीटर की अर्धचन्द्राकार श्रेंख्ला भारत भूमि के १५%तथा जनसँख्या का ३.५ %भाग आत्म सात किये हुए हैं!संरच्नादिर्स्ती से देखें तो दछिन से उत्तर की ओर हिमालय समग्र रूप से सात पेटियों तथा तराई भाभर,दूं शिवालिक,लघु हिमालय, विरहत हिमालय तथा ट्रांस हिमालय मैं विभक्त है!भुगार्विय दिर्स्ति से अत्यंत कमजोर तथ संवेदनशील है!मध्य हिमालय उत्तरखंड है!

स्तिथि अवं विस्तार
उत्तराखंड,२८ डिग्री४३ से ३१दिग्रि ३७ अछंसों व ७७ डिग्री३४ से ८१डिग्री ०२ पूर्वी देशान्तरों के मध्य लगभग ५३,४८४ वर्ग की मी छेत्र मैं विस्तृत है!इसके अर्न्तगत गढ़वाल व कुमाऊं मंडल सम्मिलित है,गढ़वाल मंडल मैं सात जिले हैं,हरिद्वार,देहरादून,टिहरी गढ़वाल,पोडी गढ़वाल,उत्तरकाशी,ओर चमोली हैं!कुमाऊं मंडल मैं छ जिले हैं-नैनीताल,अल्मोडा,पिथौराग ढ़,बागेश्वर,चम्पावत,और उधमसिंह नगर हैं!
भू-आकृति दिसती से उत्तराखंड के पश्चिम मैं हिमांचल परदेश,पूर्व मैं नेपाल,उत्तर मैं चीन,तिबत्त अवं दछिन मैं गंगा-यमुना के मैदान सम्लित हैं!उत्तरखंड की पूर्वी अंतराष्टीय सीमा टौंस नदी एवं उतारी सीमा महाहिमालय मैं स्तिथ भारत-चीन अंतरास्ट्रीय सीमा रेखा द्वारा बनती है!

Risky Pathak

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,502
  • Karma: +51/-0
Bahot Badiya Jaankaari Hai Devbhoomi Jee..

+2 Karma..

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

उत्तराखंड की भूगार्वीय रचना

उत्तराखंड के उत्तरी भाग मैं हिमालय विशाल मोडदार श्रेंख्लायें हैं!जिनका निर्माण तिर्तीय कल्प या टरशिय्री मैं उत्तरी म्हाद्वीप खंड,अन्गारालैंडएवं धछिनी महाद्वीपीय खंड गौंडवाना लैंड के मध्य स्थित टेथिश सागर मैं लाखों वर्षों से पूरा एवं मध्य कल्पों मैं एकत्र होने वाले पदार्थ के फलस्वरूप हुवा!मध्य कल्प के उत्तरार्ध मैं भूगार्विक हलचलों के कारण संचित मलवा धीरे-धीरे ऊपर उधने लगा!भूसंचित मैं संचित लगभग २०,००० फीट मोटी तलछट को उत्तर की ओर आने वाली शक्ति से प्रभावित किया! किन्तु दछिन मुखी शक्ति,टेथिश अव्शाद को गौंडवानालैंड की ओर अगर्सर करने मैं असमर्थ रही,क्योंकि गौंडवाना  भू-भाग स्थिर एवं कठोर भूखंड था!
उत्तर की ओर से अव्शाद पर निरंतर दबाव पड़ने के कारण उसमें मोड़ पद गए!अव्शाद का उठान तीन अवस्थाओं मैं हुआ,इयोसीन युग के अंतिम चरण मैं टेथिश सागर के ताल से ऊपर उठाने से मुख्य हिमालय का भाग ऊपर उठा!जिसके अर्न्तगत प्राचीन परतदार व रवेदार शैलें मिलती हैं!जिनमें ग्रेनाईट व शैले प्रमुख हैं!किन्तु इनमें जीवंस नहीं मिलते हैं इन शैलों पर ताप एवं दबाव पड़ने के कारण पर्याप्त रूपांतरण  हुवा है!कालांतर मैं मायोसीन युग मैं मुख्य हिमालय के दछिन मैं जीवंस वाली परतदार चट्टानें मिलती हैं,जिन पर लहरों के चिह्न स्पस्ट रूप से अंकित है!श्रेणियों  के निर्माण की तिर्तीय एवं अंतिम प्रकिर्या प्लायोसीन युग के अंतिम तथा प्लिस्तौन युग के प्रथम चरण मैं हेई !प्रव्तीय छेत्र के दछिन मैं जहाँ पहाडियां समाप्त होती हैं,एवं मैदान प्रारम्भ होते है,उस तलहटी वाले भूभाग मैं भाभर की तंग पट्टी मिलती है! मुख्य तः भाभर की पट्टी नैनीताल जिले मैं हैं!भाभर छेत्र मैं धरातलीय नदियाँ एवं नाले अदिर्स्य हो जाते हैं,तथा जलधाराएँ धरातल के नीचे प्रभावित होती हैं,क्योंकि कंकड़ एवं पत्थरों के नीचे जल आसानी से लुप्त हो जाता है!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

प्रकिर्तिक प्रदेश

भूरचना धरातलीय ऊंचाई एवं वर्षा की मात्रा मैं भिभिनता होने के कारण राज्य को पांच प्रकिर्तिक प्रदेशों मैं विभाजित किया गया है!हिमालयी भूगोल की वर्तमान विचार धरा के अनुसार हिमालय के पार के उत्तराखंड की ओर उन्मुख पनढाल भी प्राकिर्तिक प्रदेशों मैं समिलित है!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
०१-ट्रांस हिमालय छेत्र (६०००मि से ऊपर)

ट्रांस का अर्थ है दूसरी ओर बिर्टिस सर्वेछाकों ने हिमालय की रचना के गहन अध्ययन से ग्यांत किया किकहीं न कहीं उत्तरी सीमा पर पनढाल बनाती ऊँची शैल्मालाओं के उस पार भी उत्तराखंड कि प्राकिर्तिक सीमाए उत्तर तक पहोंची हुयीहैं !यह पनढल हिमाचल प्रदेश के बुशहर तहशील मैं,कुमाऊं के ऊंटाधुरा मैं तथा गढ़वाल के पैनखंडा मैं हिमालय के पार,उत्तराखंड व तिब्बत को पिर्थक करने वाली जैन्सकर पर्वत श्रेणी के अंतर्गत है,जिसकी चौडाई २०-३५ किमी है!

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22