Uttarakhand > Uttarakhand at a Glance - उत्तराखण्ड : एक नजर में

Important Days Related To Uttarakhand - उत्तराखण्ड से संबंधित महत्वपूर्ण दिवस

(1/6) > >>

पंकज सिंह महर:
साथियो,
       इस विषय के अन्तर्गत हम उत्तराखण्ड से संबंधित मह्त्वपूर्ण दिवसों से फोरम को अवगत करायेंगे। उत्तराखण्ड के इतिहास की प्रमुख तिथियों को यहां पर उल्लिखित करने का सभी से विनम्र अनुरोध है।

पंकज सिंह महर:
आज पेशावर कांड की वर्षगांठ है और यह दिन हमारे लिये इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इस घटना के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़्वाली उत्तराखण्ड से वीर सपूत थे।
       पेशावर कांड के सैनिकों के लिय यह दिवस अविस्मरणीय है। 23 अप्रैल पेशावर कांड दिवस उनके सम्मान और श्रृद्धांजलि का दिवस है। पेशावर कांड देश की आजादी के लिये एक निर्णायक लड़ाई थी जिसने भविष्य के लिये एक क्रांतिकारी आधारशिला रखी। अंग्रेज सत्ता से बगावत करने के कारण श्री गढ़वाली को लंबे समय तक जेल की हवा खानी पड़ी, लेकिन यह सजा भी उनकी देशभक्ति को डिगा नहीं पायी । आजादी की लड़ाई में सक्रिय नेतृत्व देने के कारण उन्हें 1942 में पुन: गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
      पेशावर क्रांति के बाद वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली देश के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पंक्ति में शामिल हो गये और देश के महान नेताओं ने उनका मार्गदर्शन हासिल किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें गढ़वाली नाम देकर सम्मानित किया था ।

हलिया:
महर जी बहुत अच्छा टोपिक शुरू किया है। धन्यबाद। बीर चन्द्र सिंह गढ्वाली के बारे में जानकारी देने के लिय भी धन्यबाद।

हेम पन्त:
यह टापिक काफी ज्ञानपरक बनेगा...

सबसे महत्वपूर्ण तिथि 9 नवम्बर है... इस दिन उत्तराखण्ड का स्थापना दिवस है. सन् 2000 में इसी दिन उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुयी. भारत के 27वें राज्य के रूप में.

पंकज सिंह महर:

--- Quote from: H. Pant on April 23, 2008, 04:29:41 PM ---यह टापिक काफी ज्ञानपरक बनेगा...

सबसे महत्वपूर्ण तिथि 9 नवम्बर है... इस दिन उत्तराखण्ड का स्थापना दिवस है. सन् 2000 में इसी दिन उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुयी. भारत के 27वें राज्य के रूप में.

--- End quote ---
  हेम दा, इसके अतिरिक्त भी कई तिथियां ऎसी हैं, जिनका उत्तराखण्ड से इतिहास से गहरा संबंध रहा है, जैसे खुमाड़ (सल्ट) क्रान्ति का दिन हो या श्रीदेव सुमन का जन्मदिन हो या कुली बेगार आन्दोलन का दिन हो या उत्तराखण्ड की किसी विभूति का जन्मदिन हो, हम इस विषय के अन्तर्गत इन सभी दिनों को याद करेंगे और इस वेबसाइट के माध्यम से यह दिन और इनका महत्व आने वाली पीढ़ी के लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version