Uttarakhand > Uttarakhand History & Movements - उत्तराखण्ड का इतिहास एवं जन आन्दोलन

People Scarified life for Saving Forest - जंगल बचाने में इन्होने गवाए प्राण

<< < (3/3)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
जंगल में आग बुझाने गई बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलसी
उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के डुंगरी गावं में जंगलों में लगी आग के चलते एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुरी तरह आग में झुलस गई, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाया गया है.
बताया जा रहा है कि गांव के पास के जंगलों में आग लग गई थी और इस बुजुर्ग महिला का मकान जंगल के बेहद निकट था और आग को घर की ओर बढ़ता देख महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया.
इस दौरान अचानक आग महिला के कपड़ों में लग गई और महिला बुरी तरह से झुलस गई. इस घटना के बाद इस बुजुर्ग महिला के परिजन इसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाए, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया.
इस वनाग्नि की घटना में ये बुजुर्ग महिला 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है और जिला अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के चलते महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Salute this Brave Cop -

उत्तराखंड: आग बुझाने के दौरान सिपाही की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग बुझाने के दौरान चमोली में एक सिपाही की मौत हो गई है। सिपाही आग बुझाने के दौरान पहाड़ी से छिटके पत्थर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे जिला मुख्यालय गोपेश्वर ले जाया गया जहां  इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उत्तराखंड के जंगलों में पर काबू पाने के लिए सेना, एनडीआरएफ के साथ उत्तराखंड के जवान भी लगे हैं। थाना चमोली से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नंदप्रयाग (चमोली) में तैनात पुलिस जवान पंकज चौहान (26) खैनुरी में आयोजित जांती मेले में अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी में गया हुआ था।

सायं पांच बजे मेले से लौटने के बाद सूचना मिलने पर पंकज भी चमोली कस्बे के समीप जंगल में लगी आग बुझाने के लिए गया। (amar ujala)

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version