Uttarakhand > Uttarakhand at a Glance - उत्तराखण्ड : एक नजर में

Uday Shankar Music & Dance Academy Almora- उदय शंकर नृत्य अकेडमी

<< < (4/4)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Uday Shankar in Almora

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


Dance Class in Almora

 

Kiran Rawat:
यह तो एक छुपा हुवा हीरे की सामान है. बहुत अची information  है

cheers
किरण

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उदय शंकर राष्ट्रीय नाट्य अकादमी का सपना अभी अधूरा

अल्मोड़ा। नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की स्मृति में अल्मोड़ा में राष्ट्रीय संगीत नाट्य अकादमी स्थापित करने का निर्णय उदय शंकर की पत्नी अमला शंकर के आग्रह पर 2002 में तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री जगमोहन ने लिया था और उन्हीं के प्रयासों से तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इस भवन का शिलान्यास करने यहां आए, लेकिन करीब आठ साल बीतने को हैं अब तक अकादमी के भवन का काम ही पूरा नहीं हो सका है। अंतिम चरण का काम पूरा करने के लिए 1.60 करोड़ रुपए की जरूरत है, लेकिन शासन से यह धनराशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे काम रुका पड़ा है। इन स्थितियों में कहा नहीं जा सकता कि यह संस्थान कब तक शुरू होगा।
अल्मोड़ा विश्वविख्यात नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की कर्म भूमि रही है। उन्होंने अल्मोड़ा में 1938 में द उदय शंकर कल्चर सेंटर की स्थापना की और 1938 से 1943 तक इस सेंटर को यहां चलाया। बाद में भी उनका अल्मोड़ा आना जाना लगा रहा, लेकिन अल्मोड़ा में स्थायी कल्चर सेंटर बनाने का उनका सपना अधूरा रह गया। उदय शंकर के इस सपने को पूरा करने के लिए बाद में उनकी पत्नी अमला शंकर ने प्रयास किए। उन्हीं के आग्रह पर 2002 में तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री जगमोहन ने अल्मोड़ा में राष्ट्रीय संगीत नाट्य अकादमी के निर्माण को मंजूरी दी।
अकादमी के भवन की आधारशिला अक्तूबर 2002 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने रखी। राष्ट्रपति द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद इस भवन के निर्माण में शुरू से ही दिक्कतें हुईं। तब भवन निर्माण की समय सीमा अक्तूबर 2005 रखी गई थी लेकिन समय से धनराशि नहीं मिलने के कारण बीच में करीब एक साल तक निर्माण कार्य ठप पड़ा रहा। बाद में धनराशि मिलने के बाद दोबारा काम शुरू हो सका। करीब आठ करोड़ खर्च होने के बाद अंतिम चरण के कार्य के लिए पैसा कम पड़ गया है और पिछले छह माह से काम रुका पड़ा है।
अंतिम चरण में विद्युत और यांत्रिक कार्यों आदि के लिए निर्माण एजेंसी सीपीडब्लूडी ने करीब 1.60 करोड़ रुपए की और जरूरत बताई है। फिलहाल संस्कृति विभाग के पास इतनी धनराशि उपलब्ध नहीं है। प्रदेश सरकार इस धनराशि के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार से उम्मीदें लगाए हुए है। प्रदेश की संस्कृति निदेशक वीना भट्ट ने बताया कि काम पूरा करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि पहले चरण में प्रदर्शनी कक्ष को जुलाई तक शुरू कर दिया जाएगा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उदय शंकर राष्ट्रीय अकादमी का भवन नए विश्वविद्यालय को सौंपने की तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो, अल्मोड़ा।Updated @ 10:59 PM IST
Building of the National Academy of Uday Shankar handing new university preparation
नृत्य सम्राट पंडित उदय शंकर ने कभी अल्मोड़ा में संगीत और अभिनय के प्रशिक्षण के लिए एक कल्चरर सेंटर बनाने का सपना देखा था। 2002 में� पंडित उदयशंकर की पत्नी अमला शंकर के आग्रह पर तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री जगमोहन ने तब के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों इस संस्थान की बुनियाद रखवाई।

करीब डेढ़ माह पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों इसका लोकार्पण भी हो चुका है, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने करोड़ों की लागत से बने इस भवन को अल्मोड़ा में खुलने जा रहे नए विश्वविद्यालय को सौंपने का फैसला कर लिया है। जिससे यह लगता है कि पंडित उदयशंकर का अल्मोड़ा में कल्चरर सेंटर स्थापित करने का सपना अधूरा रह जाएगा।��

अल्मोड़ा विश्वविख्यात नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की कर्म भूमि रही है। उन्होंने अल्मोड़ा में 1938 में द उदय शंकर कल्चर सेंटर की स्थापना की और 1938 से 1943 तक इस सेंटर को यहां चलाया। बाद में भी उनका अल्मोड़ा आना-जाना लगा रहा लेकिन अल्मोड़ा में स्थायी कल्चरर सेंटर बनाने का उनका सपना अधूरा रह गया।

उदय शंकर के इस सपने को पूरा करने के लिए बाद में उनकी पत्नी अमला शंकर ने प्रयास किए। उन्हीं के आग्रह पर 2002 में तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री जगमोहन ने अल्मोड़ा में राष्ट्रीय संगीत नाट्य अकादमी के निर्माण को मंजूरी दी। अकादमी के भवन की आधारशिला अक्तूबर 2002 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने रखी।

राष्ट्रपति द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद इस भवन के निर्माण में शुरू से ही दिक्कतें हुईं। काफी मुश्किलों के बाद अब करीब 10 करोड़ की लागत से भवन का काम तो पूरा हो चुका है। प्रदेश सरकार ने बीते 11 नवंबर को गुरुड़ाबांज में आयोजित राज्योत्सव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों इसका लोकार्पण भी करवा दिया गया, लेकिन आज तक यहां नाट्य अकादमी खोलने की दिशा में कुछ काम शुरू नहीं हुआ है।

पूर्व में यह तय हुआ था कि प्रदेश संस्कृति विभाग के माध्यम से यहां संगीत और नाट्य अकादमी की गतिविधियां शुरू की जाएंगी, लेकिन अब पता चला है कि प्रदेश सरकार ने संगीत और नाट्य अकादमी खोलने के बजाय इस भवन को अल्मोड़ा में प्रस्तावित नए विश्वविद्यालय को सौंपने का फैसला कर लिया है। संगीत नाट्य अकादमी खोले जाने के बारे संस्कृति विभाग के अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।

संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर अकादमी के नवनिर्मित भवन में अल्मोड़ा में खुलने जा रहे नए विश्वविद्यालय के अंतर्गत एनिमेशन कोर्स शुरू किए जाने की बात तय हुई है।

http://www.amarujala.com/news/city/almora/almora-hindi-news/building-of-the-national-academy-of-uday-shankar-handing-new-university-preparation-hindi-news/

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version