Uttarakhand > Uttarakhand at a Glance - उत्तराखण्ड : एक नजर में

Various Mines In Uttarakhand - उत्तराखंड में खनिज

<< < (5/5)

Devbhoomi,Uttarakhand:
साढ़े सात लाख घनमीटर उपखनिज निकासी
=======================

हल्द्वानी: महीने भर की जद्दोजहद में गौला नदी से साढ़े सात लाख घनमीटर की निकासी हो गई है। इससे करीब साढ़े साढ़े नौ लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। आठ फरवरी तक दो माह में साढ़े 25 लाख घनमीटर निकासी शेष बची है।

गौला नदी में दस नवंबर से खनन निकासी शुरू हो गई थी। हालांकि कुछ गेटों पर निकासी ढर्रे पर आने में सप्ताह भर का समय लग गया था। इसके बावजूद वन निगम ने लक्ष्य पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। हल्द्वानी क्षेत्र के पांचों गेटों से अब तक करीब चार लाख घन मीटर उपखनिज निकासी हुई है, जबकि लालकुआं क्षेत्र से करीब साढ़े तीन लाख घन मीटर उपखनिज निकाला गया। जिनमें आंवला चौकी गेट से 62 हजार, गौरा पड़ाव से दस हजार, इंदिरानगर से 61 हजार, राजपुरा से 17 हजार, शीशमहल से 22 हजार, मोटाहल्दू से 66 हजार, बेरी पड़ाव से 70 हजार, लालकुआं से 35 हजार, देवरामपुर से 37 हजार का लक्ष्य पूरा हो गया। इन गेटों से करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया। डीएलएम विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आठ फरवरी तक 33 लाख घनमीटर की निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसके बाद आवश्यकतानुसार व केंद्रीय टीम की संस्तुति के आधार पर लक्ष्य बढ़ाया जाएगा

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version